My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8445)

bindujain 18-06-2013 06:59 AM

भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...33_UTTAR-5.jpg
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों में अचानक आई बाढ़ से व्यापक तबाही के बीच 30 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 घायल हो गए वहीं 160 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि राज्य में भारी बारिश जारी रहने से सात लोग लापता हैं वहीं एक हेलीकॉप्टर और चार वाहन पानी में बह गए. उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुई है जबकि चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. देहरादून में तीन और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति के मरने की खबर है. रूद्रप्रयाग जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई है और कई मकान, मंदिर, होटल, रेस्ट हाउस और वाणिज्यिक एवं रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गए. रूद्रप्रयाग में 73 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ़ में 60, उत्तरकाशी में 19, देहरादून में 10 और टिहरी एवं बागेर में एक एक मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है

bindujain 18-06-2013 06:59 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...4_UTTAR-10.jpg
यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सड़क मार्ग और पैदल मार्ग करीब एक दर्जन स्थानों पर पत्थर और मलबा गिरने से जाम है. इसके साथ ही जून माह में हुई बारिश का पिछले 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ मानी जाने वाली चारधाम यात्रा पर ब्रेक लग गया है

bindujain 18-06-2013 06:59 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...35_UTTAR-9.jpg
88 साल पहले जून 1925 में देहरादून में 24 घंटे में 188 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इस बार पिछले 24 घंटे के दौरान 220 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम तक 146 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई

bindujain 18-06-2013 07:00 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...28_UTTAR-2.jpg
वक्तव्य में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन से अनुरोध की प्रतीक्षा किए बिना टुकड़ियां तैयार रखी गई हैं. एक टुकड़ी में 50 सैन्यकर्मी होते हैं

bindujain 18-06-2013 07:01 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...29_UTTAR-3.jpg
सेना ने प्राथमिक सूचना हासिल करने के लिए दुर्गम क्षेत्रों में एक दर्जन टोही पार्टियां शुरू की हैं. जहां, पांच टुकड़ियां पहले से ही तैनात रखी गई हैं, वहीं 10 और टुकड़ियों को तैयार रखा गया है ताकि संक्षिप्त नोटिस पर उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा स

bindujain 18-06-2013 07:02 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...31_UTTAR-4.jpg
सैन्य सहायता केंद्र विगत 24 घंटे में हरसिल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, गोविंदघाट, हनुमान चेट्टी और धारचुला में स्थापित किए गए हैं ताकि फंसे हुए श्रद्धालुओं को सूचना, चिकित्सीय सहायता, भोजन और पानी प्रदान किया जा सके. अब तक सेना सैकड़ों श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से निकालकर जोशी मठ ले गई है

bindujain 18-06-2013 07:02 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...34_UTTAR-6.jpg
इसके अलावा, फंसे हुए श्रद्धालुओं को मेडिकल इमरजेंसी हेल्पलाइन के जरिए वर्चुअल नेटवर्क के माध्यम से टेलीफोन पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श दे रहे हैं

bindujain 18-06-2013 07:03 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...27_UTTAR-8.jpg
उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की सहायता के लिए प्रयास के तहत सेना ने राज्य के तीन प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सहायता चौकियां स्थापित की हैं, ताकि जीवन रक्षक सहायता प्रदान की जा सके. तत्काल जीवन रक्षक चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, गोविंदघाट और धारचुला में आठ त्वरित प्रतिक्रिया चिकित्सा दलों ने चिकित्सीय सहायता चौकी स्थापित की है

bindujain 18-06-2013 07:03 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...28_UTTAR-1.jpg
बहुगुणा ने कहा कि सेना, बीएसएफ और आईटीबीपी की मदद से युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन खराब मौसम के कारण बाधाएं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए चारधाम और मानसरोवर तीर्थयात्राएं स्थगित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि मौसम के सुधरते ही यात्राएं शुरू हो जाएंगी

bindujain 18-06-2013 07:04 AM

Re: भारी बारिश से तबाह हुआ उत्तराखंड
 
http://www.samaylive.com/pics/articl...36_UTTAR-7.jpg
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों की मौत पर दुख जताया


All times are GMT +5. The time now is 03:05 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.