My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   रिकॉर्ड बुक (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11480)

dipu 26-12-2013 05:14 PM

रिकॉर्ड बुक
 
किंग्समीड के मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय मौजूद हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। फर्स्ट क्लास मैचों में यह उनका लगातार पांचवां 50प्लस रनों का स्कोर है। इससे पहले जोहानिसबर्ग में उन्होंने 153 रन की पारी खेली थी। उन्होंने तमिल नाडु के खिलाफ 28 नवंबर को 269 रन, 21 नवंबर को बंगाल के विरुद्ध 102 रन, और 14 नवंबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 14 नवंबर को 113 रन बनाए।

quick stat: टेस्ट बैटिंग एवरेज के मामले में चेतेश्वर पुजारा सिर्फ सर डॉन ब्रेडमैन से पीछे हैं। अबतक उन्होंने 69 प्लस के औसत से टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं (क्वालिफिकेशन - मिनिमम 1000 रन)।

विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने 34वें ओवर में जैक कैलिस की गेंद पर चौका जड़कर 50 का आंकड़ा पार किया। विदेशी पिचों पर खेलते हुए यह उनकी दूसरी हाफ सेंचुरी है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 प्लस रनों की साझेदारी हो चुकी है। नवंबर 2001 के बाद से साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दूसरे विकेट के लिए की गई यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 16 नवंबर 2001 को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में राहुल द्रविड़ और दीप दासगुप्ता ने 171 रन जोड़े थे।

रोचक फैक्ट - जनवरी 2012 के बाद यह पहला मौका है जब घर से बाहर किसी भारतीय ओपनर ने हाफ सेंचुरी लगाई है। मुरली से पहले वीरेंद्र सहवाग ने 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 62 रन की पारी खेली थी।

पुजारा का रिकॉर्ड

पुजारा ने मुरली विजय के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया है। कैलिस के ओवर में चौका लगाकर मुरली ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। उन्होंने रॉबिन पीटरसन की गेंद पर सिंगल लेकर टेस्ट करियर के 1500 रन पूरे किए। इंडिया के लिए 25 या उससे कम की उम्र में 1500 रन बनाने के मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया। गांगुली ने इस उम्र में 20 मैच खेलने के बाद 1483 रन बनाए थे। 25 की उम्र में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है जिन्होंने 5177 रन बनाए थे। हालांकि, करियर के पहले 17 टेस्ट मैचों में वे कुल 652 रन बना पाए थे।

dipu 26-12-2013 05:16 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...21/5741_33.jpg

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे पहले टेस्ट का चौथा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। तीसरे दिन बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही टीम इंडिया की पारी चौथे दिन के पहले सेशन में ही पटरी से उतर गई।

उसके बाद जब साउथ अफ्रीका जब 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 108 रन बना मजबूत स्थिति में थी तो टीम इंडिया ने दो विकेट झटक मुकाबले पर पकड़ बनी ली।

गेंद और बल्ले की इस रोचक जंग के दौरान टेस्ट इतिहास में पहली बार एक रोचक संयोग भी दिखाई दिया। दरअसल तीसरे दिन जहां साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने गेंद थामी थी वहीं चौथे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया।

यह टेस्ट इतिहास का पहला मौका था जब दोनों ही टीमों के विकेटकीपर गेंदबाजी करते नजर आए।

rajnish manga 27-12-2013 12:59 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 


:bravo:

अच्छी रिपोर्टिंग के लिये धन्यवाद, दीपू जी.

dipu 27-12-2013 03:47 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 437270)

:bravo:

अच्छी रिपोर्टिंग के लिये धन्यवाद, दीपू जी.

:hello::hello::hello:

dipu 29-12-2013 07:43 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../28/2739_1.jpg

अबु धाबी में हुई वनडे सीरीज को जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आखिरी वनडे में हाफ सेंचुरी लगाकर उन्होंने इस कारनामे को अंजाम दिया।

मिस्बाह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।

मिस्बाह ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 51 रन की पारी खेलकर यह कारनामा किया। उन्होंने 74 गेंदों में 2 चौके व 1 छक्का जड़ते हुए 51 रन बनाए।
कैलेंडर ईयर के किंग

मिस्बाह उल हक ने साल 2013 में टेस्ट और वनडे मिलाकर 20 हाफ सेंचुरी लगाईं। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर द्वारा 2007 में बनाए 19 हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया।

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

मिस्बाह उल हक - 20 (2013)
सचिन तेंडुलकर - 19 (2007)
कुमार संगकारा - 18 (2009)
माइक हसी - 18 (2009)
शेन वाटसन - 18 (2010)

dipu 29-12-2013 07:06 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...29/1146_1a.jpg

कैलिस साउथ अफ्रीका के लिए विदाई टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अपने संन्यास को यादगार बनाने का कारनामा सिर्फ तीन प्रोटीज धुरंधर ही कर पाए।

आखिरी बार 1970 में साउथ अफ्रीका के दो धुरंधरों ने करियर के लास्ट टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी। 5 मार्च 1970 को पोर्ट एलिजाबेथ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ली इरविन और बैरी रिचर्ड्स ने करियर के आखिरी मैच में शतक लगाए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में क्रमशः 102 और 126 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी मैच में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले चार धुरंधर ये रहे-

पीटर वान डेर बिल - 125 रन (पहली पारी) - 3 मार्च 1939 - बनाम इंग्लैंड (डरबन)

ली इरविन - 102 रन (दूसरी पारी) - 5 मार्च 1970 - बनाम ऑस्ट्रेलिया (पोर्ट एलिजाबेथ)

बैरी रिचर्ड्स - 126 रन (दूसरी पारी) - 5 मार्च 1970 - बनाम ऑस्ट्रेलिया (पोर्ट एलिजाबेथ)

जैक कैलिस - 115 रन (पहली पारी) - 26 दिसंबर 2013 - बनाम इंडिया (डरबन)

dipu 30-12-2013 03:17 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
विदेशी पिचों पर सर्वाधिक टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर ये रहे-

एडम गिलक्रिस्ट (2001-2006) - 10 शतक (हाई स्कोर - 204*)

एंडी फ्लावर (1993-2001) - 6 शतक (हाई स्कोर - 232*)

लेस एम्स (1930-1939) - 5 शतक (हाई स्कोर - 149)

मैट प्रायर (2009-2013) - 3 शतक (हाई स्कोर - 131*)

दिनेश रामदीन (2012-2013) - 3 शतक (हाई स्कोर - 126*)

dipu 23-01-2014 02:31 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
सबसे तेज बल्लेबाज

विराट कोहली ने अपना बेहतरीन फॉर्म बरकरार रखते हुए 123 रन की पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।

यह विराट के वनडे करियर की महज 119वीं पारी थी। इतनी कम पारियों में 18 शतक लगाने वाले वे वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली द्वारा बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सबसे कम पारियों में 18 शतक लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

विराट कोहली - 119 पारियां
सौरव गांगुली - 174 पारियां
क्रिस गेल - 184 पारियां

dipu 23-01-2014 02:33 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
मार्क वॉ की बराबरी

वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली वर्ल्ड रैंकिंग में संयुक्त रूप से 9वें पायदान पर आ गए हैं। विराट ने महज एक शतक के साथ डेसमंड हेयन्स, तिलकरत्ने दिलशान और जैक कैलिस को पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ की बराबरी कर ली।

हेयन्स, कैलिस और दिलशान ने अपने करियर में 17-17 वनडे शतक लगाए थे। वहीं मार्क वॉ के खाते में भी 18 शतक दर्ज रहे। कोहली औसत के मामले में मार्क वॉ को पीछे कर गए।

कोहली - 18 शतक - 52.24 औसत - 119 पारियां

मार्क वॉ - 18 शतक - 39.35 औसत - 236 पारियां

विराट से ज्यादा शतक लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 49
रिकी पोंटिंग - 30
सनथ जयसूर्या - 28
सौरव गांगुली - 22
हर्शेल गिब्स - 21
क्रिस गेल - 21
सईद अनवर - 20
ब्रायन लारा - 19

dipu 23-01-2014 02:34 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
गेल का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 2

विराट ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। वनडे की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब वे वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा सेंचुरी सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन के खाते में हैं।

दूसरी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 17
विराट कोहली - 12
क्रिस गेल - 11
सनथ जयसूर्या - 10
सईद अनवर - 10

जीत दिलाने के मामले में भी विराट महज सचिन से पीछे हैं। नेपियर में पहली बार वे दूसरी पारी में शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाने से चूक गए।

दूसरी पारी में जीत दिलाते हुए सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 14
विराट कोहली - 11
सनथ जयसूर्या - 9
सईद अनवर - 9

dipu 23-01-2014 02:37 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 33
रिकी पोंटिंग - 25
सनथ जयसूर्या - 24
सौरव गांगुली - 18
विराट कोहली - 16

rajnish manga 24-01-2014 12:23 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
कोहली के शतक तथा रिकॉर्ड बनाने के क्षेत्र में इनकी अन्य खिलाड़ियों से तुलनात्मक स्थिति पर प्रकाश डालने के लिये दीपू जी का धन्यवाद.




dipu 24-01-2014 05:46 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 452727)
कोहली के शतक तथा रिकॉर्ड बनाने के क्षेत्र में इनकी अन्य खिलाड़ियों से तुलनात्मक स्थिति पर प्रकाश डालने के लिये दीपू जी का धन्यवाद.



:hello::hello::hello:

dipu 25-01-2014 06:49 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
72 वनडे मैचों के बाद सर्वाधिक रन लुटाने वाले टॉप पांच गेंदबाज ये रहे-

अजित आगरकर - 3314 रन

टिम ब्रेसनन - 3235 रन

इशांत शर्मा - 3207 रन

आर अश्विन - 3197 रन

स्टुअर्ट ब्रॉड - 3162

नवेद उल हसन - 3096

Dr.Shree Vijay 26-01-2014 05:56 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 

मस्त जानकारी भरी रिकार्ड बुक.........


dipu 26-01-2014 06:18 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 454013)

मस्त जानकारी भरी रिकार्ड बुक.........


:hug::hug:

dipu 05-02-2014 04:11 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
चटगांव. श्रीलंकाई धुरंधर कुमार संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। इस पारी के साथ ही उन्होंने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक साथ अपना नाम दर्ज करवा लिया।

चटगांव में हुए टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने करियर की पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाई। संगकारा ने वीरेंद्र सहवाग से भी ज्यादा तूफानी अंदाज में अपना तिहरा शतक पूरा किया। उन्होंने शाकिब अल हसन के ओवर में लगातार एक चौका और दो छक्के लगाकर 300 का आंकड़ा पार किया। उनके तूफान को 157वें ओवर में नासिर हुसैन ने रोका। हुसैन ने उन्हें लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर सोहाग गाजी के हाथों कैच करवाकर चलता किया।

संगकारा ने अपनी 319 रन की पारी में 482 गेंदों का सामना करते हुए 32 चौके व 8 छक्के जड़े। उनकी इसी शानदारा पारी के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी पारी के दौरान वे टेस्ट मैचों के 9वें 11 हजारी भी बने।

पहला मैच पारी में 248 रन से जीतने वाली मेहमान श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। संगकारा की शानदार डबल सेंचुरी के दम पर श्रीलंका ने 500 प्लस रनों का स्कोर बनाया।

संगकारा ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर 9 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।

dipu 05-02-2014 04:12 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
सबसे तेज 11000 रन

अपनी डबल सेंचुरी के दौरान कुमार संगकारा ने करियर के 11000 टेस्ट रन भी पूरे किए। उन्होंने करियर की 208वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया।

संगकारा से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। उन्होंने 25 नवंबर 2005 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 11000 रन पूरे किए थे। वह उनके करियर की 213वीं पारी थी। संगकारा ने उनसे पांच पारी पहले यह कमाल कर दिखाया।

टेस्ट में सबसे कम पारियों में 11000 रन बनाने वाले धुरंधर ये रहे-

संगकारा - 208वीं पारी

ब्रायन लारा - 213वीं पारी

रिकी पोंटिंग - 222वीं पारी

सचिन तेंडुलकर - 223वीं पारी

राहुल द्रविड़ - 234वीं पारी

जैक कैलिस - 234वीं पारी

dipu 05-02-2014 04:14 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
पहले श्रीलंकाई

विदेशी मैदानों पर टेस्ट खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले संगकारा पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। कुमार संगकारा ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

जयवर्धने ने 16 नवंबर 2009 को इंडिया के खिलाफ अहमदाबाद में 275 रन की पारी खेली थी। संगकारा ने उनके स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

विदेशी पिचों पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा टॉप पांच टेस्ट स्कोर ये रहे-

कुमार संगकारा - 312* (चटगांव, बांग्लादेश)

महेला जयवर्धने - 275 (अहमदाबाद, इंडिया)

संगकारा - 270 (बुलावायो, जिम्बाब्वे)

अरविंदा डिसिल्वा - 267 (वेलिंगटन, न्यूजीलैंड)

सनथ जयसूर्या - 253 (फैसलाबाद, पाकिस्तान)

dipu 05-02-2014 04:15 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
लारा की बराबरी

कुमार संगकारा के करियर की यह 9वीं डबल सेंचुरी रही। टेस्ट मैचों में 9 डबल सेंचुरी लगाने वाले वे पहले श्रीलंकाई और वर्ल्ड के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा डबल सेंचुरी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने लगाई थीं।

संगकारा ने इस दोहरे शतक के साथ ही कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

टेस्ट में सर्वाधिक 200 प्लस रनों की पारियां खेलने वाले धुरंधर ये रहे-

सर डॉन ब्रैडमैन - 12

कुमार संगकारा - 9

ब्रायन लारा - 9

वैली हेमंड - 7

महेला जयवर्धने - 7

dipu 05-02-2014 04:21 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
10वें खिलाड़ी

घर से बाहर खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले संगकारा 10वें खिलाड़ी हैं। यह कारनामा सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने ही किया है। उन्होंने 2 बार विदेशी पिचों पर तिहरा शतक जड़ा।

घर से बाहर खेलते हुए 300 प्लस रन की पारी खेलने वाले धुरंधर ये रहे-

सर डॉन ब्रैडमैन - 334 (लीड्स, 11 जुलाई 1930) और 304 (लीड्स, 20 जुलाई 1934)

हनीफ मोहम्मद - 337 (ब्रिजटाउन, वेस्ट इंडीज) - 17 जनवरी 1958

वैली हेमंड - 336* (ऑकलैंड, न्यूजीलैंड) - 31 मार्च 1933

मार्क टेलर - 334* (पेशावर, पाकिस्तान) - 15 अक्टूबर 1998

क्रिस गेल - 333 (गाले, श्रीलंका) - 15 नवंबर 2010

एंडी संधम - 325 (किंग्सटन, वेस्ट इंडीज) - 3 अप्रैल 1930

कुमार संगकारा - 319 (चटगांव, बांग्लादेश) - 4 फरवरी 2014

हाशिम अमला - 311* (ओवल, इंग्लैंड) - 19 जुलाई 2012

बॉब सिंपसन - 311 (मेनचेस्टर, इंग्लैंड) - 23 जुलाई 1964

वीरेंद्र सहवाग - 309 (मुल्तान, पाकिस्तान) - 28 मार्च 2004

dipu 11-02-2014 03:12 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
वर्तमान बांग्लादेशी प्लेयिंग इलेवन में 9 बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके खातों में टेस्ट सेंचुरी दर्ज है। मैच शुरू होने से पहले यह संख्या 7 थी, लेकिन पहली पारी में इमरुल कईस और शमसूर रहमान के शतकों के बाद इक्वेशन बदल गई।

तमीम इकबाल - 4 शतक

मोमिनुल हक - 2 शतक

शाकिब अल हसन - 2 शतक

मुश्फिकर रहीम - 2 शतक

नासिर हुसैन - 1 शतक

महमूदुल्लाह - 1 शतक

सोहाग गाजी - 1 शतक

इमरुल कईस - 1 शतक

शमसूर रहमान - 1 शतक

dipu 25-03-2014 06:09 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Arjun Awards for cricket All –Time ( Imp for Entrance/Interview )
________________________________

1. 1961— Saleem Durani
2. 1964—Mansur Ali Khan Pataudi
3 1965— Vijay Manjrekar
4 1966 —Chandu Borde
5 1967— Ajit Wadekar
6 1968— E.A.S. Prasanna
7 1969— Bishan Singh Bedi
8 1970— Dilip Sardesai
9 1971— Srinivasaraghavan Venkataraghavan
10 1972— Eknath Solkar
11 1972— B.S. Chandrashekhar
12 1975— Sunil Gavaskar
13 1976— Shanta Rangaswamy
14 1977-78—Gundappa Vishwanath
15 1979-80—Kapil Dev Nikhanj
16 1980-81—Chetan Chauhan
17 1980-81—Syed Kirmani
18 1981— Dilip Vengsarkar
19 1982— Mohinder Amarnath
20 1983— Diana Edulji
21 1984—Ravi Shastri
22 1985— Shubhangi Kulkarni
23 1986—Mohammad Azharuddin
24 1986—Sandhya Agarwal
25 1989— Madan Lal
26 1993— Manoj Prabhakar
27 1993—Kiran More
28 1994— Sachin Tendulkar
29 1995— Anil Kumble
30 1996— Javagal Srinath
31 1997— Ajay Jadeja
32 1997— Sourav Ganguly
33 1998—Rahul Dravid
34 1998—Nayan Mongia
35 2000— B.K. Venkatesh Prasad
36 2001— VVS Laxman
37 2002— Virender Sehwag
38 2003— Harbhajan Singh
39 2003— Mithali Raj
40 2005—Anju Jain
41 2006— Anjum Chopra
42 2009—Gautam Gambhir
43 2010—Jhulan Goswami
44 2011— Zaheer Khan
45 2012— Yuvraj Singh
46 2013— Virat Kohli

dipu 06-04-2014 10:53 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
टीम इंडिया के नए मास्टर ब्लास्टर विराट कोहली ने बेहतरीन 72 रन की पारी के दम पर इंडिया को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में विराट का बल्ला ऐसा दहाड़ा कि उसके आगे डेल स्टेन जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी दुबक गए।

कोहली के बल्ले का खौफ कुछ ऐसा रहा कि अपनी किफायती बॉलिंग के लिए मशहूर स्टेन महज 3.1 ओवरों में 36 रन लुटा बैठे। टूर्नामेंट में विकेट लेने के एक्सपर्ट रहे इमरान ताहिर ने 4 ओवरों में 30 रन लुटाए, तो वेयन पार्नेल ने 3 ओवरों में 33 रन खर्च कर दिए। यही नहीं, साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच में 9 अतिरिक्त रन भी दिए।

खेल के किसी भी फॉर्मेट में टीम को जीत दिलाते हुए विराट की यह 45वीं 50 प्लस रनों की पारी थी। महज 25 साल की उम्र में 40 या उससे ज्यादा 50 प्लस पारियां खेलने वाले (जीत दिलाते हुए) वे दुनिया के महज चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने 26वां बर्थडे केक काटने से पहले 53 फिफ्टी प्लस पारियां जीत दिलाते हुए खेलीं।

आंकड़े इस प्रकार से हैं-

53 (21 सेंचुरी, 32 फिफ्टी) - सचिन तेंडुलकर

45 (19 सेंचुरी, 26 फिफ्टी) - विराट कोहली

42 (11 सेंचुरी, 31 फिफ्टी) - जैक कैलिस

40 (15 सेंचुरी, 25 फिफ्टी) - ग्रीम स्मिथ

37 (10 सेंचुरी, 27 फिफ्टी) - एबी डिविलियर्स

क्या सचिन से आगे निकलेंगे विराट?

मास्टर ब्लास्टर के 53 पारियों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से विराट महज 8 पारियां दूर हैं। उनके पास 4 नवंबर 2014 तक का समय है। 5 नवंबर को वे अपना 26वां बर्थडे मना लेंगे। इस दौरान उन्हें सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और इंग्लैंड टूर मिलेगा, जिसमें वे ये 8 पारियां खेल सकते हैं। 5 नवंबर तक यदि वे ऐसा नहीं कर पाते तो वे सचिन से पीछे ही रह जाएंगे।

dipu 06-04-2014 10:53 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
नॉटआउट किंग भी हैं विराट

टेस्ट, वनडे और टी-20 में जीत दिलाते हुए नॉटआउट 50 प्लस पारियां खेलने के मामले में विराट नंबर 1 बन चुके हैं। 25 या उससे कम की उम्र में उनसे अधिक नॉटआउट पारियां जीते हुए मैचों में किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं खेलीं।

विराट जीत दिलाते हुए रिकॉर्ड 19 पारियों में 50 या ज्यादा रन बनाते हुए नाबाद रहे हैं।

25 या उससे कम की उम्र के नॉटआउट धुरंधर ये रहे-

विराट कोहली - 19
युवराज सिंह - 16
जैक कैलिस - 14
सचिन तेंडुलकर - 14
एबी डिविलियर्स - 13

dipu 06-04-2014 10:53 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
एवरेज में अव्वल विराट

टी-20 इंटरनेशनल में 500 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का बैटिंग एवरेज सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने इस हाफ सेंचुरी के साथ ही इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।

विराट ने 26 मैचों की 24 पारियों में 43.63 के औसत से 829 रन बनाए हैं।

टी-20 में बेस्ट बैटिंग एवरेज वाले धुरंधर ये रहे (आधार - मिनिमम 500 रन) -

विराट कोहली - 43.63
आरोन फिंच - 41.25
माइक हसी - 37.94
केविन पीटरसन - 37.93
मिस्बाह उल हक - 37.52

dipu 06-04-2014 10:58 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai.../03/7734_1.jpg

बांग्लादेश में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में नित नए कारनामे हो रहे हैं। सबसे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने मजबूत इंग्लैंड को हराकर अपना दमखम दिखाया। श्रीलंका ने उससे पहले नीदरलैंड्स को कुल 39 के योग पर ऑलआउट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ ने ऐसा कमाल किया जिसे देख सभी दंग रह गए। उन्होंने कुल 3 रन देते हुए न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें कोई हैट्रिक शामिल नहीं थी। सराहनीय बात यह भी रही कि वह उनका टूर्नामेंट में पहला मैच था। मौका मिलते ही हेराथ ने जोरदार पंच लगाया और खुद को साबित कर दिखाया।

क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे कई रिकॉर्ड और आंकड़े हैं जो फैन्स को हैरान करते रहते हैं। हेराथ टी-20 इंटरनेशनल में कुल 3 रन देकर 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज तो बने, लेकिन ओवरऑल क्रिकेट में उनसे पहले कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श इससे भी बड़ा कमाल कर चुके हैं।

वॉल्श का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज के स्टार पेसर रहे कर्टनी वॉल्श ने 3 दिसंबर, 1986 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी करना काफी कठिन है। शारजाह में हुए उस वनडे में उन्होंने कुल 1 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।

वॉल्श की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम कुल 55 रन के योग पर ऑलआउट हो गई थी। वह मैच वेस्ट इंडीज की टीम 193 रन से जीती थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स मिलाकर बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस इस प्रकार से हैं-

1 रन देकर 5 विकेट - कर्टनी वॉल्श, वेस्ट इंडीज - 3 दिसंबर 1986 (वनडे)

2 रन देकर 5 विकेट - अर्नी टोशैक, ऑस्ट्रेलिया - 28 नवंबर 1947 (टेस्ट)

3 रन देकर 6 विकेट - जर्मेन लॉसन, वेस्ट इंडीज - 8 दिसंबर 2002 (टेस्ट)

3 रन देकर 5 विकेट - रंगना हेराथ, श्रीलंका - 31 मार्च 2014 (टी-20)

Dr.Shree Vijay 06-04-2014 05:19 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Quote:

Originally Posted by dipu (Post 475398)
arjun awards for cricket all –time ( imp for entrance/interview )
________________________________

1. 1961— saleem durani
2. 1964—mansur ali khan pataudi
3 1965— vijay manjrekar
4 1966 —chandu borde
5 1967— ajit wadekar
6 1968— e.a.s. Prasanna
7 1969— bishan singh bedi
8 1970— dilip sardesai
9 1971— srinivasaraghavan venkataraghavan
10 1972— eknath solkar
11 1972— b.s. Chandrashekhar
12 1975— sunil gavaskar
13 1976— shanta rangaswamy
14 1977-78—gundappa vishwanath
15 1979-80—kapil dev nikhanj
16 1980-81—chetan chauhan
17 1980-81—syed kirmani
18 1981— dilip vengsarkar
19 1982— mohinder amarnath
20 1983— diana edulji
21 1984—ravi shastri
22 1985— shubhangi kulkarni
23 1986—mohammad azharuddin
24 1986—sandhya agarwal
25 1989— madan lal
26 1993— manoj prabhakar
27 1993—kiran more
28 1994— sachin tendulkar
29 1995— anil kumble
30 1996— javagal srinath
31 1997— ajay jadeja
32 1997— sourav ganguly
33 1998—rahul dravid
34 1998—nayan mongia
35 2000— b.k. Venkatesh prasad
36 2001— vvs laxman
37 2002— virender sehwag
38 2003— harbhajan singh
39 2003— mithali raj
40 2005—anju jain
41 2006— anjum chopra
42 2009—gautam gambhir
43 2010—jhulan goswami
44 2011— zaheer khan
45 2012— yuvraj singh
46 2013— virat kohli




सुंदर जानकारीया.....


dipu 15-04-2014 03:09 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच में 263/5 रन का स्कोर बनाया था।

टी-20 क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई और क्रिस गेल की विस्फोटक पारी के दम पर बेंगलुरु टीम ने 2007 में श्रीलंका द्वारा बनाए 260/6 रन के स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था।

टी-20 क्रिकेट में टॉप 5 स्कोर इस प्रकार से हैं-

263/5 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (23 अप्रैल 2013)

260/6 - श्रीलंका (14 सितंबर 2007)

254/3 - ग्लूसेस्टरशायर (26 जून 2011)

250/3 - समरसेट (27 जून 2006)

248/6 - ऑस्ट्रेलिया (29 अगस्त 2013)

dipu 15-04-2014 03:10 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
रन मशीन रैना

इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड इंडिया के सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 99 मैचों की 95 पारियों में 35.02 के औसत से 2802 रन बनाए हैं। उनके खाते में 1 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ये रहे-

सुरेश रैना - 2802
रोहित शर्मा - 2513
क्रिस गेल - 2512
गौतम गंभीर - 2471
सचिन तेंडुलकर 2334

इस साल रैना के पास आईपीएल में 3000 रन पूरे करने का मौका है।

dipu 17-06-2014 07:42 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
कुमार संगकारा की सेंचुरी की सुपर हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा करवा लिया। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर हुए मैच के आखिरी दिन श्रीलंका को 390 रन का टारगेट मिला था। जवाब में मैच की आखिरी बॉल डाले जाने तक श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और मैच बचा लिया।

संगकारा ने 61 और ओपनर कौशल सिल्वा ने 57 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। जेम्स एंडरसन ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 43 रन के खर्च पर तीन बल्लेबाजों को चलता किया, वहीं क्रिस जॉर्डन को दो विकेट मिले।

पहली पारी में नाबाद 200 रन की पारी खेलने वाले जो रूट 'मैन ऑफ द मैच' रहे।

संगकारा की हैट्रिक

36 साल के कुमार संगकारा ने मैच की पहली पारी में सेंचुरी लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट में यह उनकी सेंचुरी लगाते हुए लगातार तीसरी पारी रही। इससे पहले संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 319 व 105 रन की पारी खेली थी। संगकारा ने टेस्ट सेंचुरी की हैट्रिक तो लगाई ही, साथ ही उन्होंने हैट्रिक की हैट्रिक भी पूरी की।

2010 से 2014 के बीच खेले मैचों में यह कारनामा उन्होंने रिकॉर्ड तीसरी बार किया है। इस दौरान कोई अन्य बल्लेबाज लगातार तीन टेस्ट सेंचुरी नहीं लगा सका। संगकारा से पहले साउथ अफ्रीका के हाशमि अमला ने फरवरी 2010 में तीन शतक लगाए थे।

यह स्पेशल हैट्रिक लगाकर संगकारा ने सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे कर दिया। यही नहीं, लॉर्ड्स के मैदान पर सेंचुरी लगाने का कारनामा कर उन्होंने सचिन, लारा और पोंटिंग समेत कई दिग्गजों की छुट्टी कर दी।

संगकारा की सुपर हैट्रिक इस प्रकार से रही -

पहली हैट्रिक

137 रन - बनाम इंडिया - 2 दिसंबर 2009
103 रन - बनाम इंडिया - 18 जुलाई 2010
219 रन - बनाम इंडिया - 26 दुलाई 2010

दूसरी हैट्रिक

142 रन - बनाम बांग्लादेश - 8 मार्च 2013
105 रन - बनाम बांग्लादेश - 8 मार्च 2013
139 रन - बनाम बांग्लादेश - 16 मार्च 2013

तीसरी हैट्रिक

319 रन - बनाम बांग्लादेश - 4 फरवरी 2014
105 रन - बनाम बांग्लादेश - 4 फरवरी 2014
147 रन - बनाम इंग्लैंड - 12 जून 2014

Dr.Shree Vijay 17-06-2014 09:14 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
Thanks for updates.....

dipu 21-06-2014 09:35 AM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
बिन्नी का अद्भुत रिकॉर्ड:

जबान बांग्लादेश के खिलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने उतरी टीम इंडिया बेशक युवा हो लेकिन अब तक उसने दो वनडे मैचों में जो इस टीम ने किया है उससे भविष्य के लिए उम्मीदें जरूर जग गई हैं। पहले वनडे में जहां बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया वहीं दूसरे वनडे में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट को एक ऐसी सफलता और उम्मीद भी मिली जो शायद अतुल्नीय है। हम बात कर रहे हैं उस युवा ऑलराउंडर की जिसने फीफा विश्व कप के दिनों में भी क्रिकेट के जरिए सुर्खियां बटोर ली हैं।
भारत के महानतम पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे व युवा ऑलराउंडर के रूप में आइपीएल और घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी धमाल मचा दिया। बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 4.4 ओवर में महज 4 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। नतीजतन महज 105 रन के अपने स्कोर की रक्षा करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को महज 17.4 ओवर में 58 रन के अंदर ही ढेर कर दिया। पूरी मेजबान टीम में सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पांच बल्लेबाज तो शून्य पर ही पवेलियन लौट गए।
बिन्नी का अद्भुत रिकॉर्ड:
बिन्नी ने मिथुन अली (26), कप्तान मुशफिकर रहीम (11), महमुदुल्लाह (0), नासिर होसैन (5) और मशरफे मुर्तजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस दौरान अपने 4.4 ओवर में उनके दो ओवर मेडन भी रहे। भारत की तरफ से वनडे इतिहास का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी साबित हुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर था जिन्होंने 1993 में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वहीं, ये गेंदबाजी प्रदर्शन विश्व वनडे इतिहास का नौवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। आइए एक नजर डालते हैं टॉप-10 वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन पर..
खिलाड़ी, बनाम, विकेट/रन, साल
1. चामिंडा वास (श्रीलंका), जिंबाब्वे, 8/19, 2001
2. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान), वेस्टइंडीज, 7/12, 2013
3. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), नमीबिया, 7/15, 2003
4. एंडी बिकेल (ऑस्ट्रेलिया), इंग्लैंड, 7/20, 2003
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), भारत, 7/30, 2000
6. वकार यूनिस (पाकिस्तान), इंग्लैंड, 7/36, 2001
7. आकिब जावेद (पाकिस्तान), भारत, 7/37, 1991
8. विंसन डेविस (वेस्टइंडीज), ऑस्ट्रेलिया, 7/51, 1983
9. स्टुअर्ट बिन्नी (भारत), बांग्लादेश, 6/4, 2014
10. अनिल कुंबले (भारत), वेस्टइंडीज, 6/12, 1993

dipu 15-11-2014 06:17 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
दुनिया की सबसे तेज पिचों में शुमार वाका ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेली 80 रन की पारी के दौरान उन्होंने सबसे तेज 7000 वनडे रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

गांगुली ने 24 अक्टूबर, 2001 को केन्या के खिलाफ पार्ल में हुए वनडे में यह कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने कुल 174 पारियों में 7000 वनडे रन पूरे किए थे। डिविलियर्स ने 13 साल बाद कुल 166वीं पारी में 7000 का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

2 फरवरी 2005 को वनडे करियर का आगाज करने वाले डिविलियर्स ने 76 गेंदों में 4 चौके व 1 छक्का जड़ते हुए 80 रन बनाए थे। 61वां रन लेते ही उन्होंने गांगुली को पछाड़ दिया।

विराट कोहली तोड़ सकते हैं डिविलियर्स का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली वर्तमान में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कोहली 137 पारियों में 6069 रन बना चुके हैं। 7000 रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें कुल 931 रनों की दरकार है।

विराट का वर्तमान औसत 51.43 का है। यदि उनकी लय बरकरार रहती है तो वे अगली 18 पारियों में 7 हजारी बन जाएंगे। डिविलियर्स के रिकॉर्ड और विराट के वर्तमान आंकड़ों के बीच 29 पारियों का अंतर है।

dipu 08-01-2015 02:08 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। गुरुवार को उन्होंने यहां नाबाद 140 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह कप्तान के तौर पर शुरुआती तीन पारियों में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में एडिलेड टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए कोहली ने उस मैच में 115 और 141 रनों की पारी खेली थी। कोहली इस सीरीज में कुल चार शतक लगा चुके हैं। कोहली ने धोनी की कप्तानी में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में 169 रन बनाए थे।

dipu 08-01-2015 02:09 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में किसी एक सीरीज में सबसे अधिक 619 रन बनाने के राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया। विराट कोहली अब तक 639 रन बना चुके हैं। द्रविड़ ने 2003 में चार मैचों की सीरीज में 123 के औसत से एक शतक की मदद से 619 रन बनाए थे। उसी साल वीवीएस लक्ष्मण ने चार मैचों में 494 रन जुटाए थे।

10 में से छह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
विराट कोहली टेस्ट करियर में अब तक कुल 10 शतक लगाए हैं, जिसमें से छह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने के मामले में विराट ने सुनील गावसकर, वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड, गोवर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

* इंग्लैंड के जैक हॉब्स : 9
* इंग्लैंड के वैली हेमंड : 7
* न्यूजीलैंड के हर्बर्ट सुटक्लिफ : 6
* इंडिया के सचिन तेंडुलकर : 6
* क्लाइव लॉयड/गावसकर/गोवर/विराट कोहली : 5

गावसकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
विराट कोहली ने एक सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा किया। उनसे पहले सुनील गावसकर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 शतक लगाए थे। इस सीरीज में गावसकर ने 774 रन बनाए थे। यह किसी भी भारतीय द्वारा एक सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। इसके बाद गावसकर ने 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।

एक सीरीज में सर्वाधिक शतक: सर क्लाइड वैलकॉट के नाम हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्ट इंडीज के वैलकॉट के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक लगाए थे। डॉन ब्रैडमैन ने एक सीरीज में चार शतक बनाने का कारनामा तीन बार किया है। उन्होंने 1932 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 1948 में इंडिया के खिलाफ और 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार-चार शतक लगाए।

खिलाड़ी देश खिलाफ शतक कब
सर क्लाइड वैलकॉट वेस्ट इंडज ऑस्ट्रेलिया 5 1955
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका 4 1931-32
मोहम्मद युसूफ पाकिस्तान वेस्ट इंडीज 4 2006
जैक कैलिस साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज 4 2003-04
स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया भारत 4 2014-15
विराट कोहली भारत ऑस्ट्रेलिया 4 2014-15

dipu 08-01-2015 02:20 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में 84 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 10 नवंबर 2000 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में पहली बार कप्तानी संभाली थी।

महेंद्र सिंह धोनी ने 11 अप्रैल 2008 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहली बार कप्तानी की थी। कानपुर में हुए उस मैच में उन्होंने कुल 32 रन बनाए थे। हालांकि, डेब्यू टेस्ट के बाद धोनी ने लगातार पांच पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई थी।

इंडिया के लिए कप्तानी डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाने वाले धुरंधर ये रहे -

विजय हजारे - 164* रन - 2 नवंबर 1951 - बनाम इंग्लैंड, नई दिल्ली

सुनील गावसकर - 116 रन - 24 जनवरी 1976 - बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड

दिलीप वेंगसरकर - 102 रन - 25 नवंबर 1987 - बनाम वेस्ट इंडीज, दिल्ली

विराट कोहली - 107 रन* - 11 दिसंबर 2014 - बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड

dipu 08-01-2015 02:21 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...08/1701_41.jpg

dipu 08-01-2015 02:22 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
डिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगा कर उन्*होंने इस टेस्ट मैच में 256 रन बनाए। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में इतना रन कभी किसी ने नहीं बनाया। उन्होंने 46 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग ने 22 फरवरी 1968 में इंडिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में 244 रन (239+5) बनाए थे।

डेब्*यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इंडिया के इकलौते कप्तान
सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान रहे हैं, लेकिन विराट ने धमाकेदार डेब्यू से इन सभी को पीछे कर दिया है। गांगुली ने बतौर कप्तान डेब्यू पर 84 रन की पारी खेली थी, वहीं धोनी पचासा तक नहीं लगा सके थे।

ऑस्ट्रेलिया में ट्विन सेंचुरी का रिकॉर्ड
विराट कोहली से पहले वेस्ट इंडीज के रोहन कन्हाई ने ऑस्ट्रेलिया में ट्विन सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने 27 जनवरी 1961 में खेले गए मैच में 117 व 115 रन की पारियां खेली थीं। संयोग से वह मैच भी एडिलेड में खेला गया था।

dipu 08-01-2015 02:23 PM

Re: रिकॉर्ड बुक
 
बतौर कप्*तान पहले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी अब विराट कोहली ही हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय हजारे के नाम था, जिन्होंने 1951 में 164 रन (दोनों प*ारियों में) बनाए थे।


All times are GMT +5. The time now is 07:28 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.