My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1248)

YUVRAJ 16-11-2010 09:56 AM

असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
प्यारे दोस्तों,
आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम बात है, शहरों से लेकर गाँवों तक। बजार में विभिन्नताओं से युक्त तमाम माडलों की भरमार है पर क्या असली है और क्या नकली पता कर पाना मुश्किल है।
यहाँ हम आपको एक सामान्य तरीका बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरीके से आप यह पता कर सकते हैं की आपका मोबाईल किस देश में निर्मित है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
सबसे पहले तो आप अपने मोबाईल फोन की आइयमईआइ कोड की जाँच करें। *#06# का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन का पन्द्रह अंकों वाला आइयमईआइ कोड जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड में सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी आपका फोन कहां निर्मित है को लेकर भ्रम होता है, पर इस तरीके का उपयोग करके आप हकीक़त जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड
जब आप मोबाइल पर *#06# टाईप करते हैं तो पन्द्रह अंकों का आइयमईआइ कोड दिखाई देता है।
359181 /10/ 046927/5
कककककक /खख/ गगगगगग/घ
कककककक = अप्रुवल कोड
खख = देश
गगगगगग = सीरियल नम्बर
अब आप जान सकते हैं की आपका मोबाईल फोन असली है या नहीं।

00 = असली और फैक्टरी निर्मित
20 = साउदी अरेबिया
30 = कोरिया
40 = चाइना
50 = ब्राजील, अमेरिका, फिन्लैन्ड
60 = हांगकांग, चाइना और मैकसिको
80 = जर्मनी या हंगरी
70,91 और 10 = फिन्लैन्ड
13 = असेम्बल्ड

यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 02 या 20 हो तो फोन की गुणवत्ता सही नहीं है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 08 या 80 हो तो फोन की गुणवत्ता ठीक-ठीक है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 01,10 या 91 हो तो फोन की गुणवत्ता उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 00 हो तो फोन की गुणवत्ता अति उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 13 हो तो फोन की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है और स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है।
धन्यवाद।

Sikandar_Khan 16-11-2010 10:05 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
प्रिय मित्र
आपके द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी है ।
लेकिन ये विधि तो नोकिया के लिए होगी ।
अन्य मॉडल के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराएं यदि हो तो

jitendragarg 16-11-2010 10:11 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
बहुत ही सही जानकारी ढूंढ़ निकाले हो भाई!

:majesty:

YUVRAJ 18-11-2010 04:23 PM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
हार्दिक धन्यवाद गर्ग भाई जी ...:)
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 14790)
बहुत ही सही जानकारी ढूंढ़ निकाले हो भाई!

:majesty:


PARIYAR 26-11-2010 01:43 PM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
युब राज भैया
आप तो बाबा से मोबाइल गुरु बन गए हो

:majesty: :majesty: http://myhindiforum.com/vmoods/shelley_93x30/Fine.gif

YUVRAJ 27-11-2010 08:21 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
आहा हा हा हा …:lol:
भाई … :)
आपके रहते ये हो ही नहीं सकता और इस मामले में सच कहूँ तो मेरा ज्ञान सिफर ;) है।
Quote:

Originally Posted by PARIYAR (Post 19178)
युब राज भैया
आप तो बाबा से मोबाइल गुरु बन गए हो

:majesty: :majesty: http://myhindiforum.com/vmoods/shelley_93x30/Fine.gif


khalid 27-11-2010 08:29 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
Quote:

Originally Posted by युविराजा (Post 19354)
आहा हा हा हा …:lol:
भाई … :)
आपके रहते ये हो ही नहीं सकता और इस मामले में सच कहूँ तो मेरा ज्ञान सिफर ;) है।

हा हा हा
बात मेँ दम हैँ
परियार भाई
गुरु गुड रहा चेला चीनी बन गया

masoom 29-11-2010 08:21 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
एकदम झक्कास जानकारी ..............................

YUVRAJ 30-11-2010 06:16 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
थैक्स बड्डी… :)
Quote:

Originally Posted by masoom (Post 20212)
एकदम झक्कास जानकारी ..............................


Nitikesh 17-12-2010 02:03 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 14782)
प्यारे दोस्तों,
आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम बात है, शहरों से लेकर गाँवों तक। बजार में विभिन्नताओं से युक्त तमाम माडलों की भरमार है पर क्या असली है और क्या नकली पता कर पाना मुश्किल है।
यहाँ हम आपको एक सामान्य तरीका बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरीके से आप यह पता कर सकते हैं की आपका मोबाईल किस देश में निर्मित है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
सबसे पहले तो आप अपने मोबाईल फोन की आइयमईआइ कोड की जाँच करें। *#06# का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन का पन्द्रह अंकों वाला आइयमईआइ कोड जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड में सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी आपका फोन कहां निर्मित है को लेकर भ्रम होता है, पर इस तरीके का उपयोग करके आप हकीक़त जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड
जब आप मोबाइल पर *#06# टाईप करते हैं तो पन्द्रह अंकों का आइयमईआइ कोड दिखाई देता है।
359181 /10/ 046927/5
कककककक /खख/ गगगगगग/घ
कककककक = अप्रुवल कोड
खख = देश
गगगगगग = सीरियल नम्बर
अब आप जान सकते हैं की आपका मोबाईल फोन असली है या नहीं।

00 = असली और फैक्टरी निर्मित
20 = साउदी अरेबिया
30 = कोरिया
40 = चाइना
50 = ब्राजील, अमेरिका, फिन्लैन्ड
60 = हांगकांग, चाइना और मैकसिको
80 = जर्मनी या हंगरी
70,91 और 10 = फिन्लैन्ड
13 = असेम्बल्ड

यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 02 या 20 हो तो फोन की गुणवत्ता सही नहीं है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 08 या 80 हो तो फोन की गुणवत्ता ठीक-ठीक है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 01,10 या 91 हो तो फोन की गुणवत्ता उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 00 हो तो फोन की गुणवत्ता अति उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 13 हो तो फोन की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है और स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है।
धन्यवाद।


धन्यवाद युवराज भाई आप के इस जानकारी से एक बात तो पता चल
गयी के मेरे मोबाइल की "गुणवत्ता उत्तम " है.
यह कोड तो मैं अब हमेशा याद रखना चाहूँगा.
धन्यवाद.


All times are GMT +5. The time now is 10:54 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.