My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   क्रिकेट अपडेट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1322)

ndhebar 21-11-2010 11:34 AM

क्रिकेट अपडेट
 
मेरे द्वारा क्रिकेट से सम्बंधित सभी तरह की सुचनाए इस सूत्र में दी जाएगी
साथियों से भी सहयोग की अभिलाषा करता हूँ

ndhebar 21-11-2010 11:40 AM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
भारत न्यूजीलैंड : तीसरा टेस्ट
स्थान : नागपुर

* सहवाग के बाद गंभीर के अर्धशतक से मैच पर भारत की पकड़ मजबूत

ताजा स्कोर
भारत : 141 /1

गौतम गंभीर : 53
राहुल द्रविड़ : 10

भारत पहली पारी के आधार पर मात्र 52 रन से पीछे है

ज्ञात हो की आज सुबह न्यूजीलैंड की पूरी पारी मात्र 193 रन पर ही सिमट गयी थी
भारत की तरफ से शर्मा ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को आउट किया, ओझा ने तिन, श्रीसंत ने दो और हरभजन ने एक विकेट लिया

Hamsafar+ 21-11-2010 11:42 AM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
नागपुर टेस्ट: भारत को पहला झटका, विस्फोटक सहवाग आउट: 141/1


भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग शानदार अर्धशतक जमाकर आउट हुए। उन्हें 74 रन के निजी स्कोर पर कप्तान डेनियल वेटोरी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ क्रीज पर मौजूद हैं।

सहवाग के करियर का ये 26वां अर्धशतक है। सहवाग ने अपनी हॉफ सेंचुरी में अबतक 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया है। साथ ही इस सीरीज में सहवाग ने लगातार तीसरी बार 50 का आंकड़ा पार किया है। हैदराबाद टेस्ट में भी उन्होंने 96 और 54 (नाबाद) रन की पारी खेली थी।

इससे पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कीवी पारी को 193 रन पर समेट दिया। क्रिस मार्टिन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इशांत शर्मा ने 43 रन देकर चार बल्लेबाजों को धराशाई किया।

मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर मेहमान टीम को जल्दी से जल्दी समेटने का दारोमदार था। जहीर खान की अनुपस्थिति में गेंदबाजी कर रहे इशांत शर्मा ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को ज्यादा देर पिच पर टिकने नहीं दिया। सबसे पहले इशांत ने स्टार कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम को विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद वो यहीं नहीं थमे।

थोड़ी देर बाद पदार्पण मैच खेल रहे एंडी मैक्केय को पांच रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अंतिम कीवी विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिया। उन्होंने टिम साउथी को कैच आउट करवाया।

khalid 21-11-2010 02:09 PM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
निशांत भाई
आपका धन्यवाद
बहुत अच्छा सुत्र बनाया आपने
कृप्या अपडेट करतेँ रहेँ

ndhebar 21-11-2010 03:39 PM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
नागपुर टेस्ट में भारत की स्थति मजबूत और एक बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर
सहवाग और गंभीर के बाद द्रविड़ और तेंदुलकर का भी अर्धशतक
दुसरे दिन के अंतिम स्कोर

भारत : 292/2

द्रविड़ : 69 और सचिन 57 रनों पर नाबाद

ABHAY 21-11-2010 11:14 PM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
हा आह क्या बात है मुझे क्रिकेट में कोई इन्टेस्ट नहीं फिर भी स्कोर देख लेता हू

laddi 22-11-2010 12:15 AM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
सर जी लाइव क्रिकेट के लिए किसी साईट का नाम यहाँ बताएँगे या इ मेल पर
पता नहीं मेल का पता लिखना ठीक है या नहीं इस फ़ोरम पर???????????

ABHAY 22-11-2010 12:27 AM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
Quote:

Originally Posted by laddi (Post 17568)
सर जी लाइव क्रिकेट के लिए किसी साईट का नाम यहाँ बताएँगे या इ मेल पर
पता नहीं मेल का पता लिखना ठीक है या नहीं इस फ़ोरम पर???????????

मुझे भी अभी तक पता नहीं है मित्र इस तरह की जानकारी दे देनी चाहिए थी

ndhebar 22-11-2010 07:21 PM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
नागपुर टेस्ट : तीसरा दिन

कल के स्कोर 292/2 से आगे खेलते हुए आज भारत ने 566/8 पर अपनी पारी घोषित कर दी
कल नाबाद रहे सचिन और द्रविड़ में जहाँ सचिन अपने स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़ पाए वही द्रविड़ ने शतक जमाया और मात्र 9 रन से अपने दुहरे शतक से चुक गए
सचिन के बाद आये लक्ष्मण और रैना कुछ नहीं कर पाए और जल्दी ही पैवेलियन लौट गए
कप्तान धोनी ने शानदार 98 रन बनाये, वो भी दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ दो रनों से अपने शतक से चुक गए
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान विटोरी ने सर्वाधिक तिन विकेट चटकाए
जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं
मैच पर भारत की पकड़ बेहद मजबूत हो चुकी है, अब न्यूजीलैंड को मैच बचाने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी

munneraja 24-11-2010 04:41 PM

Re: क्रिकेट अपडेट
 
मैच के चौथे दिन ही मैच का रिजल्ट निकल गया
न्यूजीलैंड मैच को १९८ रन और एक पारी से हार गया.

हरभजन को मैच और सीरिज एवं द्रविड़ को मैं ऑफ़ द मैच से नवाजा गया
हरभजन ने इस सीरिज में न सिर्फ गेंद से अपितु बल्ले से भी कमाल दिखाया और उन्होंने दो शतक भी जमाये.


All times are GMT +5. The time now is 12:17 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.