My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   India Vs Bangladesh 2014 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13273)

dipu 15-06-2014 06:47 PM

India Vs Bangladesh 2014
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../13/5296_1.jpg

सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश टूर पर भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला वनडे 15 जून को खेला जाएगा। उसके बाद 17 व 19 जून को सीरीज के शेष मैच होंगे। ये सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है। धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार से हैं-

इंडिया - सुरेश रैना कप्तान, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, आर विनय कुमार और उमेश यादव।

बांग्लादेश - मुश्फिकर रहीम कप्तान, अब्दुर रज्जाक, अल-अमीन हुसैन, एनामुल हक, मशरफे मोर्तजा, मिथुन अली, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, शमसूर रहमान, शाकिब अल हसन, सोहाग गाजी, तमीम इकबाल, तास्किन अहमद और जियाउर रहमान।

dipu 15-06-2014 06:48 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
इंडिया बनाम बांग्लादेश, कुछ आंकड़े

बांग्लादेश में मेजबान टीम के खिलाफ इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 1988 से अब तक खेले 16 वनडे मैचों में से 14 में टीम इंडिया विनर रही है, वहीं कुल दो मैचों में बांग्लादेश ने बाजी मारी है।

ओवरऑल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 25 मैच खेले हैं, जिसमें से 22 में उसे जीत मिली है और तीन में पराजय का सामना करना पड़ा है।

बांग्लादेश के खिलाफ हाई स्कोर - 370 रन (19 फरवरी 2011, ढाका)

सबसे बड़ी जीत - 200 रन (11 अप्रैल 2003, ढाका)

सबसे बड़ी इंडिवीजुअल इनिंग - वीरेंद्र सहवाग (175 रन, 19 फरवरी 2011)

बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक रन - गौतम गंभीर (592 रन)

सबसे ज्यादा सेंचुरी - विराट कोहली (3)

सबसे ज्यादा विकेट - अजित आगरकर (16 विकेट)

बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस - जवागल श्रीनाथ (23 रन देकर 5 विकेट, 10 जनवरी 1998)

rajnish manga 15-06-2014 11:36 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
अपडेट्स का इंतज़ार रहेगा, दीपू जी.

Dr.Shree Vijay 16-06-2014 11:57 AM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 

Nice.........


dipu 16-06-2014 06:13 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../16/4622_1.jpg

dipu 16-06-2014 06:13 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
मीरपुर में हो रही भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज क्रिकेट कैलेंडर में महज एक छोटी सी घटना है, लेकिन इंडियन क्रिकेट इतिहास में यह सीरीज खास बन चुकी है।

रविवार 15 जून को हुए पहले वनडे मैच में इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। सबसे पहले थे गुजरात के अक्षर पटेल और दूसरे जम्मू एंड कश्मीर के परवेज रसूल।

रसूल टीम इंडिया में जम्मू एंड कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इंडियन क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब देश का मुकुट कहे जाने वाले जम्मू एंड कश्मीर राज्य के एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया।

dipu 16-06-2014 06:14 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
मीरपुर. उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की। बारिश से बाधित वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 26 ओवरों में 150 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर सात गेंद शेष रहते भारत ने जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया।

बांग्लादेश ने बनाए 272 रन

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, लेकिन बारिश के कारण भारत के लक्ष्य को संशोधित कर 26 ओवरों में 150 रन कर दिया गया। खेल रोके जाने तक भारत ने 16.4 ओवरों में एक विकेट पर 100 रन बना लिए थे। उथप्पा ने रहाणे के साथ बेहतरीन शुरूआत की और 16.1 ओवरों में 99 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

उथप्पा की जोरदार बल्लेबाजी, खेली अर्धशतकीय पारी

उथप्पा शाकिब अल हसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। उथप्पा (50) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 44 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उथप्पा के जाने के बाद हालांकि अभी तीन गेंदें ही और फेंकी जा सकी थीं कि बारिश के कारण मैच को स्थगित करना पड़ा। बारिश के कारण मैच ढाई घंटे से भी अधिक समय रुका रहा।

dipu 17-06-2014 07:39 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../17/2528_1.jpg

dipu 17-06-2014 07:40 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 
बिन्नी के 'छक्के' के आगे बांग्लादेश ढेर, सीरीज इंडिया के नाम


स्टुअर्ट बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी (4 रन देकर 6 विकेट) के दम पर इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 47 रन से पराजित किया।

वर्षा बाधित मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 17.4 ओवरों में कुल 58 रन के योग पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।

बिन्नी का 'छक्का'

करियर का तीसरा वनडे खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए महज 4 रन के खर्च पर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। मैच के 14वें ओवर में वे हैट्रिक लेने के भी करीब थे, लेकिन वे इस रिकॉर्ड से चूक गए।

दूसरे छोर से उनका साथ निभाया मोहित शर्मा ने। मोहित ने कुल 22 रन के खर्च पर तमीम इकबाल, एनामुल हक, जियाउर रहमान और शाकिब अल हसन के विकेट झटके।

बुरी तरह फ्लॉप हुआ बांग्लादेश

टीम इंडिया को रिकॉर्ड 105 रन के न्यूनतम स्कोर पर आउट करने वाले बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद लचर रही। जिस स्कोर को आसानी से हासिल किया जा सकता था, उसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के 9 बल्लेबाज सिंगल फिगर्स में आउट हुए। मिथुन अली (26 रन) और कप्तान मुश्फिकर रहीम (11 रन) के अतिरिक्त कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। टीम के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।

इंडिया 105 रन पर ऑलआउट

टीम इंडिया 105 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। मोहित शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश टूर के लिए चुने गए युवा सितारे बुरी तरह फ्लॉप रहे।


दोनों टीमों ने बनाया न्यूनतम स्कोर

दूसरे वनडे मैच में एक संयोग देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने एकदूसरे के खिलाफ न्यूनतम स्कोर बनाया। इंडिया पहली बार बांग्लादेश के विरुद्ध 105 रन के योग पर ढेर हुई, वहीं बांग्लादेश भी पहली बार इंडिया का सामना करते हुए 58 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

17 जून 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए वनडे मैच में इंडियन टीम 191 रन पर ऑलआउट हुई थी।

बारिश के कारण 50 से 41 ओवर के हुए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरे ओवर भी नहीं खेल सके। युवा गेंदबाज तास्किन अहमद की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम ने 25.3 ओवरों में ही घुटने टेक दिए। तास्किन ने 28 रन देते हुए रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी और अमित मिश्रा के कीमती विकेट चटकाए।

कुल 4 बल्लेबाज हुए 10 के पार

टीम इंडिया के लिए चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान सुरेश रैना 27 रन बनाकर रन आउट हुए। ओपनर उथप्रा ने 14, चेतेश्वर पुजारा ने 11 और उमेश यादव ने 17 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।

यादव ने बचाई नाक

टीम इंडिया पर बांग्लादेश के खिलाफ 100 से कम रन पर ढेर होने का खतरा मंडरा रहा था, ऐसे में उमेश यादव ने 13 गेंदों में 2 चौके व 1 छक्का जड़ते हुए उपयोगी 17 रन बनाए। इसी तेज पारी के कारण भारतीय टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी।

dipu 17-06-2014 07:54 PM

Re: India Vs Bangladesh 2014
 


All times are GMT +5. The time now is 02:19 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.