My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर् (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16355)

soni pushpa 18-11-2015 10:52 PM

हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्
 
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

soni pushpa 18-11-2015 10:53 PM

Re: हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर&a
 
1- कान छिदवाने की परम्परा:

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त*ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2-: माथे पर कुमकुम/तिलक

महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश*िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3- : जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पलती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त*िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त*ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च*िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता ह

soni pushpa 18-11-2015 10:55 PM

Re: हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर&a
 
7-: दक्ष*िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष*िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।

9-सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ*िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10-व्रत रखना

कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।

11-चरण स्पर्श करना

हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्त*िष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।

12-क्यों लगाया जाता है सिंदूर

शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध*ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त*ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।

rajnish manga 20-11-2015 12:10 PM

Re: हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर&a
 
बहुत रोचक एवम् लाभदायक जानकारी. इन सबके बारे में हम सबने बहुत सुना है लेकिन इनके पीछे वैज्ञानिक कारणों व तर्कों से हम परिचित नहीं होते. इस सुंदर जानकारी को यहाँ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.

खाने के बारे में आपने बताया भोजन की शुरूआत तीखे से तथा अंत मीठे से किया जाता है. राजस्थान में इससे उलट है, विशेष रूप से शादी ब्याह में. शादियों में अनिवार्य रूप से भोजन मीठे से शुरू करते/करवाते हैं. उसके बाद बाकी के स्वाद वाले व्यंजन परोसे जाते हैं. धन्यवाद.

soni pushpa 24-11-2015 11:52 AM

Re: हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर&a
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 556434)
बहुत रोचक एवम् लाभदायक जानकारी. इन सबके बारे में हम सबने बहुत सुना है लेकिन इनके पीछे वैज्ञानिक कारणों व तर्कों से हम परिचित नहीं होते. इस सुंदर जानकारी को यहाँ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.

खाने के बारे में आपने बताया भोजन की शुरूआत तीखे से तथा अंत मीठे से किया जाता है. राजस्थान में इससे उलट है, विशेष रूप से शादी ब्याह में. शादियों में अनिवार्य रूप से भोजन मीठे से शुरू करते/करवाते हैं. उसके बाद बाकी के स्वाद वाले व्यंजन परोसे जाते हैं. धन्यवाद.

बहुत बहुत धन्यवाद भाई इस सूत्र पर आपकी ज्ञानवर्धक टिपण्णी के लिए देरी के लिए क्षमाँ प्रार्थी हूँ ..
नई जानकारी प्राप्त हुई मुझे, की राजस्थान में पहले मीठा परोसने की प्रथा है .धन्यवाद भाई


All times are GMT +5. The time now is 03:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.