My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12401)

dipu 24-03-2014 03:50 PM

फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
खेल डेस्क. फटाफट क्रिकेट, मतलब टी-20 को शुरू हुए मात्र सात साल हुए हैं, लेकिन इसका क्रेज ट्रेडिशनल क्रिकेट (टेस्ट और वनडे) से कई गुना ज्यादा है। इतने कम समय में इतनी पॉपुलारिटी आश्चर्य की बात नहीं है। इसके पीछे गेंद और बल्ले के बीच जोरदार रोमांच बड़ा कारण है।

टी-20 क्रिकेट की शुरुआत तो इंग्लैंड से हुई थी, लेकिन इसे फेमस करने में एशियाई टीमों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। भारत ने इंडियन प्रीमियर लीग से फैन्स का ध्यान खींचने का काम किया। इस फार्मेट में टिक पाना बहुत मुश्किल का काम है। बैट्समैन को क्रीज पर पहुंचते ही गदा की तरह बल्ला भाजने की जरूरत होती है, गेंदबाज हर गेंद पर कम से कम रन खर्च करने का प्रयास करता है।

पांचवां वर्ल्ड कप बांग्लादेश में शुरू हो चुका है। 16 टीमें एक खिताब के लिए जोर लगा रही हैं। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 21 मार्च को खेलेगा। हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपना बेस्ट देकर खुद को शैली का स्टार बना लिया।

dipu 24-03-2014 03:50 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/7985_1.jpg

शाहिद ‘बूम-बूम’ आफरीदी

बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, क्रिकेट के इन तीनों डिपार्टमेंट्स में में आफरीदी सब पर भारी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में वे रिकॉर्ड 9 बार मैन ऑफ द मैच बने। यही नहीं, वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप-2009 के सेमीफाइनल और फाइनल में वे मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। यह कारनामा करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं।

आफरीदी ने बांग्लादेश में हाल ही में खेले गए एशिया कप में अपने प्रदर्शन की बदौलत कई मुकाबलों पाक को जीत दिलाई।

dipu 24-03-2014 03:51 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...19/8019_11.jpg


युवराज सिंह : मोस्ट ‘सिक्सेस’ फुल मैन, सात मैन ऑफ द मैच अवार्ड

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम क्रिकेट का सबसे अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए हैं। युवराज को मात्र 34 मैचों में सात बार मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उनका मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि यह धाकड़ बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में कोई बड़ा धमाका करेगा।

टी-20 करियर : युवराज ने अब तक 120 मैच खेले हैं। उनके नाम 2750 रन दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं। 153 छक्के उनके नाम दर्ज हैं। ऑलराउंडर के लिहाज से भी वे बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 63 विकेट भी चटकाए हैं।

dipu 24-03-2014 03:51 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/7989_2.jpg

लासिथ मलिंगा द बेस्ट बॉलर, झटके 236 विकेट

टी-20 क्रिकेट गेंदबाज के लिहाज से परफेक्ट नहीं माना जाता है। बल्लेबाज अपेक्षाकृत गेंदबाज पर ज्यादा हावी होते हैं। इसके बावजूद श्रीलंका के घातक गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 175 टी-20 मैचों में 236 विकेट चटकाए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन : एशिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक मलिंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप में 50 मैच खेलकर 60 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका को उनसे बड़ी उम्मीद होगी।

dipu 24-03-2014 03:51 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/7993_3.jpg

हम्मद हफीज : सर्वाधिक विकेट लेने की वाले 10वें गेंदबाज, 8 बार मैन ऑफ द मैच

पाकिस्तान के टी-20 फार्मेट के कप्तान मोहम्मद हफीज सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में 10वें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 44 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के लगभग हर मैच में मोहम्मद हफीज ही पहला ओवर करते हैं। उनके परफार्मेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे अब तक आठ बार मैन ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर चार विकेट झटकने का है।

टी-20 में ओवर ऑल प्रदर्शन : मोहम्मद हफीज ने 54 मैच खेले हैं। इस दौरान वे तीन बार नाबाद लौटे और 1250 रन बनाए हैं। सात अर्धशतकीय पारी खेली है। सर्वाधिक रन बनाने वाले की लिस्ट में वे छठे स्थान पर हैं।

dipu 24-03-2014 03:52 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/7996_4.jpg

ब्रेंडन मैक्कुलम : टी-20 के बेस्ट बैट्समैन

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 64 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 1959 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट 123 रन है। यही नहीं, टी-20 फार्मेट में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। छक्के के मामले में भी उनके सामने कोई नही है, उन्होंने अब 187 चौके और 80 छक्के लगाए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मात्र 41 रन बनाते ही वे करियर में 2000 रन पूरा कर लेंगे और ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज होंगे।

dipu 24-03-2014 03:52 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/8000_5.jpg

उमर गुल : सर्वाधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर

उमर गुल पाकिस्तान के लिए मैच विजेता गेंदबाज माने जाते हैं। उन्हें खासतौर पर कम ओवर के फार्मेट का विशेषज्ञ कहा जाता है। गुल सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनके बेस्ट परफार्मेस छह रन देकर पांच विकेट झटकने का है। 2009 में पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान के नाम करने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने सात मैच खेलकर 13 विकेट अपने नाम किए थे।

छक्के लगाने में भी माहिर

गुल बल्लेबाजी भी अच्छी खासी कर लेते हैं। कई मौकों पर उन्होंने पाकिस्तान को अंतिम ओवरों में बड़ा स्कोर बनाने में मदद की है। अब तक उन्होंने 27 छक्के लगा चुके हैं।

dipu 24-03-2014 03:53 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/8003_6.jpg

सईद अजमल : सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर

अक्सर स्पिनर को 15 ओवर के बाद ही गेंद फेंकने के लिए दिया जाता है। पाकिस्तान ने क्रिकेट के इस ट्रेड को बदला है। सईद अजमल पाकिस्तान की ओर से शुरुआत में गेंदबाजी तो करते ही हैं, डेथ ओवर्स में भी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 81 विकेट लिए हैं।

उनके पिछले मैचों को अगर देखा जाय तो इस वर्ल्ड कम में पाकिस्तान के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

dipu 24-03-2014 03:53 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/8006_7.jpg

केविन पीटरसन : 2010 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट


ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध केविन पीटरसन ने टी-20 वर्ल्ड कप-2010 में इंग्लैंड को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि क्रिकेट की शुरुआत करने वाले देश इंग्लैंड ने किसी भी फार्मेट में मात्र एक ही वर्ल्ड कप जीता है। केविन पीटरसन ने छह मैचों में 248 रन बनाए थे। उनका बेस्ट नाबाद 73 रन था। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

टी-20 करियर : पीटरसन ने 85 मुकाबलों में 2402 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक (नाबाद 103 रन) और 13 पचासे भी शामिल है। छह बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

dipu 24-03-2014 03:54 PM

Re: फटाफट क्रिकेट के 10 ‘लीजेंड’
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../19/8009_8.jpg

क्रिस गेल : तूफानी बल्लेबाजी के पर्याय, छह बार मैन ऑफ द मैच

पहला टी-20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था। भारत ने खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल ने मात्र दो मैच खेले थे। उसमें 117 रन बनाए थे। जिसमें एक सैकड़ा शामिल था। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

चौथे मुकाबले में लगाया था शतक

गेल ने अपने करियर के चौथे मुकाबले में ही शतक जड़ दिया था। 11 सितंबर को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 75 गेंदों में 117 रन बनाए थे। वेस्ट इंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 205 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य दिया था। जवाब में हर्शल गिब्स (90) और जस्टिन कैंप (46) ने 14 गेंद शेष रहते आठ विकेट से साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी थी।


All times are GMT +5. The time now is 08:04 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.