My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   बजट 2015 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14649)

dipu 01-03-2015 10:36 AM

बजट 2015
 
इनकम टैक्स में बदलाव नहीं, सर्विस टैक्स बढ़ा-6 करोड़ शौचालय बनेंगे, 20 हजार गांव तक बिजली पहुंचेगी-राजकोषीय घाटा 4.1 प्रतिशत रखने का लक्ष्य-युवाओं के रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना शुरू होगी-गरीबों के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना शुरू होगी
.


dipu 01-03-2015 12:35 PM

Re: बजट 2015
 
http://media.webdunia.com/_media/hi/...30525-8662.jpg

dipu 01-03-2015 12:38 PM

Re: बजट 2015
 
संसद में 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि देश में 20,000 टन सोना पड़ा होने का अनुमान है लेकिन इनमें से ज्यादातर का न तो कोई कारोबार होता है और न ही ये बाजार में आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और हर साल 800 से 1,000 टन सोने का आयात होता है।

उन्होंने स्वर्ण मौद्रिकरण योजना (जीएमएस) का प्रस्ताव किया जो स्वर्ण जमा तथा स्वर्ध धातु ऋण योजनाओं का स्थान लेगी। इस नई योजना के जरिए स्वर्ण जमाकर्ताओं को उनके ‘धातु खातों’ पर ब्याज अर्जित करने की अनुमति होगी और आभूषण निर्माता अपने धातु खाते में कर्ज प्राप्त कर सकेंगे। बैंक तथा अन्य डीलर भी इस सोने को मौद्रीकरण कर सकेंगे।

वित्त मंत्री ने वैकल्पिक वित्तीय संपत्ति सरकारी स्वर्ण बांड को सोने की खरीद के विकल्प के रूप में विकसित किए जाने की भी घोषणा की। इस बांड पर निश्चित ब्याज दर मिलेगा और बांडधारक सोने के अंकित मूल्य पर इसे भुना सकेंगे। जेटली ने यह भी घोषणा की कि सरकार भारतीय स्वर्ण सिक्का बनाने का काम शुरू करेगी जिस पर अशोक चक्र बना होगा। इस भारतीय स्वर्ण सिक्के से देश के बाहर बनने वाले सिक्कों की मांग कम करने और देश में उपलब्ध सोने के पुनर्चक्रण में मदद मिलेगी।

dipu 01-03-2015 12:39 PM

Re: बजट 2015
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू करेगी।

इसमें व्यक्ति का 2 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। इनमें गरीबों की बीमा किया जाएगा। गरीबी से नीचे के बुजुर्गों के लिए यह योजना बनाई जाएगी। इसमें ईपीएफ और पीपीएफ में बिना दावों के रुपए का उपयोग किया जाएगा।

dipu 01-03-2015 12:41 PM

Re: बजट 2015
 
क्या सस्ता- क्या महंगा
सस्ता महंगा
विदेश से आने वाले कलपुर्जे, 1 हजार से ऊपर वाले जूते सस्ते, एलईडी टीवी सस्ते हो जाएंगे, एंबुलेंस बनाने के कलपुर्जे, कम्*प्*यूटर, लैपटॉप, एचआईवी-एड्स की दवाएं, साबुन, तेल, कीमती पत्*थर, हीरे, भारत में बने मोबाइल फोन, एलईडी-एलसीडी पैनल्स, एलईडी लाइट और एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर, पेसमेकर, अगरबत्ती, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर कम्प्रेसर, मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल व सब्जियां, संग्रहालय, चिड़ियाघर व राष्ट्रीय पार्क की यात्रा रेस्टोरेंट-होटल में खाना महंगा, टेलीफोन, इंटरनेट, बिजली बिल महंगा, क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल महंगा, ऑनलाइन रेल टिकट महंगा, पार्लर, अस्पताल का बिल बढ़ेगा, ब्रांडेड कपड़े, जिम जाना, केबल टीवी, मिनरल वाटर, पान मसाला, गुटखा और सिगरेट, हवाई यात्रा, टीवी, इंश्*योरेंस पॉलिसी, ट्रैवलिंग, ड्राईक्*लीन, होटल में ठहरना, ब्*यूटी पार्लर, बोतल बंद पेय, रेडियो टैक्*सी सेवा, इंपोर्टेड कारें, एसयूवी, हाईएंड मोटरसाइकिलें, मोबाइल, सेट टॉप बॉक्*स, घर खरीदना, प्लास्टिक बैग व बोरी, बिजनेस व एक्जिक्यूटिव श्रेणी में हवाई यात्रा, संगीत कार्यक्रम, शराब, चिट फंड व लॉटरी


All times are GMT +5. The time now is 03:38 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.