My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10748)

dipu 07-10-2013 03:56 PM

ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
दुनिया बहुत बदल गई है। एक दशक पहले तक लोग कम्प्यूटर पर काम करते समय वायरस से नहीं डरते थे। पहले अगर वायरस या मालवेयर का खतरा होता था तो सिर्फ करप्ट फ्लॉपी डिस्क या फिर किसी ई-मेल अटैचमेंट के जरिए। लेकिन अब जमाना बदल गया है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जिनपर सिर्फ क्लिक करने से आपके कम्प्यूटर की बैंड बज सकती है। दुनिया की कुछ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट्स इतनी खतरनाक हो सकती हैं कि एक क्लिक पर आपके सिस्टम को खराब कर सकती हैं।

dipu 07-10-2013 03:57 PM

Re: ये हैं दुनिया की 13 सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/6027_2.jpg

Ucoz.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 14

यह एक फ्री वेबहोस्टिंग साइट है। इसमें कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम का काम होता है। इस वेबसाइट में मौजूट मॉड्यूल का इस्तेमाल अलग से एक नई वेबसाइट बनाने के लिए किया जा सकता है। इस वेबसाइट को एक ऑनलाइन फोरम, ब्लॉग, या ऑनलाइन शॉपिंग साइट कहा जा सकता है। जुलाई 2012 तक Ucoz.com की मदद से करीब 1 मिलियन वेबसाइट बनाई जा चुकी थी।

dipu 07-10-2013 04:00 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/6028_3.jpg

Sapo.pt
ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 13

यह एक पुर्तगाली वेबसाइट है। SAPO का पुर्तगाल के टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडिंग में बड़ा हाथ है। यह एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है जिसने 1995 में एक सर्च इंजन भी लॉन्च किया था। इस वेबसाइट के जरिए साइट होस्टिंग भी की जाती है।

dipu 07-10-2013 04:01 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/6029_4.jpg

Blogspot.de

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 11

यह जर्मनी की एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है। F-secure के हिसाब से इस साइट पर लॉगइन करने से भी आपका सिस्टम मालवेयर की चपेट में आ सकता है।

dipu 07-10-2013 04:02 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/6030_5.jpg

4shared.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 10

ऑनलाइन फाइल शेयरिंग और स्टोरेज के लिए इस्तेमाल की जाती है। 15 GB फ्री वेब स्पेस और आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाने के कारण यह वेबसाइट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस वेबसाइट पर कई सारी फाइल्स एक साथ भेजी जा सकती हैं। इसी के साथ डाउनलोड भी बहुत जल्दी हो जाता है।

dipu 07-10-2013 04:02 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/6031_6.jpg

Sendspace.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 9

यह वेबसाइट किसी भी फाइल को भेजने के काम आती है। Sendspace.com ऐसी सुविधा देती है जिसके तहत सिर्फ अपने डेस्कटॉप से ड्रेग करके आप फाइल्स सीधे अपलोड कर सकते हैं। इस साइट पर काम करना आसान है शायद इसीलिए यह मालवेयर होस्टिंग के लिए भी एक आदर्श साइट बन गई है।

dipu 07-10-2013 04:03 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
Comcast.net

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 8

Comcast.net ऑनलाइट टीवी देखने की सुविधा देती है। इसी के साथ ई-मेल, बिलिंग और न्यूज सबस्क्रिप्शन जैसी कई यूटिलिटी सर्विस भी। इस वेबसाइट पर गेम (फुटबॉल, बास्केटबॉल) आदी के स्कोर्स भी पता चल जाते हैं। इस वेबसाइट पर कई तरह के वायरस होस्ट किए जाते हैं।

dipu 07-10-2013 04:03 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
Google.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 7

दुनिया की सबसे चर्चित वेबसाइट और सर्च इंजन गूगल भी इस लिस्ट में शामिल है। गूगल मालवेयर होस्टिंग का केंद्र बनता जा रहा है। गूगल का इस्तेमाल लगभग हर देश में होता है। जी-मेल, सोशल नेटवर्किंग, गूगल प्लस जैसी सुविधाओं के कारण गूगल बहुत आगे बढ़ गया है और यही कारण है कि हैकर्स इस सबसे आसान जरिए को चुनते हैं।

dipu 07-10-2013 04:03 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
Fc2.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 6

फाइल होस्टिंग और ब्लॉग होस्टिंग के लिए यह सबसे अच्छी साइट है। इस वेबसाइट पर फ्रीरेंटल डोमेन, सर्वर, ब्लॉग जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इस वेबसाइट पर काम करते समय ध्यान बरतना जरूरी है।

dipu 07-10-2013 04:04 PM

Re: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक वेबसाइट्स
 
Hotfile.com

ग्लोबल मालवेयर रैंकिंग- 5

हॉटफाइल कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई यह वेबसाइट वन क्लिक सिस्टम पर काम करती है। इसका मतलब यह है कि ये वेबसाइट सिर्फ एक क्लिक में फाइल होस्टिंग की सुविधा देती है। यूजर्स 400 MB तक की फाइल को एक बार में अपलोड कर सकते हैं। अगर आप इस वेबसाइट के रजिस्टर्ड यूजर नहीं है तो आपको फाइल डाउनलोड करने के लिए 15 सेकंड का इंतजार करना पडेगा और एक CAPTCHA कोड भी डालना होगा।


All times are GMT +5. The time now is 05:07 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.