My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informaction (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3069)

sanjeetspice 10-07-2011 12:37 AM

अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informaction
 
दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी ना किसी साईट पर ये ओबसन तो देखि ही होगी

अलर्टपे या पेपिल की

दोस्तों इस सुत्र में आप मुझे और अन्य सदस्यों को

अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी ALARTPAY OR PAYPAL INFORMACTION

में जानकर दे :help::think:


sanjeetspice 10-07-2011 12:40 AM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
साथ में इसके फायदे और नुकसान भी बताए

और ये भी बताए की क्या ये किसी तरहा का

सर्विस चार्ज भी लेती है

करपया पूरी जानकारी देने की करपया करे

VIDROHI NAYAK 10-07-2011 01:04 AM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
चलिए आपका प्रश्न यहाँ भी है तो मै उसी अन्य फोरम में दिए गये उत्तर को नक़ल तरकीब से जोड़ एवं कुछ विस्तृत कर यहाँ उत्तर देता हूँ !
प्रथम तो पूर्व की भांति ''अलर्ट पे एवं पेपाल एक थर्ड पार्टी अकाउंट सुविधाएँ हैं ! ये विश्वसनीय एवं सुगम हैं ! अन्तराष्ट्रीय खरीददारी के लिए इनका उपयोग अधिकतर होता है तथा अन्य राष्ट्र की मुद्रा को यह उपभोक्ता के राष्ट्र की मुद्रा में आसानी से सरकारी नियमों के अंतर्गत बदल देती हैं ! ये मुफ्त सुविधाएँ हैं ! परन्तु धन के आदान प्रदान पर आपको नाममात्र का सुविधा शुल्क देना होता है ! चूँकि यह बड़ी कम्पनियाँ है अतः इनका कार्यक्षेत्र लगभग सभी बैंको से अनुबंधित रहता है ! ''
मै इस सुविधा का कई वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हूँ !एक तरह से यह एक आभासी अकाउंट है जहाँ हार्ड कैश आपको अपने बैंक अकाउंट द्वारा ही प्राप्त होता है !बिना किसी झंझट एवं कागजी कार्यवाही के यह सुविधा आपको मिनटों में प्राप्त हो सकती है ! इनका निम्न कुछ प्रकार से उपयोग कर सकते हैं
कार्ट के रूप में
सब्स्क्राईबर के रूप में
दानदाता के रूप में ( भारत में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है )
इनका उपयोग आप अपनी वेबसाईट में कर सकते हैं,
उदहारण के रूप में अगर आप कोई विक्रेता हैं और आप ओनलाइन मार्केटिंग करते हैं तो धन आप इस सुविधा से बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकते हैं, आपका धन में इसमें तब तक सुरक्षित रहता है जब तक आप अपने अकाउंट में उसे ट्रांसफर नहीं करा लेते !एक तरीके से इसे हम एक आभासी बैंक अकाउंट भी कह सकते हैं !
फेसबुक आदि अन्य वेबसाईट में प्रचार के लिए वीसा अथवा इन्ही अकाउंट की मांग की जाती है ! आप इस पर रजिस्टर कर अपना अकाउंट इससे लिंक करा देते हैं जिससे किसी भी कंपनी से सीधे तौर पर आप अपने क्रेडिट अथवा अंतर्राष्ट्रीय कार्ड की गोपनीयता को साझा नहीं करते हैं और अपना गोपनीयता बरकरार रखते हैं !
उद्धरण के तौर पर यदि आपको कहीं १५०० रुपये का भुगतान करना है तो यह ज़रुरी नहीं की आप अपने क्रेडिट आदि कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी किसी भी वेबसाईट को दें! बस अपने इन्ही आभासी अकाउंट में रुपये जमा करें और इससे भुगतान करें !चूँकि सभी साईटे विश्वसनीय नहीं होती अतः इसका उपयोग आवश्यक हो जाता है !
इसकी कुछ निम्न खामियाँ भी मुझे नज़र आई !
१- इसमें किसी भी दान को प्राप्त करने की सुविधा नहीं है जैसे किसी संस्था आदि को दिया जाने वाला दान ,
२- आप अपने बैंक अकाउंट में धन प्राप्ति के लिए तो इस साईट से लिंक करा सकते हैं पर इसमें धन जमा कराने के लिए क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड ( जिसमे सी वी वी नंबर हो ) का ही उपयोग कर सकते हैं !
उपयोग का तरीका-
इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर करें फिर अपने
बैंक अकाउंट की डिटेल दें, ये आपके अकाउंट में कुछ पैसा जाँच के लिए डालेंगे जिस की डिटेल्स देने के बाद आपका अकाउंट सत्यापित हो जायेगा ! क्रेडिट आदि कार्ड से आप पैसा जमा कराने की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं !
इनसे बेजेस प्राप्त करें और अपनी वेबसाईट में इनका इस्तेमाल करें !
बस...

Nitikesh 10-07-2011 12:01 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
इस अकाउंट को हम किस तरह से बना सकते हैं?
जरा इस पर भी जानकारी दें?

VIDROHI NAYAK 10-07-2011 12:18 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by Nitikesh (Post 95336)
इस अकाउंट को हम किस तरह से बना सकते हैं?
जरा इस पर भी जानकारी दें?

आप इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं !
www.alertpay.com
www.paypal.com
आप ebay कंपनी द्वारा उपलब्ध सेवा paisapay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
www.ebay.in

Nitikesh 10-07-2011 12:33 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by vidrohi nayak (Post 95338)
आप इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं !
www.alertpay.com
www.paypal.com
आप ebay कंपनी द्वारा उपलब्ध सेवा paisapay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
www.ebay.in

इस अकाउंट को बनाने में किस चीज की आवश्यकता होती है?

VIDROHI NAYAK 10-07-2011 12:37 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by nitikesh (Post 95339)
इस अकाउंट को बनाने में किस चीज की आवश्यकता होती है?

आपके बैंक अकाउंट की ! साथ ही क्रेडिट अथवा सी वी वी नंबर वाले डेबिट कार्ड की !

Nitikesh 10-07-2011 12:52 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by vidrohi nayak (Post 95340)
आपके बैंक अकाउंट की ! साथ ही क्रेडिट अथवा सी वी वी नंबर वाले डेबिट कार्ड की !

क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है?

VIDROHI NAYAK 10-07-2011 12:59 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by nitikesh (Post 95341)
क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है?

आप डेबिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज कल लगभग सभी बैंक अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी की सुविधा दे रहें है ! आप अपने atm कार्ड के पीछे देखिएगा , ३ अक्षरों का अंत में एक सी वी वी नंबर होगा एवं कार्ड के ऊपर वीसा, मास्टर्कार्ड, आदि का लोगो बना होगा ! आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं !

Nitikesh 10-07-2011 01:27 PM

Re: अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informac
 
Quote:

Originally Posted by vidrohi nayak (Post 95343)
आप डेबिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज कल लगभग सभी बैंक अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी की सुविधा दे रहें है ! आप अपने atm कार्ड के पीछे देखिएगा , ३ अक्षरों का अंत में एक सी वी वी नंबर होगा एवं कार्ड के ऊपर वीसा, मास्टर्कार्ड, आदि का लोगो बना होगा ! आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं !

आपके उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद


All times are GMT +5. The time now is 09:50 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.