My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   नवजात शिशु संबंधित जानकारी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14220)

ajaysagar 20-11-2014 07:31 AM

नवजात शिशु संबंधित जानकारी
 
हमारे अनुभवी सदरस्यगण अगर मुझे निम्न प्रश्नों का उत्तर दे पाए तो आभारी रहूँगा :

१. नवजात शिशु (३-४ महीने का) दूध पीने के बाद एक दो बार मुँह से थोड़ा दूध निकालता ही है, उल्टी नहीं करता पर दूध उसके मुँह ने बाहर आता है, क्या ये स्वाभाविक है या फिर इसका इलाज़ संभव है?
२. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद बोलने लगता है ?
३. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद चलने लगेगा और माता पिता को कितने महीनो से उसे इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

साभार :)

Pavitra 20-11-2014 10:14 PM

Re: नवजात शिशु संबंधित जानकारी
 
Quote:

Originally Posted by ajaysagar (Post 540323)
हमारे अनुभवी सदरस्यगण अगर मुझे निम्न प्रश्नों का उत्तर दे पाए तो आभारी रहूँगा :

१. नवजात शिशु (३-४ महीने का) दूध पीने के बाद एक दो बार मुँह से थोड़ा दूध निकालता ही है, उल्टी नहीं करता पर दूध उसके मुँह ने बाहर आता है, क्या ये स्वाभाविक है या फिर इसका इलाज़ संभव है?
२. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद बोलने लगता है ?
३. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद चलने लगेगा और माता पिता को कितने महीनो से उसे इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

साभार :)


१- ये बिलकुल स्वाभाविक है , हाँ बच्चा जब दूध पी ले तो उसकी पीठ हल्के हाथ से थपथपाना चाहिए।

२- एक से डेढ़ साल की उम्र में बच्चे छोटे छोटे शब्द बोलने लगते हैं।

३- एक साल या डेढ़ साल की उम्र में ही बच्चे चलना शुरू करते हैं , लड़कियां लड़कों की अपेक्षा जल्दी चलना और बोलना सीखती हैं।

आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मुझे तो नहीं पता था पर ये सारी जानकारी आपके प्रश्न देखने के बाद मुझे मेरी माँ से मिली है , तो आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।

Dr.Shree Vijay 21-11-2014 05:21 PM

Re: नवजात शिशु संबंधित जानकारी
 

प्रिय पवित्राजी आपने बिलकुल सही जानकारी दी हें.........



ajaysagar 26-11-2014 07:24 AM

Re: नवजात शिशु संबंधित जानकारी
 
आप दोनों का बहुत बहुत धन्यवाद

एक और सवाल है, हमारे छोटे नवाब टीवी देखते ही उसी पर टकटकी जमा लेते है, ऐसा सुना है की ४-५ महीने के बच्चों को टीवी, मोबाइल आदि चीज़ों से दूर रखना चाहिए, तो क्या उसे जरा भी टीवी नहीं देखने दे ? और यदि हाँ तो कब तक ?


All times are GMT +5. The time now is 10:00 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.