My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

dipu 28-01-2013 02:53 PM

अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
दिल्ली गैंगरेप में अहम फैसलाः छठा नाबालिग आरोपी है। बाकी आरोपियों के साथ सुनवाई नहीं।


जिस तथाकथित नाबालिग ने सबसे ज्*यादा क्रूरता दिखाई... रॉड का प्रयोग किया... बेरहमी से पीटा और कई बार रेप किया... उसे कोर्ट ने नाबालिग मान लिया है... आपका क्*या कहना है....

dipu 28-01-2013 02:57 PM

Re: Breaking news
 
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे को लोकपाल बिल के मुद्दे पर पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया ने कहा है कि लोकपाल बिल आगामी बजट सत्र में पास हो जाएगा।

dipu 28-01-2013 05:38 PM

Re: Breaking news
 
पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स का कहना है कि अभी ऐसा वक्*त नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को भड़काया जाए। अखबार ने भारत के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिए राष्ट्रपति के भाषण और गणतंत्र दिवस की परेड में परमाणु मिसाइल अग्नि-5 को शामिल करने पर चिंता जताई है।

dipu 29-01-2013 03:41 PM

Re: Breaking news
 
Sarah Taylor, of the England Women's Cricket team has been included in the Sussex Men's team for next season.

dipu 29-01-2013 05:11 PM

Re: Breaking news
 
शिवसेना ने कहा, हिंदुओं को मत भड़काए पाकिस्तान, शाहरुख दें जवाब। हिंदुओं को सुरक्षा दे पाकिस्तान

dipu 29-01-2013 05:45 PM

Re: Breaking news
 
उत्तरी कोरिया के नेता ‘किम जॉगं युन’ ने राज्यों के लिए ‘हाई प्रोफाइल महत्वपूर्ण उपाय’ करने की बात कही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एक न्यूक्लियर डिवाइस को लॉंच करने वाले हैं जो कि यूनाइटेड नेशन्स के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को एक चुनौती है।

किम की उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग से यह साफ होता है कि वह 'योंगयांग' के भड़काऊ उद्देश्य की तरफ वापस जा रहे हैं। किम ने कहा कि वे दिसंबर 2012 में किए गए रॉकेट लॉंच के लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा सजा के तौर पर लगाए गए प्रतिबन्ध का विरोध करते हैं। कोरियन केन्द्रीय न्यूज़ एजेन्सी ने यह साफ नहीं किया है कि यह मीटिंग कब होगी।

बीते सप्ताह सिक्योरिटी काउन्सिल ने उत्तरी कोरिया को दिसंबर 2012 में रॉकेट लॉंच करने के लिए अपराधी माना था। वहां किसी भी मिसाइल एक्टिविटी की अनुमति नहीं थी। इसके लिए काउन्सिल और उत्तरी कोरिया के मित्र चीन ने ‘योंगयांग’ पर बहुत सारे प्रतिबन्ध लगाए और शासन को कोई भी न्यूक्लियर टेस्ट न करने के आदेश दिए वरना उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तरी कोरिया ने इस आदेश को नहीं माना है और सैटेलाइट लॉंच को अपना अधिकार बताया है। किम ने कहा कि वह आगे भी इस तरह के रॉकेट बनाएंगे और न्यूक्लियर टेस्ट करते रहेंगे।

किम 16 फ़रवरी को एक और न्यूक्लियर टेस्ट का आदेश दे सकते हैं। 16 फ़रवरी को किम के पिता और पूर्व नेता ‘किम जॉंग द्वितीय’ का जन्मदिन होता है। ‘किम जॉंग द्वितीय’ की मृत्यु 69 साल की उम्र में 2011 में हो गई थी।

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों ने उत्तरी कोरिया से कोई भी न्यूक्लियर टेस्ट न करने को कहा है क्योंकि इससे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रिश्तों में खटास आएगी।

dipu 30-01-2013 08:20 PM

Re: Breaking news
 
आपका बच्चा सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ता है तो इस सत्र से अपनी जेब और ढीली करने के लिए तैयार रहें। जिले के सीबीएसई स्कूलों ने इस सत्र से 10 से 15 फीसदी फीस बढ़ाने का फैसला लिया है।

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट चार्ज भी करीब 15 फीसदी बढ़ सकते हैं। सीबीएसई स्कूलों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

dipu 01-02-2013 03:56 PM

Re: Breaking news
 
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने हर महीने डीजल के दाम में 40 से 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने की घोषणा की है। मोइली ने इस बढ़ोत्तरी के पीछे डीजल की बिक्री पर सरकारी तेल कंपनियों को हो रहे घाटे को कारण बताया है। दिलचस्प है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा खपत डीजल की ही होती है।

मोइली का कहना है कि अगले आदेश तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डीजल की कीमतों में 40-50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाएंगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनियां डीजल की कीमत में अगला इजाफा कब करेंगी।

दिलचस्प है कि हर महीने 40-50 पैसे डीजल को महंगा करने पर सरकार द्वारा इस मद में दी जा रही सब्सिडी में करीब 12907 करोड़ रुपे की कमी आएगी।

dipu 02-02-2013 07:07 PM

Re: Breaking news
 
South Africa 253 & 168/3 (39.1 ov)
Pakistan 49 all out

dipu 04-02-2013 06:22 PM

Re: Breaking news
 
दिल्ली दुष्कर्म मामले के सबसे बर्बर आरोपी को नाबालिग करार दिए जाने के बाद देश में उबरे गुस्*से को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जुवेनाइल की परिभाषा को फिर से तय करने के लिए जस्टिस एक्*ट की समीक्षा करने का मन बना लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम उस याचिका के बाद उठाया है जिसमें मांग की गई है कि जस्टिस एक्*ट के तहत नाबालिग की उम्र को एक बार फिर से परिभाषित किया जाए। इस एक्*ट के रिव्*यू में एटॉनी जनरल की भूमिका बहुत महत्*वपूर्ण होगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दामिनी के साथ सबसे अधिक हिंसा करने वाले नाबालिग आरोपी के स्*कूल सर्टिफिकेट के आधार पर उसे 18 साल से कम का पाया है। स्कूल सर्टिफिकेट में आरोपी की जन्म तिथि 4 जून 1995 दर्ज है। इस तरह अपराध के वक्त (16 दिसंबर 2012) उसकी उम्र 17 साल 6 माह 12 दिन थी। 15 जनवरी को सुनवाई के दौरान आरोपी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी उसके हेडमास्टर बोर्ड के सामने पेश हुए थे। हेडमास्टर ने स्कूल रजिस्टर की फोटो कॉपी पेश की थी।

आरोपी के नाबालिग घोषित होने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। दिल्*ली की मुख्*यमंत्री शीला दीक्षित से लेकर भाजपा के कई नेताओं का मानना है कि अपराध की सजा उम्र के आधार पर नहीं बल्कि क्राइम के आधार पर होनी चाहिए।

dipu 05-02-2013 01:47 PM

Re: Breaking news
 
रेलवे ने आम लोगों से पैसे ऐंठने में अब निजी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। टिकट खिड़की पर खुल्ले पैसे नहीं होने की दलील देकर रेलवे ने प्रति टिकट चार रुपए (111 रु.के बजाए 115 रु.) तक अधिक किराया वसूली को वैध कर दिया है। लेकिन हद तो तब हो गई है, जब इसे ही आधार बनाकर आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर बैंक अकाउंट में से भी राउंड फिगर में पैसे काटे जाने लगे हैं। जबकि यहां कैश का कोई लेन-देन नहीं होता। इतना ही नहीं राउंड फिगर के बाद विभिन्न चार्ज बढ़ी हुई राशि पर ही लगाए जा रहे हैं।

dipu 05-02-2013 01:51 PM

Re: Breaking news
 
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘सांप्रदायिक और भड़काऊ’ पोस्ट डालने पर आगरा के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने पीएम मनमोहन सिंह, कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आपत्तिजनक कार्टून और पोस्ट डाले थे।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के दयालबाग के रहने वाले संजय चौधरी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर राजनीतिक हस्तियों से संबंधित पोस्ट डालने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनका लैपटॉप, सिम कार्ड और डाटा कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।

आगरा के पुलिस अधिक्षक सुभाष चंद्र दुबे के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इस शख्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पीएम के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया है। जांच में सही पाए जाने पर उसको गिरफ्तार किया गया है। कानून-व्यवस्था के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

dipu 10-02-2013 02:01 PM

Re: Breaking news
 
गंभीर का पत्ता कटा, हरभजन की वापसी
http://myhindiforum.com/showthread.p...newpost&t=6728

jai_bhardwaj 10-02-2013 06:58 PM

Re: Breaking news
 
कुम्भ में भगदड़ से दो तीर्थयात्रियों की मृत्यु


http://myhindiforum.com/showpost.php...&postcount=159

dipu 10-02-2013 07:22 PM

Re: Breaking news
 
चंडीगढ़। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अजय चौटाला को १०-१० साल की सजा होने के बाद प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुका इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अब प्रदेश सरकार को विधानसभा के अंदर और जनता के बीच घेरने की दोहरी रणनीति पर काम करेगा। शनिवार को यहां हुई इनेलो की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में १५ फरवरी से मार्च महीने के अंत तक जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ 'पोल खोल अभियानó चलाने का फैसला लिया गया वहीं 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भी सरकार को घेरने का ऐलान किया गया।

कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और विधायक अभय चौटाला ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पार्टी के बड़े नेताओं को ओमप्रकाश चौटाला से मिलने से रोका जा रहा है। अभय ने कहा कि पार्टी नेताओं को जेल भिजवाने के लिए कांग्रेस व सीबीआई की ओर से रची गई साजिश को बेनकाब करने के लिए पार्टी ने पहले चरण में जिलास्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किए जो बेहद सफल रहे। अब दूसरे चरण में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता 15 फरवरी से मार्च महीने के अंत तक प्रदेशभर में कांग्रेस के कारनामों को उजागर करने के लिए 'पोल खोल अभियानó चलाएंगे। इसके तहत सभी गांवों और शहरों के सभी वार्डों में जनसभाएं की जाएंगी। दूसरे चरण का अभियान पूरा होने के बाद पार्टी के सभी 18 प्रकोष्ठ जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग बैठक करेंगे।


कई प्रस्ताव पारित : बैठक में बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के दुरुपयोग की निंदा की गई। भूमि घोटालों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराने, बढ़ाई गई बिजली दरें वापस लेने, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने और स्वाइन फ्लू व हैपेटाइटस-सी को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की गई। इस बारे में डॉ. केसी बांगड़, गोपीचंद गहलोत, रामपाल माजरा, कृष्ण पंवार व निशान सिंह की ओर से बैठक में रखे गए प्रस्ताव पारित किए गए।

कैबिनेट के फैसले के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं

अभय ने कहा कि कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। कांग्रेस विधायक संपत सिंह इनेलो के खिलाफ बयानबाजी करके मंत्रिमंडल में जगह पाना चाहते हैं।
चौटाला से देवगौड़ा और बादल को मिलने नहीं दिया

अभय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई नेताओं को केंद्र सरकार के दबाव में ओमप्रकाश चौटाला को मिलने नहीं दिया गया। यही नहीं,इनेलो नेताओं को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है।


ये मुद्दे उठाएंगे सदन में
इनेलो नेता बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण और बहस के दौरान बिजली-पानी के संकट, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, भूमि घोटाले, एसवाईएल और राबर्ट वॉड्रा से जुड़े मामले उठाएंगे। ठप पड़े विकास, राज्य की खराब आर्थिक स्थिति, सरकार की फर्जी घोषणाओं और निरंतर बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इन मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों व जिलों से जुड़े दूसरे मामले भी सदन में उठाएंगे।


मांगेराम का स्वागत
अभय चौटाला व अशोक अरोड़ा ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री मांगेराम गुप्ता प्रदेश के वयोवृद्ध व सम्मानित राजनेता हैं। अगर गुप्ता इनेलो में आते हैं तो पार्टी का हर कार्यकर्ता व नेता उनका दिल से स्वागत करेगा।

dipu 13-02-2013 07:31 PM

Re: Breaking news
 
अभी-अभीः सहारा ग्रुप के 2 कंपनियों के खाते सील होंगे। सुब्रत रॉय सहारा के खाते भी सील होंगे। सेबी ने खाते सील करने के आदेश दिए।

dipu 15-02-2013 06:48 PM

Re: Breaking news
 
एयर होस्*टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी कांड में नया मोड़ आ गया है। अब गीतिका की मां ने भी खुदकुशी कर ली है। करीबियों ने कहा है कि गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने अशोक विहार वाले फ्लैट में खुदकुशी कर ली है। गीतिका के मामा और गीतिका मामले में केस लड़ रहे वकील ने इसकी पुष्टि की है कि गीतिका की मां ने खुदकुशी कर ली है।

अनुराधा शर्मा की लाश घर में पंखे से लटकी मिली है। परिवारवालों का कहना है कि गीतिका की मौत के बाद ही उसकी मां सदमे में थी। हैरानी की बात है कि गीतिका ने जिस कमरे में पंखे से लटककर जान दी थी, उसकी मां ने भी उसी कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी है। मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम है। सूत्रों के मुतातबिक सुसाइड नोट में अनुराधा ने अपनी मौत के लिए कांडा और अरुणा को जिम्*मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

dipu 15-02-2013 06:49 PM

Re: Breaking news
 
तेल कंपनियों ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पेट्रोल की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 45 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। सभी बढ़ी हुई दरें आज आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी।

इसकी वजह यह है कि खुदरा तेल विपणन क्षेत्र की सरकारी कंपनियों (ओएमसी) ने लागत के अनुरूप दाम को समायोजित करने की हालिया आजादी के अनुरूप काम करना शुरू कर दिया है।

वहीं, सरकार ने चीनी के दाम बढ़ाने की भी तैयारी पूरी कर ली है। खाद्य मंत्रालय जल्द ही चीनी पर सरकारी नियंत्रण हटाने जा रहा है। ऐसे में अब चीनी की कीमत भी बाजार के हवाले हो जाएगी, जिसका सीधा असर चीनी के बढ़ी हुई कीमतों के रूप में देखने को मिलेगा।

dipu 08-03-2013 04:51 PM

Re: Breaking news
 
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने जीरखपुर के एक घर से 130 करोड़ रुपए की हिरोइन बरामद की है। उस फ्लैट के बाहर एक गाड़ी मिली है जो बॉक्सर विजेंद्र सिंह की पत्नी की है। पकड़े गए ड्रग तस्कर ने माना है कि ये हिरोइन विजेंद्र सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था। पुलिस ने दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि फतेहगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा। उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरखपुर के घर से 130 करोड़ रूपए की हिरोइन बरामद की। इन तस्करो में से एक कनाडा का है और एनआरआई है। जीरखपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली है जो READ HERE

dipu 15-05-2013 03:25 PM

Re: Breaking news
 
चीन में सेक्स वर्कर्स पुलिस के टॉर्चर से परेशान हैं। उन्हें पेड़ों से बांध कर बर्फीला पानी से भिगाया जाता है तो पुलिस वाले जब-तब मारते-पीटते हैं। यही नहीं इन्हें गैरकानूनी तौर पर हिरासत में रखकर हफ्ता भी वसूल किया जाता है। ह्यूमन राइट वॉच की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स वर्कर्स को एचआईवी टेस्ट करने के नाम पर ले जाया जाता है और पुलिस हिरासत में रख लिया जाता है।

चीन में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है और सरकार इसे बंद कराना चाहती है। इसके बावजूद यहां 40 से 60 लाख सेक्स वर्कर्स के होने का अनुमान है। चीन में कई बार्बर शॉप, मसाज पार्लर भी सेक्स सर्विस मुहैया कराते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और पुलिस की ओर से की जाने वाली ऐसी कोशिशों से सेक्स वर्कर्स की हालत और दयनीय हो जाती है। इस रिपोर्ट में चीन की कम से कम 140 सेक्स वर्कर्स, उनके क्लाइंट्स, पुलिसकर्मियों और विशेषज्ञों का इंटरव्यू किया गया है। इसके मुताबिक कई सेक्स वर्कर्स को तो पुलिस गुनाह कबूल करवाने या जबरन बयान लेने के लिए बुरी तरह से पीटती है।

dipu 15-05-2013 03:27 PM

Re: Breaking news
 
क्या एक पुरुष और महिला अकेले छोड़ दिए जाएं तो वे सेक्स करने लगेंगे? इस सवाल पर तमिलनाडु की एक अदालत का साफ तौर पर मानना है कि अगर ऐसा होता है तो दोनों पक्के तौर पर सेक्स करेंगे। कांचीपुरम सेशन कोर्ट के एक जज ने 13 मार्च, 2012 को सुनाए गए फैसले में ऐसी ही टिप्पणी की थी।

मद्रास हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने इस टिप्पणी को लेकर जज की खिंचाई की है। जस्टिस केएन बाशा और जस्टिस एस. नागमुथु की डिवीजन बेंच ने इस मामले में आरोपी राजा को बरी कर दिया। जज की हल्की टिप्पणी पर बेंच ने कहा, 'ट्रायल कोर्ट की ऐसी टिप्पणी सिर्फ संयोग और अटकलों पर आधारित है। यह समझ से परे है कि ट्रायल कोर्ट इस नतीजे पर कैसे पहुंची कि अगर किसी महिला और पुरुष को अकेले में छोड़ दिया जाए तो वे निश्चित रूप से सेक्स करेंगे।'


एक ही फैक्ट्री में काम करते थे दोनों, गार्ड पर लगा था मर्डर का आरोप

चेन्नई के नजदीक करनीथंगल गांव की रहने वाली मगेश्वरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने जून, 2008 में राजा को गिरफ्तार किया था। राजा एक फैकट्री में गार्ड का काम करता था जबकि मगेश्वरी उसी फैक्ट्री में नौकरी करती थी। दोनों को लोगों ने कई बार साथ-साथ देखा था। कांचीपुरम सेशन कोर्ट ने परिस्थितिजन्य सुबूतों को आधार पर राजा को मगेश्वरी की हत्या के लिए दोषी ठहराया। इन सुबूतों में पीड़िता से आरोपी की नजदीकी, मर्डर से कुछ दिनों बाद आरोपी का फैक्ट्री से गायब होना और पुलिस के सामने राजा का इकबालिया बयान। इन्हीं के आधार पर कांचीपुरम सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया, 'एक पुरुष और एक महिला अकेले छोड़े जाने पर हमेशा ही सेक्स करेंगे। इस मामले में आरोपी और पीड़िता अकेले रहे होंगे। उस समय आरोपी ने पीड़ित की तरफ सेक्स की पेशकश की होगी। पीड़िता ने शायद उस पेशकश को ठुकरा दिया होगा। लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच सेक्स हुआ होगा। इसके बाद फिर आरोपी ने पीड़ित को सेक्स के लिए पेशकश की होगी, जिसे पीड़ित ने ठुकरा दिया होगा। इस वजह से आरोपी के मन में पीड़ित के लिए नफरत भर गई होगी।'

dipu 15-05-2013 03:27 PM

Re: Breaking news
 
बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्*ड ब्*यूटी चित्रांगदा सिंह और ज्*योति रंधावा की जोड़ी टूटने की खबरों के बीच टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस और मॉडल रिया पिल्लई के तलाक की खबरें आ रही हैं। दोनों भले ही दुनिया की नजर में शादीशुदा हों लेकिन एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्र के हवाले से बताया है कि इन दोनों ने कभी शादी की ही नहीं थी। दोनों लिव इन रिलेशन में रहते आ रहे हैं और इसी रिश्*ते के परिणामस्*वरूप सात साल पहले पेस और रिया की बेटी भी हो गई।

इन दोनों की मुलाकात भी आर्ट ऑफ लिविंग क्लास में ही हुई थी और वहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं। रिया के जिंदगी में आने से पहले पेस अभिनेत्री महिमा चौधरी को डेट कर रहे थे। जबकि रिया संजय दत्*त की पहली पत्*नी हैं। (कट्टरपंथियों को चाहिए संजय दत्*त का सिर)

पूरी दुनिया अब तक यही जानती है कि पेस और रिया की शादी साल 2005 में बड़े गुपचुप ढ़ंग से हुई थी। इस शादी में चुनिंदा लोग ही शिरकत किए थे। फिलहाल दोनों अपनी बेटी के साथ अमेरिका में रहते हैं। दोनों में अनबन पिछले साल से चली आ रही है। लिएंडर रिया के शाही अंदाज़ और खर्चीले एटिट्यूड से परेशान आ गए हैं।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दोनों में आपस में बात करके तलाक लेने का फैसला किया है। इनके दोस्तों को पूरा विश्वास है कि कम-से-कम अपनी बेटी की खातिर, ये ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। लिएंडर ने फिल्म 'राजधानी एक्*सप्रेस' के साथ बॉलीवुड में नाकामयाब डेब्यू किया था।

dipu 17-05-2013 04:53 PM

Re: Breaking news
 
http://epaper.jagran.com/epaperimage...g4-0/d8781.png

dipu 17-05-2013 04:54 PM

Re: Breaking news
 
http://epaper.jagran.com/epaperimage...g5-0/d6096.png

dipu 17-05-2013 04:57 PM

Re: Breaking news
 
http://epaper.jagran.com/epaperimage...g9-0/d5011.png

dipu 18-05-2013 05:26 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...6044-large.jpg

dipu 18-05-2013 05:27 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...6028-large.jpg

dipu 23-05-2013 08:13 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...2209-large.jpg

dipu 23-05-2013 08:14 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...2213-large.jpg

dipu 23-05-2013 08:14 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...2211-large.jpg

dipu 24-05-2013 05:52 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...9707-large.jpg

dipu 24-05-2013 05:53 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...9705-large.jpg

dipu 24-05-2013 05:53 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...9925-large.jpg

dipu 28-05-2013 08:15 PM

Re: Breaking news
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नक्*सली हमले (देखें एक्*स्*क्*लूसिव तस्*वीरें) की जिम्*मेदारी तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने ले ली है, लेकिन इस हमले के पीछे राजनीतिक साजिश की भी बू आने लगी है। हमले में मारे गए नेता महेंद्र कर्मा के बेटे ने तो साफ तौर पर इस नरसंहार को राजनीतिक साजिश का नतीजा बताया है। कर्मा के बेटे दीपक कर्मा ने साफ कहा है कि शनिवार को नक्सली घटना नहीं हुई है। यह राजनीतिक साजिश है। अगर केवल महेंद्र कर्मा की मौत होती तो कहा जा सकता था कि यह नक्सली वारदात है। नंदकुमार पटेल और दिनेश पटेल की मौत से संदेह गहरा जाता है। इसलिए पूरी घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दीपक ने यह मांग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह से भी की है।

यही नहीं, घटना के पीछे राजनीतिक साजिश की बू उठने की और वजह भी है।

साजिश का शक और गहराया

परिवर्तन यात्रा के तयशुदा कार्यक्रम में किया गया बदलाव कई संदेहों को जन्म दे रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिवर्तन यात्रा के तहत कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र (कोंटा) के सुकमा में 22 मई को सभा रखी गई थी। इस दिन सिर्फ यही एक कार्यक्रम तय था, लेकिन बाद में इस मूल कार्यक्रम में दो बड़े बदलाव किए गए। पहला- सुकमा की 22 मई को होने वाली सभा 25 मई को कर दी गई और दूसरा- सुकमा के साथ ही एक और सभा दरभा में भी रख दी गई। और उसी दिन कांग्रेस नेताओं के सुकमा से दरभा जाने के दौरान ही नक्सलियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह किसी का आरोप नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति से ही साफ हो रहा है।

2 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया था कि परिवर्तन यात्रा के तहत 22 मई को सुकमा में और 25 मई को अंतागढ़ और दल्लीराजहरा में सभा होनी है। बाद में इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया। इस बदलाव की जानकारी बाकायदा 1 मई को जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

सामान्य परिस्थितियों में इस बदलाव का कोई महत्व नहीं रहता लेकिन इस गंभीर हादसे के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण और चौंकाने वाला बिंदु हो गया है। कार्यक्रम को अंतिम रुप देने वाले पटेल अब नहीं रहे। इसलिए इस बारे में शायद अब कोई यह नहीं बता सकेगा कि किसके कहने पर परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम बदला गया।

हत्*याकांड की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है, पर अभी यह तय नहीं है कि राजनीतिक साजिश के एंगल से जांच हो रही है या नहीं?

dipu 28-05-2013 08:18 PM

Re: Breaking news
 
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai...28/2793_a1.jpg

dipu 28-05-2013 08:19 PM

Re: Breaking news
 
छत्तीसगढ़ में हुए सबसे बड़े नक्सली हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। कांग्रेस के परिवर्तन रैली पर नक्सली हमले के मास्टर माइंड के रूप में तीन नक्सलियों का नाम सामने आया है।

गणपति, गुडसा और गगन्ना। इन्होंने इस हमले के दौरान यह योजना बनाई थी कि उन्हें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को जान से मार देना है और कुछ को अगवा करना है।

dipu 28-05-2013 09:35 PM

Re: Breaking news
 
केरल पुलिस ने सोमवार को एमवे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विलियर एस पिंक्नी को गिरफ्तार किया है। विलियम एक अमेरिकी नागरिक है। इसके अलावा पुलिस ने इस मल्टीलेविल डायरेक्ट सेल के दो अन्य डायरेक्टर्स अंशु बुधराज और संजय मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मनी लॉन्डरिंग और विश्वास तोडऩे के आरोप में की है। पुलिस ने उत्तरी केरल के कोझीकोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है, जो वायनाड जिले में दर्ज हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण के एसपी सीए विल्सन ने बताया कि एमवे इंडिया के सीईओ और दो अन्य डायरेक्टर्स को व्यानाड जिले की पुलिस ने मनी लॉन्डरिंग और मनी चेन एक्टिविटी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एमवे इंडिया के सीईओ और दो अन्य डायरेर्क्*स को केलपेट्टा की स्थानीय अदालत में पेश किया। इसके बाद फस्र्ट क्लास मजिस्ट्रेट एन. रविशंकर ने कंपनी के तीन अधिकारियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के निर्देश दिए।

एमवे के इन तीनों अधिकारियों को एक अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 2011 में वायनाड में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया । इस अधिनियम के तहत उन योजनाओं पर पाबंदी है, जिनमें जल्दी पैसा बनाने या आसानी से पैसा बनाने और प्राइज चिट्स योजनाएं शामिल हैं। हालांकि सरकार ने इस अधिनियम में कुछ संशोधन करने का प्रस्ताव किया है।


कंपनी के तीन अधिकारियों ने 3 मई को केरल हाईकोर्ट से एक मामले में जमानत पा ली थी, जिसे एक महिला ने दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है, जो 2011 को दर्ज कराया गया था।
इन गिरफ्तारियों को लेकर एमवे इंडिया ने बयान में कहा है कि हम इस केस के बारे में यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी या इसके अधिकारियों को समन जारी नहीं किए गए थे और न ही पुलिस ने किसी तरह की सूचना मांगी थी। एमवे के अधिकारी 2012 में कोझिकोड की निवासी विशालाक्षी द्वारा दायर मामले में यहां आए थे। वालसन ने बताया कि विशालाक्षी ने करीब 3 लाख रुपये में एमवे के उत्पाद खरीदे थे और उसे बहुस्तरीय मार्केटिंग के जरिये उत्पादों की बिक्री करने के लिए कहा गया था।

पिछले साल केरल पुलिस की अपराध शाखा (आर्थिक अपराध) ने त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जिले में एमवे के कार्यालयों पर छापा मारा था। इन केंद्रों पर एमवे के गोदाम सील करने के बाद वहां मौजूद उत्पाद जब्त कर लिए गए थे।

dipu 28-05-2013 09:36 PM

Re: Breaking news
 
भारतीय रेलवे ने ई-टिकटिंग की तेजी से बढ़ती मांग के मद्देनजर इस वित्तीय वर्ष में 7200 टिकट प्रति मिनट जारी करने की योजना तैयार कर ली है। आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके टंडन ने रेल मंत्री सीपी जोशी से इस एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की है और इसके अपग्रेडेशन के बारे में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया है। रेलवे की ई-टिकटिंग साइट की क्षमता बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आईआरसीटीसी की वेबसर्वर से अभी 1.2 लाख कनेक्शन जुड़े हैं, जिनकी क्षमता प्रति मिनट 2,000 ई-टिकट की है।

अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री जोशी के समक्ष वेबसाइट की क्षमता 7200 टिकट प्रति मिनट बुकिंग करने का पॉवर पॉइट प्रेजेंटेशन दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट का अपग्रेडेशन एक लगातार प्रक्रिया है जैसे कि 2012 में हर दिन 3.67 लाख टिकट की बुकिंग बढ़कर अब 4.15 लाख है।

dipu 29-05-2013 04:11 PM

Re: Breaking news
 
नई दि*ल्*ली. इस समय जहां देश के बड़े क्रिकेटर्स और (एक बॉलीवुड कलाकार भी) स्*पॉट फिक्सिंग में फंसे हैं, वहीं एक बड़ी हीरोइन करोड़ों रुपये की ठगी के केस में पकड़ी गई है। टॉप मॉडल और एक्*ट्रेस लीना पॉल की हरकतों से यही पता चलता है कि उसका बस चलता तो वो ताजमहल ही खरीद लेती। लीना और उसके लि*व इन पार्टनर बालाजी उर्फ शेखर रेड्डी की कहानी बंटी और बबली से एकदम मि*लती जुलती है। बालाजी खुद को कभी तमि*लनाडु के मुख्*यमंत्री करुणानि*धि का पोता बताता था तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पुत्र नि*खि*ल गौड़ा का नजदीकी दोस्*त।

इसी बताने सुनाने में दोनों ने 20 करोड़ रुपये से भी ज्*यादा की रकम बैंकों व अन्*य लोगों से ठग ली। ठगने के बावजूद बेखौफ लीना अपनी अगली पार्टी के लि*ए वसंत वि*हार के एक शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही थी कि पुलि*स ने उसे वहीं धर दबोचा। बालाजी अपनी लैंड क्रूजर से भागने में कामयाब रहा। गि*रफ्तार लीना को आज बुधवार को ट्रांजि*ट रि*मांड पर चेन्*नई लेकर गई। वहीं पुलि*स ने इस मामले में एक बैंक मैनेजर को भी गि*रफ्तार कि*या है।

जब पुलि*स इनके साउथ दि*ल्*ली स्*थित उस फार्म हाउस पर गई, जि*से इन दोनों ने साढ़े चार लाख रुपये महीना पर कि*राए पर ले रखा था, इनकी अय्याशी देखकर पुलि*स अधि*कारी भी अचंभि*त रह गए। इनके फार्म हाउस में पुलि*स को एक से बढ़कर एक वि*देशी गाड़ि*यां जि*नमें रॉल्*स रॉयस, हमर, बीएमडब्*ल्*यू, जगुआर, ऑडी, ऑस्*टि*न हैं, मि*लीं। इतना ही नहीं, 81 महंगी घड़ि*यां भी बरामद हुईं। दरअसल जब भी कि*सी को ठगना होता था तो खुद को आईएएस बताने वाला बालाजी लीना की सुंदरता और अपनी वाकपटुता का इस्*तेमाल करता था।

dipu 29-05-2013 04:15 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (25) को दिल्ली पुलिस ने चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर फतेहपुर बेरी स्थित एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है।

उस पर केनरा बैंक से 25 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। वारदात के बाद से ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार थी। गिरफ्तारी के वक्त लीना के पास से 9 महंगी कार और 81 महंगी हाथ घड़ी बरामद हुई है।

उसकी सुरक्षा में छह पीएसओ तैनात थे। सभी पर गैरकानूनी तरीके से दिल्ली की सीमा में हथियार लाने के कारण आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

लीना मद्रास कैफे, थाउजैंड इन गोवा, कोब्रा, रेड चिल्ली जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। चेन्नई क्राइम ब्रांच ने उस पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र की धारा के तहत इसी वर्ष मुकदमा दर्ज किया था।


All times are GMT +5. The time now is 10:05 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.