My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   मेरा जीवन (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13776)

Pavitra 07-09-2014 02:43 PM

मेरा जीवन
 
हम सभी के जीवन में कोई न कोई ऐसा सन्देश अवश्य होता है जिसने हमें सही राह दिखाई हो , या confusion की स्तिथि से हमें बहार निकलने में सहायता की हो।

मैं आप सभी सदस्यों से अनुरोध करती हूँ कि जीवन से अपने जो सीखा है , या कोई ऐसी सीख जिसने आपके जीवन को दिशा दी हो , यहाँ बाकी सदस्यों के साथ साझा करें जिससे बाकी सदस्यों को भी प्रेरणा मिल सके।

rajnish manga 07-09-2014 03:29 PM

Re: मेरा जीवन
 
:bravo:

सर्वप्रथम मैं आपको फोरम पर इस सूत्र का शुभारम्भ करने के लिये बधाई देता हूँ और अपनी ओर से धन्यवाद भी प्रेषित करता हूँ. मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप ही इस चर्चा को शुरू करें. मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि आप विभिन्न विषयों पर नवीनतम जानकारी हासिल करने के लिये क्या करते हैं? ऐसे कौन से स्रोत हैं जिन का आप आश्रय लेते हैं. ऐसा करने की प्रेरणा कहाँ से मिलती है?

Pavitra 07-09-2014 03:46 PM

Re: मेरा जीवन
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 527298)
:bravo:

सर्वप्रथम मैं आपको फोरम पर इस सूत्र का शुभारम्भ करने के लिये बधाई देता हूँ और अपनी ओर से धन्यवाद भी प्रेषित करता हूँ. मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप ही इस चर्चा को शुरू करें. मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि आप विभिन्न विषयों पर नवीनतम जानकारी हासिल करने के लिये क्या करते हैं? ऐसे कौन से स्रोत हैं जिन का आप आश्रय लेते हैं. ऐसा करने की प्रेरणा कहाँ से मिलती है?


:thanks: Rajnish Ji .....

मैं नवीन जानकारियों के लिए अखबार , किताबें और इंटरनेट का प्रयोग करती हूँ , आजकल गूगल करना ज़्यादा आसान है , इसलिए मुख्य रूप से वही मेरा स्रोत होता है नवीन जानकारियों के लिए।

और मुझे लगता है की हम स्वयं ही खुद को प्रेरित कर सकते हैं कुछ नया जानने या करने के लिए तो मेरे साथ भी ऐसा ही है , मैं खुद ही अपने आप को Motivate और Inspire करती हूँ।

emptymind 07-09-2014 05:04 PM

Re: मेरा जीवन
 
मेरा खाली दिमाग तो यही कहता है कि जब दिल और दिमाग मे द्वंद चल रहा हो तो दिमाग का कहना सुनो और वही करो जो दिमाग कहता है।

वैसे ये काम दिमाग वालों के लिए है - और मै हूँ दिमाग से खाली। हीहीही।

Deep_ 07-09-2014 06:56 PM

Re: मेरा जीवन
 
मेरे खयाल से ज्ञान और सही मित्र ही जीवन के 'पथदर्शक' है। ज्ञान किसी भी रुप में हो सकता है, मित्र भी कोई भी स्वरुप में हो सकता है। और, सभी मुसीबत और तकलीफ की एक ही दवा है...समय!

Deep_ 07-09-2014 06:58 PM

Re: मेरा जीवन
 
Quote:

Originally Posted by emptymind (Post 527304)
मेरा.... दिमाग कहता है।
वैसे ये काम दिमाग वालों के लिए है - और मै हूँ दिमाग से खाली। हीहीही।

मतलब आप भी दिल की ही बाते सुनते है! :hello:

Pavitra 07-09-2014 09:51 PM

Re: मेरा जीवन
 
Quote:

Originally Posted by Deep_ (Post 527327)
मेरे खयाल से ज्ञान और सही मित्र ही जीवन के 'पथदर्शक' है। ज्ञान किसी भी रुप में हो सकता है, मित्र भी कोई भी स्वरुप में हो सकता है। और, सभी मुसीबत और तकलीफ की एक ही दवा है...समय!



Thank u for sharing ur life memories(meri Duniya) wid us......sach mein bahut hi interesting thread tha . :bravo:

rajnish manga 07-09-2014 11:54 PM

Re: मेरा जीवन
 
Quote:

Originally Posted by emptymind (Post 527304)
मेरा खाली दिमाग तो यही कहता है कि जब दिल और दिमाग मे द्वंद चल रहा हो तो दिमाग का कहना सुनो और वही करो जो दिमाग कहता है।

वैसे ये काम दिमाग वालों के लिए है - और मै हूँ दिमाग से खाली। हीहीही।

आपकी बात पढ़ कर मुझे इक़बाल का एक शे'र याद आ गया:

अच्छा है दिल के पास रहे पासबान-ए-अक्ल
लेकिन कभी कभी इसे तनहा भी छोड़ दे

(अर्थात दिल दिमाग के नियंत्रण में रहे तो अच्छा है लेकिन इस नियम में लचीलापन भी आवश्यक है. अतः कभी कभी दिल को दिमाग की पाबंदी व बंधन से मुक्त भी करना चाहिए)

bindujain 22-10-2014 05:14 AM

Re: मेरा जीवन
 
http://cac-nh.org/wp-content/themes/...ages/smile.png

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये


rajnish manga 22-10-2014 08:07 AM

Re: मेरा जीवन
 
बचपन से मुझे रीडर'ज़ डाइजेस्ट' पढ़ने का शौक रहा. उसमें quotable quotes नामक फ़ीचर हर बार जरुर छपता है. बहुत पहले एक कोटेशन पढ़ा था जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया और आज तक जिसने व्यवहारिक जीवन में भी काफी गाइड किया है.

"It is better to say thanks when you don't need it than not to say thanks when you need it."


All times are GMT +5. The time now is 12:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.