My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   OK (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2407)

Hamsafar+ 06-04-2011 01:27 PM

OK
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1302078419

sagar - 06-04-2011 01:52 PM

Re: OK
 
ओ के सूत्र का दी एंड हो गया क्या

Hamsafar+ 06-04-2011 01:59 PM

Re: OK
 
Quote:

Originally Posted by sagar - (Post 71081)
ओ के सूत्र का दी एंड हो गया क्या

आप कहे तो दी एंड कर दूँ...... हा हा हा

Hamsafar+ 06-04-2011 02:00 PM

Re: OK
 
अंग्रेज़ी का सब से ज़्यादा प्रयोग में आने वाला शब्द शायद ‘ओके’ (ok) है. और अगर इस शब्द की पृष्ट-भूमि खंगालिए तो विचित्र कहानियाँ सुनने को मिलती हैं.

Hamsafar+ 06-04-2011 02:00 PM

Re: OK
 
हालांकि आज कल ओके को छोटा बड़ा हर कोई बिना हिचक बड़ी सहजता से प्रयोग में लाता है, लेकिन हम अपने नवयुवक पाठकों को इस बात से अवगत करा दें कि कुछ दशक पहले इस शब्द के साथ ऐसी स्थिति नहीं थी.

ndhebar 06-04-2011 02:01 PM

Re: OK
 
संतोष जी का सूत्र है
अवश्य कुछ सोच कर बनाया होगा

Hamsafar+ 06-04-2011 02:01 PM

Re: OK
 
इस शब्द की शुरूआत के बारे में सबसे आम ख़्याल तो यह है कि अमरीकी राष्ट्रपति ऐड्रू जैक्सन ने All Correct के स्थान पर उसके संक्षिप्त रूप oll correct के ग़लत हिज्जे अथवा ओके का चलन किया.

Hamsafar+ 06-04-2011 02:03 PM

Re: OK
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 71088)
संतोष जी का सूत्र है
अवश्य कुछ सोच कर बनाया होगा

Ok Nishant Sir Ji , Thanks

Hamsafar+ 06-04-2011 02:04 PM

Re: OK
 
यह कहानी जब भारत और पाकिस्तान तक पहुंची तो लोगों ने राष्ट्रपति का पात्र बदल कर वहां जार्ज वाशिंगटन या अब्राहम लिंकन को ला बिठाया.

Hamsafar+ 06-04-2011 02:05 PM

Re: OK
 
यह कहानी जितनी पॉपुलर है उतनी ग़लत भी है क्योंकि किसी अमरीकी राष्ट्रपति के संदर्भ में इस प्रकार की किसी हरकत का प्रमाण नहीं मिलता है.


All times are GMT +5. The time now is 07:47 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.