My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=15781)

Deep_ 16-07-2015 08:44 PM

सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
http://vina.cc/wp-content/uploads/20...pesticides.jpg

हमारे दैनिक भोजन में कितना पेस्टीसाईट हमारे शरीर में जाता है...हमें ईसका अंदाजा नहीं होता। लेकिन ईसकी बढ़ती हुई मात्रा चिंता जनक विषय है। एसे घातक रसायण, माईक्रोओर्गेनिझम, कृत्रिम रंग वहैरह केंसर जैसी बिमारी ला सकतें है। यकीन मानीए हम में से हर एक आज बिना पेस्टीसाईट की सब्जीयां नहीं खा रहा।

Deep_ 16-07-2015 08:45 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
http://www.foodsonic.in/files/images...-Hyderabad.jpg

Deep_ 16-07-2015 08:46 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
https://s.yimg.com/t/images/pesticideschart.jpg

Deep_ 16-07-2015 08:51 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
http://www.theecologist.org/siteimag...600/184045.png

अब ईसका दोष किसान को कैसे दे? अच्छे मुनाफे और अधिक उत्पाद के लालच में पुरा सिस्टम फंसा हुआ है, सरकार भी। ईस से ना केवल स्वास्थ्य पर असर पड़ता है...हवा-पानी के साथ साथ जमीन तक को दुषित हो जाती है। जमीन की उत्पादनक्षमता एसे केमिकल की वजह से कम हो गई है।

Deep_ 16-07-2015 08:57 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
राजीव दिक्षित की ईस बात से कितने मित्र सहमत है?


:think:

Deep_ 16-07-2015 09:08 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
http://www.thehindu.com/multimedia/d...S_1490230f.jpg

ईस समस्या पर विचार के लिए बारे में आप सभी के लिए यह मंच खुला हुआ है।
लेकिन पहले यह भी जान लें की कल से हमें सब्ज़ी, फल और दूध कैसे खाने और पकाने है।

• सब्ज़ी एवं फलों को पानी से धोने पर ७५-८० प्रतिशन पेस्टीसाईट्स निकल जातें है।
• बाद में उनको अलग गर्म पानी में उबालने से असरकारक तरीके से पेस्टीसाईट्स धुल जातें है।
• सब्जी या फलों के छिलके निकाल देने से भी अधिकांश रसायण दूर हो जातें है।
• दूध अच्छी तरफ उबालने से केमिकल कम हो जातें है।
• कुछ का दावा है की नमक वाले पानी में फलों और सब्ज़ीयों को १५-२० मिनट तक भीगो कर रखने से भी पेस्टीसाईट्स निकल जातें है।

(जो पेस्टीसाईट्स पौधों की जड़ों से ही सब्जी में आ गया है....अफसोस उसका कुछ नहीं किया जा सकता :( )

rajnish manga 21-07-2015 10:02 PM

Re: सब्ज़ी, फल और पेस्टीसाईट
 
विभिन्न सब्जियों में पेस्टिसाइड की अनुमत्य एवम् पाई जाने वाली वास्तविक मात्रा के बारे में, उनके खतरों के बारे में और उनसे बचने के बारे में आपने लाभदायक जानकारी प्रस्तुत की है, दीप जी. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.




All times are GMT +5. The time now is 04:05 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.