My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   My Hindi Forum के लिए आपके सुझाव| (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1061)

Nitikesh 23-02-2011 02:32 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 52810)
पता नहीं, ऐसा क्यूँ हो रहा है! मेरे पास तो २ महीने पुरानी पोस्ट एडिट करने का भी आप्शन आ रहा है! देखते है, क्या समस्या हो रही है!

अरे हाँ, वो हिंदी के सॉफ्टवेर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! अब, मैं अपनी फूल स्पीड से हिंदी में टाइप कर सकता हूँ! पहले तो एक शब्द टाइप करके रुकना पड़ता था, ये देखने की गलत तो टाइप नहीं हो गया! उस सॉफ्टवेर को "हिंदी कैसे लिखे" वाले सूत्र में भी जोड़ दिया है, ताकि बाकी लोगो को भी आसानी हो!

:cheers:

abhishek ji ne aap ko niyanak wali suvidh pradan ki hai.isiliye chahe kitani bhi purani post kyun na ho aap aram se edit kar sakate hai.


Abhi main mob se hun.N70

jitendragarg 23-02-2011 02:36 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by draculla (Post 52814)
abhishek ji ne aap ko niyanak wali suvidh pradan ki hai.isiliye chahe kitani bhi purani post kyun na ho aap aram se edit kar sakate hai.


Abhi main mob se hun.N70

हाँ, चेक किया मैंने अभी! सही कह रहे है, बाकी सदस्यों के लिए समय सीमा है! मैंने ही कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया! दरअसल कभी जरूरत ही नहीं पड़ी, ध्यान देने की! खैर जल्दी ही उसको हटा दिया जायेगा!

:cheers:

ndhebar 23-02-2011 02:50 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 52813)
हो सकता है, ऐसा ही हो! अपने टेस्ट के लिए बनाये हुए पुराने प्रोफाइल से देखता हूँ! अगर समय सीमा है, तो उसे हटा देंगे! समय सीमा रखना वैसे भी उपयोगी नहीं है!

एडिट:
आप सही कह रहे है! बाकी सदस्यों के लिए वास्तव में समय सीमा है! कोई बात नहीं, अभिषेक जी को आज रात को बोल दिया जायेगा, इसे हटाने के लिए!

:cheers:

प्रविष्टि संपादन की समय सीमा बेहद आवश्यक है
अगर ये हटा दी जाएगी तो इसका दुरूपयोग किया जा सकता है
कोई भी सदस्य फोरम पर जब चाहेगा अपनी प्रविष्टि मिटा देगा
खासकर ऐसे शरारती सदस्य जो फोरम को छोड़ना चाहते हो
इसके फायदे ही हैं नुकसान नहीं, सदस्यों को अपनी प्रविष्टी प्रदर्शित करने से पूर्व भली बहती देखकर डालनी चाहिए
अगर कोई चुक हो गयी तो १२ घंटे हैं और उसके बाद नियामक हैं, कोई भी सदस्य नियामको से संपर्क साध कर अपनी प्रविष्टि में उचित और वांछित संपादन करवा सकता है

jitendragarg 23-02-2011 03:07 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 52829)
प्रविष्टि संपादन की समय सीमा बेहद आवश्यक है
अगर ये हटा दी जाएगी तो इसका दुरूपयोग किया जा सकता है
कोई भी सदस्य फोरम पर जब चाहेगा अपनी प्रविष्टि मिटा देगा
खासकर ऐसे शरारती सदस्य जो फोरम को छोड़ना चाहते हो

इसके फायदे ही हैं नुकसान नहीं, सदस्यों को अपनी प्रविष्टी प्रदर्शित करने से पूर्व भली बहती देखकर डालनी चाहिए
अगर कोई चुक हो गयी तो १२ घंटे हैं और उसके बाद नियामक हैं, कोई भी सदस्य नियामको से संपर्क साध कर अपनी प्रविष्टि में उचित और वांछित संपादन करवा सकता है


उससे कुछ ज्यादा फरक तो नहीं पड़ता! वैसे भी जो लोग छोड़ कर जाते है, वो गुस्से भरी पोस्ट करना ज्यादा पसंद करते है, मिटने की जगह! और फिर जरूरी नहीं, की आज मैंने कुछ पोस्ट किया तो वो ४ दिन बाद भी लागू हो! जैसे, कोई फिल्म का गाना मैंने पोस्ट किया जो बाद में फिल्म से ही हटा लिया गया! या, कुछ समाचार पोस्ट किया, और दो हफ्ते बाद खबर आई, की वो गलत था! या किसी नए मोबाइल का बाद में कीमत बदल गयी! और, विशवास मानो, ऐसा बहुत ज्यादा होता है! फिल्मों की डीवीडी तो हमेशा ही लेट होती रहती है!


फिर, इस कारण से नियामकों को कई सारे पोस्ट सिर्फ एडिट करने के लिए ही रिपोर्ट किये जाते है! वो बचेंगे, तो नया पोस्ट करने को ज्यादा समय मिलेगा! अगर सारे नियामक पोस्ट को एडिट करने में समय बिताएंगे, तो शरारती लोगो को कौन संभालेगा! बेहतर है, ऐसी व्यवस्था रखे, जिससे सभी नियामक फोरम के हित में सोचने में ज्यादा समय लगाये, और ऐसे काम काज में कम! आखिर सभी नियामक यहाँ के सदस्य पहले है, तो उनको भी हर चर्चा में भाग लेने के लिए समय मिलना चाहिए! इसलिए मैं तो खास कर यही सोचता हूँ, की नियामकों को दिन में आधा घंटा से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए, पुराने पोस्ट एडिट करने, सूत्र को इधर उधर हटाने या इस तरह के कामों में!



:cheers:

Nitikesh 23-02-2011 03:34 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
सॉफ्टवेर में ऐसी भी सुविधा होती है जिसमे सिर्फ सदस्य पोस्ट सम्पादित कर सकता है/
उसे मिटा नहीं सकता है/ऐसा मैंने एक फोरम मे देखा है/यदि ज्यादा चिंता हो तो ये कदम उठाया जा
सकता है/जिसमे सदस्य सिर्फ पोस्ट को सम्पादित करे ना की उसे मिटाये/इस उपाय से सारी समस्या
खत्म हो जायेगी/

sagar - 23-02-2011 03:48 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 52793)
सागर जी
वर्तमान में प्रविष्टि सम्पादन की समय सीमा १२ घंटे है |
आपके विचार से कितनी होना चाहिए ?

सिकन्दर भाई काम से काम ४८ घंटे तो होने चाहिए जेसा कि मेने खा कि कल चित्र मेने डाले कल वो दिखाई दे रहे थे ! लेकिन आज नही सूत्रों कि क्वालटी पर बहुत असर पडेगा ! अगर ऐसा रहा तो !

ndhebar 23-02-2011 07:13 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 52844)

उससे कुछ ज्यादा फरक तो नहीं पड़ता! वैसे भी जो लोग छोड़ कर जाते है, वो गुस्से भरी पोस्ट करना ज्यादा पसंद करते है, मिटने की जगह! और फिर जरूरी नहीं, की आज मैंने कुछ पोस्ट किया तो वो ४ दिन बाद भी लागू हो! जैसे, कोई फिल्म का गाना मैंने पोस्ट किया जो बाद में फिल्म से ही हटा लिया गया! या, कुछ समाचार पोस्ट किया, और दो हफ्ते बाद खबर आई, की वो गलत था! या किसी नए मोबाइल का बाद में कीमत बदल गयी! और, विशवास मानो, ऐसा बहुत ज्यादा होता है! फिल्मों की डीवीडी तो हमेशा ही लेट होती रहती है!


फिर, इस कारण से नियामकों को कई सारे पोस्ट सिर्फ एडिट करने के लिए ही रिपोर्ट किये जाते है! वो बचेंगे, तो नया पोस्ट करने को ज्यादा समय मिलेगा! अगर सारे नियामक पोस्ट को एडिट करने में समय बिताएंगे, तो शरारती लोगो को कौन संभालेगा! बेहतर है, ऐसी व्यवस्था रखे, जिससे सभी नियामक फोरम के हित में सोचने में ज्यादा समय लगाये, और ऐसे काम काज में कम! आखिर सभी नियामक यहाँ के सदस्य पहले है, तो उनको भी हर चर्चा में भाग लेने के लिए समय मिलना चाहिए! इसलिए मैं तो खास कर यही सोचता हूँ, की नियामकों को दिन में आधा घंटा से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए, पुराने पोस्ट एडिट करने, सूत्र को इधर उधर हटाने या इस तरह के कामों में!



:cheers:

फिर तो फोरम पर की गयी किसी भी पुरानी प्रविष्टि का आपकी नजर में कोई महत्त्व ही नहीं है
आप फोरम प्रबंधन का हिस्सा हैं
आप की जो मर्जी वो कीजिये
मैंने अपनी राय दी
पसंद आना ना आना और उस पर अमल करना पुर्णतः आपकी मर्जी पर निर्भर है

ndhebar 23-02-2011 07:15 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by draculla (Post 52855)
सॉफ्टवेर में ऐसी भी सुविधा होती है जिसमे सिर्फ सदस्य पोस्ट सम्पादित कर सकता है/
उसे मिटा नहीं सकता है/ऐसा मैंने एक फोरम मे देखा है/यदि ज्यादा चिंता हो तो ये कदम उठाया जा
सकता है/जिसमे सदस्य सिर्फ पोस्ट को सम्पादित करे ना की उसे मिटाये/इस उपाय से सारी समस्या
खत्म हो जायेगी/

ड्रैकुला जी अगर प्रविष्टि के तथ्य मिटा दिए जाये फिर प्रविष्टि रहे या ना रहे
कि फरक पैंदा है

abhisays 23-02-2011 08:59 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
मित्रो,

ऐसा है की कोई भी सदस्य अपने या किसी और के पोस्ट डिलीट नहीं कर सकता. किसी भी सदस्य को अपने पोस्ट को एडिट करने के लिए १२ घंटे के समय मिलता है. इस अवधी के बाद, कोई भी सदस्य पोस्ट को एडिट नहीं कर सकता.

इसलिए किसी भी शरारती तत्व के द्वारा गड़बड़ी करने की संभावना sunya के बराबर है.

पोस्ट एडिट करने के अवधि १२ घंटे है, इसे हम अधिकतम २४ घंटे कर सकते है, उससे ज्यादा नहीं, निशांत जी की बात बिलकुल सही है की नियामको को ही यह काम करना चाहिए.

फोरम पर support और नियामक और मैं सदस्यों के सहयोग के लिए है ना की उनपर अपने फैसले थोपने के लिए.

किसी भी समस्या के लिए सीधे नियामक को पोस्ट करे, अगर नियामक या support के लोग आपके सवाल का उत्तर नहीं देते है तो आप सीधे मुझे उस चीज़ को escalate (IT इन्दुस्ट्री के language में) करे.

और एक बात यहाँ सारे फैसले पुरे विचार और सदस्यों और फोरम का हित ध्यान में रख कर लिए जाते है.

फोरम के सबसे महत्वपूर्ण अंग इसके सदस्य है. सदस्य नहीं तो नियामक, प्रशाशक और बाकि लोगो का क्या अस्तित्व है फिर.

abhisays 23-02-2011 09:01 PM

Re: abhisays.com फोरम के लिए आपके सुझाव|
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 52898)
ड्रैकुला जी अगर प्रविष्टि के तथ्य मिटा दिए जाये फिर प्रविष्टि रहे या ना रहे
कि फरक पैंदा है


निशांत जी फोरम के database में पोस्ट के सारे version history की तरह save होते है.

कोई भी सदस्य पोस्ट से तथ्य मिटाता है फिर भी पुराने चीजें वही रहती है जिसे मैं फिर से restore कर सकता हूँ.


All times are GMT +5. The time now is 12:40 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.