My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Lala Amarnath (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17471)

rajnish manga 11-09-2018 10:39 PM

Lala Amarnath
 
1 Attachment(s)
Lala Amarnath / लाला अमरनाथ


rajnish manga 12-09-2018 09:03 AM

Re: Lala Amarnath
 
Lala Amarnath / लाला अमरनाथ

https://img.cricketnmore.com/uploads...marnath-md.jpg

आजाद भारत के पहले कप्तान लाला अमरनाथ की आज 107वीं जयंती है. कपूरथला में जन्मे लाला अमरनाथ आजाद भारत के पहले कप्तान थे. वैसे तो सीके नायडू, महाराजकुमार और इफ्तिकार अली खान पटौदी भारत के पहले तीन कप्तान थे लेकिन हिंदुस्तान की आजादी के बाद टीम इंडिया की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में आई थी. लाला अमरनाथ ने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किए आइए डालते हैं उनपर एक नजर:

1933 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था और उस मुकाबले में लाला अमरनाथ ने शतक ठोका था. लाला अमरनाथ ने 21 चौकों की मदद से 118 रन बनाए थे. हालांकि टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी.

लाला अमरनाथ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे. हालांकि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही शतक लगाया. अमरनाथ ने 24 टेस्ट में 878 रन बनाए थे.

विजय मर्चेंट की गैरमौजूदगी में लाला अमरनाथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कप्तान बनकर गए थे, जहां उन्होंने टूर मैचों में विक्टोरिया के खिलाफ 228 और क्वींसलैंड के खिलाफ 172 रन ठोके थे.

लाला अमरनाथ सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक गजब के गेंदबाज भी थे. अमरनाथ ने टेस्ट करियर में 45 विकेट झटके थे, जिसमें उनका सबसे स्पेशल विकेट ब्रैडमैन का था. अमरनाथ की गेंद पर ब्रैडमैन हिटविकेट हुए थे. वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज थे जिन्होंने ब्रैडमैन को हिटविकेट किया था.

लाला अमरनाथ की कप्तानी में ही हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी थी. भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.

dipu 28-10-2018 12:40 PM

Re: Lala Amarnath
 
great plyer

anjaan 08-05-2022 09:52 PM

Re: Lala Amarnath
 
nice thread, thanks for sharing. :banalama:


All times are GMT +5. The time now is 12:49 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.