My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   हेमंत कुमार के अमर गीत (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4252)

abhisays 10-04-2012 09:30 AM

हेमंत कुमार के अमर गीत
 
हेमंत कुमार मुखोपाध्याय प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक हैं । इन्होने हिन्दी तथा बांग्ला फिल्मों के लिए संगीत दिया । हिन्दी जगत में उनकी ख्याति हेमन्त कुमार नाम से हुई ।

उनका जन्म 1920 में बनारस में हुआ था पर उनका पालन पोषण कलकत्ता में हुआ । अपने करियर के आरंभ में उन्हेने साहित्यिक रचनाए की थी जिसके बाद वे संगीत से जुड़ गए ।

आइये सुने हेमंत कुमार के अमर गीत

abhisays 10-04-2012 09:31 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Beqarar Karke Hamen - Bees Saal Baad [1962]


abhisays 10-04-2012 09:32 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Jaane woh kaise log the

Movie: Pyaasa
Music Director: S.D.Burman
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Hemant Kumar



abhisays 10-04-2012 09:33 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
NA TUM HAMEIN JAANO - BAAT EK RAAT KI (1962)


abhisays 10-04-2012 09:34 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Hai Apna Dil to Aawara


abhisays 10-04-2012 09:35 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Hemanta Kumar Mukherjee(1920-1989) Indian singer and composer. Most prolific in the 50's and the 60's. Also an eloquent interpreter of Rabindranath Tagore's songs (Rabindra Sangeet). A versatile composer, he scored films such as Nagin, Kohraa and Bees Saal Baad. One of his songs from the Hindi film Jaal opened and closed the syndicated television series Movie Mahal in Britain and to hear him sing "This night, this moonlight may never be ours again. Heed the story of my heart...." was to be transported, even if the viewer did not understand the language. The age-old story of the power of music.


jy otibisht 11-06-2012 12:24 PM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
NA TUM HAMEIN JAANO - BAAT EK RAAT KI
Beqarar Karke Hamen - Bees Saal Baad
In baharon ki kasam -Raat ki Uljhan
Chaandi ke chand tukdo ke liye - Satta Bazar
Din raat badalte hai - Naya Sansar

-------------------------------------------

Stream Yu-gi-oh! Online without any streaming.

peepa 17-10-2012 03:10 PM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 139776)
Jaane woh kaise log the

Movie: Pyaasa
Music Director: S.D.Burman
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Hemant Kumar



bahut hi sundar geet . hemant kumar ji is totally awesome .

omkumar 01-11-2012 09:10 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
:india: दोस्तों मैं इस सूत्र में मैं हेमंत कुमार के अमर गीतों के बोल पेश करूंगा :india:

omkumar 01-11-2012 09:10 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
कहीं दीप जले कहीं दिल - Kahin Deep Jale Kahin Dil (Lata Mangeshkar)
Movie/Album: बीस साल बाद (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर


कहीं दीप जले कहीं दिल
ज़रा देख ले आ कर परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले कहीं दिल

मेरा गीत तेरे दिल की पुकार है
जहाँ मैं हूँ वहीं तेरा प्यार है
मेरा दिल है तेरी महफ़िल
ज़रा देख ले आ कर...

ना मैं सपना हूँ ना कोई राज़ हूँ
एक दर्द भरी आवाज़ हूँ
पिया देर न कर आ मिल
ज़रा देख ले आ कर...

दुश्मन हैं हज़ारों यहाँ जान के
ज़रा मिलना नज़र पहचान के
कई रूप में हैं क़ातिल
ज़रा देख ले आ कर...

omkumar 01-11-2012 09:11 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
तेरे द्वार खड़ा एक जोगी - Tere Dwaar Khada Ek Jogi (Hemant Kumar)
Movie/Album: नागिन (1954)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: हेमंत कुमार


काशी देखी, मथुरा देखी, देखे तीरथ सारे
कहीं न मन का मीत मिला तो आया तेरे द्वारे

तेरे द्वार खड़ा एक जोगी
ना माँगे यह सोना चाँदी, माँगे दर्शन देवी

दुनिया से मुख मोड़ा, तेरे लिये जग छोड़ा
छोड़ दिया घरबार
बन-बन छाना मैंने, तुझे देवी माना मैंने
सुन ले मेरी पुकार
ना माँगे यह...

करके जतन आया, मन में अगन लाया
अंखियों में दर्शन-प्यास
प्रीत की भीक्षा, प्रेम की दीक्षा
माँग रहा यह दास
ना माँगे यह...

omkumar 01-11-2012 09:11 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी - Zindagi Pyar Ki Do Chaar Ghadi (Hemant Kumar)
Movie/Album: अनारकली (1953)
Music By: सी.रामचन्द्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: हेमंत कुमार


ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है
चाहे थोड़ी भी हो ये, उम्र बड़ी होती है

ताज या तख़्त या दौलत हो ज़माने भर की
कौन सी चीज़ मोहब्बत से बा दी होती है
ज़िन्दगी प्यार की...

दो मोहब्बत भरे दिल ख़ाक धड़कते हो जहाँ
सबसे लम्बी वो मोहब्बत की घड़ी होती है
ज़िन्दगी प्यार की...

omkumar 01-11-2012 09:11 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
ज़रा नज़रों से कह दो जी - Zara Nazron Se Keh Do Ji (Hemant Kumar)
Movie/Album: बीस साल बाद (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: हेमंत कुमार


ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए
मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा क़ातिल ही कहलाए

क़ातिल तुम्हें पुकारूँ, के जान-ए-वफ़ा कहूँ
हैरत में पड़ गया हूँ, के मैं तुमको क्या कहूँ
ज़माना है तुम्हारा, चाहे जिसकी ज़िंदगी ले लो
अगर मेरा कहा मानो तो ऐसे खेल न खेलो
तुम्हारी इस शरारत से, न जाने किसकी मौत आए
ज़रा नज़रों से...

कितनी मासूम लग रही हो तुम
तुमको ज़ालिम कहे
वो झूठा है
ये भोलापन तुम्हारा, ये शरारत और ये शोखी
ज़रूरत क्या तुम्हें तलवार की तीरों की खंजर की
नज़र भर के जिसे तुम देख लो वो खुद ही मर जाए
ज़रा नज़रों से...

हम पे क्यों इस क़दर बिगड़ती हो
छेड़ने वाले तुमको
और भी हैं
बहारों पर करो गुस्सा, उलझती है जो आँखों से
हवाओं पर करो गुस्सा, जो टकराती हैं ज़ुल्फ़ों से
कहीं ऐसा न हो कोई, तुम्हारा दिल भी ले जाए
ज़रा नज़रों से...

omkumar 01-11-2012 09:12 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
ये नयन डरे डरे - Ye Nayan Dare Dare (Hemant Kumar)
Movie/Album: कोहरा (1966)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: हेमंत कुमार


ये नयन डरे-डरे, ये जाम भरे-भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात हो के निडर
मुझे जीने दो

रात हसीं, ये चाँद हसीं
पर सबसे हसीं मेरे दिलबर
और तुझसे हसीं तेरा प्यार
तू जाने ना
ये नयन डरे डरे...

प्यार में है जीवन की खुशी
देती है खुशी कई गम भी
मै मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
ये नयन डरे डरे...

omkumar 01-11-2012 09:12 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
तुम्हें याद होगा - Tumhen Yaad Hoga (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: सट्टा बाज़ार (1959)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर


तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे
मोहब्बत की राहों में मिलके चले थे
भूला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे
सपना ही समझो के मिलके चले थे

डूबा हूँ ग़म की गहराइयों में
सहारा हैं यादों का तन्हाईयों में
तुम्हें याद...

कहीं और दिल की दुनिया बसा लो
क़सम है तुम्हें वो क़सम तोड़ डालो
तुम्हें याद...

नई दिल की दुनिया बसा न सकूँगा
जो भूले हो तुम वो भुला न सकूँगा
तुम्हें याद...

अगर ज़िंदगी हो अपनी ही बस में
तुम्हारी क़सम हम न भूलें वो क़समें
तुम्हें याद...

omkumar 01-11-2012 09:12 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
तुम पुकार लो - Tum Pukar Lo (Hemant Kumar)
Movie/Album: ख़ामोशी (1969)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: हेमंत कुमार


तुम पुकार लो, तुम्हारा इन्तज़ार है
ख़्वाब चुन रही है रात, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है

होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम
जागते रहेंगे और कितनी रात हम
मुख़्तसर सी बात है, तुमसे प्यार है
तुम्हारा इन्तज़ार है...

दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से
हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से
रात ये क़रार की, बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है...

omkumar 01-11-2012 09:13 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
तेरी दुनिया में जीने से - Teri Duniya Mein Jeene Se (Hemant Kumar)
Movie/Album: हाउस नंबर ४४ (1955)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: हेमंत कुमार


तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं
वही आँसू, वही आहें, वही ग़म हैं जिधर जाएं

कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं, जहाँ पहुँचे, जिधर जाएं
तेरी दुनिया में...

अरे ओ आसमाँ वाले बता इसमें बुरा क्या है
खुशी के चार झोंके गर, इधर से भी, गुज़र जाएं
तेरी दुनिया में...

omkumar 01-11-2012 09:13 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
सुन जा दिल की दास्तां - Sun Ja Dil Ki Dastan (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: जाल (1952)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर


लता मंगेशकर, हेमंत कुमार
ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ, सुन जा दिल की दास्तां
चाँदनी रातें प्यार की बातें खो गयी जाने कहाँ

आती है सदा तेरी, टूटे हुए तारों से
आहट तेरी सुनती हूँ, खामोश नज़ारों से
भीगी हवा, उमड़ी घटा, कहती है तेरी कहानी
तेरे लिये, बेचैन है, शोलों में लिपटी जवानी
सीने मे बलखा रहा है धुआं
सुन जा दिल...

लहरों के लबों पर हैं, खोये हुए अफ़साने
गुलज़ार उम्मीदों के, सब हो गये वीराने
तेरा पता, पाऊं कहाँ, सूने हैं सारे ठिकाने
जाने कहाँ, गुम हो गये, जा के वो अगले ज़माने
बरबाद है आरज़ू का जहाँ, सुन जा दिल की दास्तां

हेमंत कुमार
ये रात ये चाँदनी फिर कहाँ
सुन जा दिल की दास्ताँ

पेड़ों की शाखों पे सोई-सोई चाँदनी
तेरे खयालों में खोई-खोई चाँदनी
और थोड़ी देर में, थक के लौट जाएगी
रात ये बहार की, फिर कभी न आएगी
दो एक पल और है ये समां
सुन जा...

लहरों के होंठों पे धीमा-धीमा राग है
भीगी हवाओं में ठंडी-ठंडी आग है
इस हसीन आग में, तू भी जलके देख ले
ज़िंदगी के गीत की, धुन बदल के देख ले
खुलने दे अब धड़कनों की ज़बाँ
सुन जा...

जाती बहारें हैं, उठती जवानियाँ
तारों के छाँव में कहले कहानियाँ
एक बार चल दिये, गर तुझे पुकार के
लौटकर न आएंगे, क़ाफ़िले बहार के
आजा अभी ज़िंदगी है जवाँ
सुन जा...

omkumar 01-11-2012 09:13 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
न ये चाँद होगा - Na Ye Chand Hoga (Hemant Kumar, Geeta Dutt)
Movie/Album: शर्त (1954)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: हेमंत कुमार, गीता दत्त


न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे

बिछड़कर चले जाएं तुमसे कहीं
तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...

ज़माना अगर कुछ कहे भी तो क्या
मगर तुम न कहना हमें बेवफ़ा
तुम्हारे लिये हैं तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...

ये होगा सितम हमने पहले न जाना
बना भी न था, जल गया आशियाना
कहाँ अब मोहब्बत के मारे रहेंगे
न ये चाँद होगा..

omkumar 01-11-2012 09:13 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
न तुम हमें जानो - Na Tum Humein Jaano (Hemant Kumar, Suman Kalyanpur)
Movie/Album: बात एक रात की (1962)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: हेमंत कुमार, सुमन कल्यानपुर


न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया

ये मौसम ये रात चुप है, ये होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम हमें...

मुहब्बत के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवां
चले आज दोनों, जाने कहाँ
न तुम हमें...

omkumar 01-11-2012 09:14 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
जाने वो कैसे लोग - Jaane Wo Kaise Log (Hemant Kumar)
Movie/Album: प्यासा (1957)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: हेमंत कुमार


जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो आहें सर्द मिली
दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब...

बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब...

इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब...

omkumar 01-11-2012 09:14 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
ऐ दिल अब कहीं न जा - Ae Dil Ab Kahin Na Ja (Hemant Kumar)
Movie/Album: ब्लफमास्टर (1963)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: हेमंत कुमार


ऐ दिल अब कहीं न जा
ना किसी का मैं, ना कोई मेरा

जब चले हम, राह उलझी, प्यार दुनिया ने किया
राह सीधी जब मिली तो सबने ठुकरा दिया
ऐ दिल अब...

ना किसी को चाह मेरी, ना किसी को इंतज़ार
किस लिये फिर मुड़ के पीछे देखना बार-बार
ऐ दिल अब...

omkumar 01-11-2012 09:14 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
या दिल की सुनो - Ya Dil Ki Suno (Hemant Kumar)
Movie/Album: अनुपमा (1966)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: हेमंत कुमार


या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को खुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो

ये फूल चमन में कैसा खिला
माली की नज़र में प्यार नहीं
हँसते हुए क्या-क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
या दिल की सुनो...

एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माना हम तुम्हें कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
या दिल की सुनो...

क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो...

omkumar 01-11-2012 09:15 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
ओ नींद न मुझको आए - O Neend Na Mujhko Aaye (Hemant Kumar, Lata Mangeskar)
Movie/Album: पोस्ट बॉक्स ९९९ (1958)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: पी.एल.संतोषी
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर


ओ नींद न मुझको आए
दिल मेर घबराए
चुपके-चुपके, कोई आ के
सोया प्यार जगाए

सोया हुआ सँसार है
मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ
एक दिल में दर्द दबाए
ओ नींद न...

इक बीच में दीवार है
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ
हाय चैन जिया नहीं पाए
ओ नींद न...

मैं हूँ यहाँ बेक़रार, तू है वहाँ बेक़रार
मैं गाऊँ यहाँ, तू गाये वहाँ
दिल को दिल बहलाए
ओ नींद न...

omkumar 01-11-2012 09:15 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
याद किया दिल ने - Yaad Kiya Dil Ne (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: पतिता (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार


याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार ऐ कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

खो गये हो आज किस खयाल में
दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहां मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने...

रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
मैं तुम्हारी याद ले के खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने...

तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो
तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने...
प्रस्तुतकर्ता प्रतीक मा

omkumar 01-11-2012 09:15 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
हमने देखी है उन आँखों की - Humne Dekhi Hai Un Aankhon Ki (Lata Mangeshkar)
Movie/Album: खामोशी (1969)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर


हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो
सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो

प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं
एक ख़ामोशी है, सुनती है, कहा करती है
न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं
नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है
सिर्फ एहसास...

मुस्कुराहट सी खिली रहती है आँखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होंठों पे मगर
कितने ख़ामोश से अफ़साने रुके रहते हैं
सिर्फ़ एहसास...

omkumar 01-11-2012 09:15 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
इन्साफ की डगर पे - Insaaf Ki Dagar Pe (Hemant Kumar)
Movie/Album: गंगा जमुना (1961)
Music By: नौशाद
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: हेमंत कुमार


इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के

दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना
सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के
इन्साफ की डगर पे...

अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए
रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के
इन्साफ की डगर पे...

इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना
तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के
इन्साफ की डगर पे...

omkumar 01-11-2012 09:16 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
छुपा लो यूं दिल - Chhupa Lo Yun Dil (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album : ममता (1966)
Music By : रोशन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : हेमंत कुमार, लता मंगेशकर


छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा
के जैसे मंदिर में लौ दिए की
तुम अपने चरणों में रख लो मुझको
तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं
मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम
के जैसे मंदिर में लौ दिए की

ये सच है जीना, था पाप तुम बिन
ये पाप मैंने किया है अब तक
मगर थी मन में छबी तुम्हारी
के जैसे मंदिर...

फिर आग बिरहा की मत लगाना
के जल के मैं राख हो चुकी हूँ
ये राख माथे पे मैंने रख ली
के जैसे मंदिर...

omkumar 01-11-2012 09:16 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
बेक़रार करके हमें - Beqarar Karke Humein (Hemant Kumar)
Movie/Album : बीस साल बाद (1962)
Music By : हेमंत कुमार
Lyrics By : शकील बदायुनी
Performed By : हेमंत कुमार


बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये,
आपको हमारी कसम लौट आईये

देखिए वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न लें कहीं
यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये
आपको हमारी...

देखिए गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम लें न आपके कदम
खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये
आपको हमारी...

ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिए
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए
सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये
आपको हमारी...

omkumar 01-11-2012 09:17 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
है अपना दिल तो आवारा - Hai Apna Dil To Awaara (Hemant Kumar)
Movie/Album : सोलवां साल (1958)
Music By : एस.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : हेमंत कुमार


है अपना दिल तो आवारा,
न जाने किस पे आयेगा

हसीनों ने बुलाया, गले से भी लगाया
बहुत समझाया, यही ना समझा
बहुत भोला है बेचारा,
न जाने...

अजब है दीवाना, न घर ना ठिकाना
ज़मीन से बेगाना, फलक से जुदा
ये एक टूटा हुआ तारा,
न जाने...

ज़माना देखा सारा, है सब का सहारा
ये दिल ही हमारा, हुआ न किसी का
सफ़र में है ये बंजारा,
न जाने...

हुआ जो कभी राजी, तो मिला नहीं काजी
जहाँ पे लगी बाजी, वहीं पे हारा
ज़माने भर का नाकारा,
न जाने...

Jack.hardon 08-01-2013 10:43 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Jane wo kaise log the jinke pyar ko pyar mile....humne to jab kaliyaan mangi..kaaton ka haar milaa...awesome song..i hear it mostly when I feel a bit sad..

dipu 08-01-2013 11:29 AM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Nice .............................................

Dr.Shree Vijay 12-08-2013 01:15 PM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
बेहद खुबसूरत सूत्र............................................. ...............

Hatim Jawed 12-08-2013 03:23 PM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 139779)
hemanta kumar mukherjee(1920-1989) indian singer and composer. Most prolific in the 50's and the 60's. Also an eloquent interpreter of rabindranath tagore's songs (rabindra sangeet). A versatile composer, he scored films such as nagin, kohraa and bees saal baad. One of his songs from the hindi film jaal opened and closed the syndicated television series movie mahal in britain and to hear him sing "this night, this moonlight may never be ours again. Heed the story of my heart...." was to be transported, even if the viewer did not understand the language. The age-old story of the power of music.



लाजवाब थ्रेड !

Advo. Ravinder Ravi Sagar' 07-09-2013 11:26 PM

Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
 
बहुत खूब


All times are GMT +5. The time now is 06:25 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.