My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   उत्तराखंड के दर्द की पूरी दास्तां (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8706)

bindujain 26-06-2013 02:50 PM

उत्तराखंड के दर्द की पूरी दास्तां
 
तस्वीरें देख कर समझिए उत्तराखंड के दर्द की पूरी दास्तां

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...-reuters_1.jpg

bindujain 26-06-2013 02:50 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
नई दिल्ली. कुदरत की तबाही झेल रहे उत्*तराखंड में राहत एवं बचाव कायों में बाधा आ रही है। आपदा ग्रस्*त इलाकों से अब तक 85 हजार लोग निकाले गए हैं जबकि 15 हजार लोग पिछले आठ दिनों से अब भी फंसे हुए हैं। सोमवार को मौसम खराब होने की वजह से करीब 2 हजार लोग निकाले जा सके। सूबे के मंत्री हरक सिंह रावत केदारघाटी में राहत का सामान उतरवा कर खुद हेलिकॉप्*टर से उड़ गए और वहां फंसे लोगों को छोड़ दिया। सूबे के कई जिलों में मौसम खराब है। विजिबिलिटी कम होने से राहत कार्यों में दिक्*कत आ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी बारिश होगी और यह सिलसिला 28 जून तक जारी रह सकता है

bindujain 26-06-2013 02:51 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/0028_t32.jpg

bindujain 26-06-2013 02:51 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
16 जून की शाम सवा आठ बजे शुरू हुआ कुदरत का कहर थमा तो अपने पीछे उत्तराखंड के पांच जिलों में तबाही के वे निशान छोड़ गया जो लंबे समय तक लोगों को याद रहेगा। इस प्राकृतिक आपदा के करीब एक हफ्ते बाद भी हालात डरावने बने हुए हैं। तबाही में हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा तो महज कुछ सौ का बताया जा रहा है। लेकिन चश्मदीद बताते हैं कि प्रकृति के गुस्से की भेंट हजारों जिंदगियां चढ़ गईं। बाढ़ ने उत्तराखंड की 1100 सड़कें और 94 छोटे-बड़े पुल लील लिए।

त्रासदी को देखते हुए सेना अब तक का सबसे बडा राहत ऑपरेशन चला रही है। ऑपरेशन 'सूर्य होप' के तहत सेना के करीब 8 हजार जवान उत्तराखंड के 40 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले तबाही के गवाह बने उस इलाके में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बीआरओ के भी लोग फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं।

bindujain 26-06-2013 02:53 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/8100_t22.jpg
रुद्रप्रयाग में कुदरत के कहर के निशान। गाड़ियां कागज के नाव की तरह पानी की धारा में बह गईं

bindujain 26-06-2013 02:53 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/8124_t25.jpg
अलकनंदा की तेज धारा के आगे सड़क, पुल और मकान रेत के ढेर की तरह बिखर गए

bindujain 26-06-2013 02:54 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/8101_t21.jpg
तेज बाढ़ के पानी ने देखते-देखते आसपास की खाली जगहों को भरने के बाद ऊंचाई पर मौजूद इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

bindujain 26-06-2013 02:54 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/7956_t27.jpg
पहाड़ों से बहकर नीचे आया पानी अपने साथ बड़े-बड़े पत्थर ले आया। इन पत्थरों ने सड़कों और पुलों को तोड़कर तबाह कर दिया

bindujain 26-06-2013 02:55 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/7959_t28.jpg
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में तबाही के निशान कई दिनों बाद भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं

bindujain 26-06-2013 02:56 PM

Re: उत्*तराखंड के दर्द की पूरी दास्*तां
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...2/7964_t29.jpg
उत्तराखंड के बड़े हिस्से में पहाड़ों से आया पानी अपने साथ सबकुछ बहा ले गया


All times are GMT +5. The time now is 11:12 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.