My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   आईसीसी रैकिंग (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11336)

dipu 01-12-2013 03:26 PM

आईसीसी रैकिंग
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...n_2587519b.jpg

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहली बार आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग के टॉप टेन क्लब में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 159 रन बनाने वाले धवन ने आईसीसी रैकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है। अपने लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत धवन 736 प्वाइंट के साथ नौवे पायदान पर आ गए हैं। यह अब तक उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है।

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में धवन इस रैकिंग में कितना सुधार कर पाते हैं। धवन की परीक्षा अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ फिर शुरू हो रही है। हालांकि भारत के इस ओपनर का कहना है कि वहां की उछाल भरी पिचों पर खेलने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है। बकौल धवन, वहां की परिस्थितियां उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के अनुरूप होंगी। धवन ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से महूसस करता हूं कि उछाल भरी पिचें मेरे खेल के लिए मददगार होंगी। मैं अपनी फॉर्म को लंबे समय तक ले जाने के लिए बेताब हूं'

dipu 01-12-2013 03:28 PM

Re: आईसीसी रैकिंग
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../01/1127_1.jpg

विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 876 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर हैं।

dipu 01-01-2014 03:18 PM

Re: आईसीसी रैकिंग
 
टेस्*ट रैंकिंग में धोनी फिसले, पुजारा और कोहली अपने जगह पर कायम

आईसीसी की ताजा टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा सातवें और विराट कोहली ग्यारहवें स्थान पर कायम हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द.अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण चार स्थान खिसककर 27 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धोनी सोमवार को संपन्न हुए डरबन टेस्ट की पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके थे। भारत को इस टेस्ट में दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के नए मिस्टर भरोसेमंद पुजारा डरबन टेस्ट की पहली पारी में 70 रन बनाकर अपने सातवें स्थान को बचाने में सफल रहे। इसी तरह 46 रन की पारी खेलने वाले विराट भी अपने 11वें नंबर पर बने हुए हैं। पहली पारी में 97 रन बनाने वाले ओपनर मुरली विजय छह स्थान की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ अब 45वें नंबर पर आ गए हैं। मैच की दूसरी पारी में साहसिक 96 रन बनाने वाले अजिंक्*य रहाणे आईसीसी रैंकिंग में सीधे 60वें स्थान पर पहुंचे हैं।


All times are GMT +5. The time now is 02:33 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.