My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   India v West Indies 2013 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11136)

dipu 06-10-2013 07:20 PM

West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
सेंट जॉन्स (वेस्ट इंडीज). इस साल नवंबर में होने वाले इंडिया टूर के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान हो गया है। हैदराबाद सनराइजर्स टीम के स्टार डैरेन सैमी को कप्तान नियुक्त किया गया है।

बीसीसीआई की खास गुजारिश पर आयोजित की गई इस कैरेबियन सीरीज में वेस्ट इंडीज टीम यहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला 6 से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा, तो दूसरा मैच 14 से 18 नवंबर के बीच होगा। एकदिवसीय मुकाबले 21, 24 और 27 नवंबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज की तारीखें तो तय हो गईं हैं, लेकिन अबतक वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है।

भारत आने वाली वेस्ट इंडीज टीम के अधिकतर सदस्य आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं। कप्तान डैरेन सैमी हैदराबाद टीम से खेलते हैं तो स्टार बैट्समैन क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हिट प्लेयर हैं।

इस सीरीज में सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने का खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।

कैरेबियाई टीम इस प्रकार से है-

डैरेन सैमी (कप्तान), टीनो बेस्ट, डैरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपॉल, शेल्डन कॉट्रेल, नरसिंह देवनारायण, किर्क एडवर्ड्स, क्रिस गेल, वीरसामी परमॉल, कीरॉन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, शेन शिलिंगफोर्ड और चैडविक वॉल्टन।

dipu 06-10-2013 07:21 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
क्लाइव लॉयड की करेंगे बराबरी

डैरेन सैमी इंडिया टूर पर वेस्ट इंडीज टीम की कप्तान करेंगे। इससे पहले 2011 की सीरीज में भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में थी।

इंडिया टूर पर दो बार वेस्ट इंडीज की कप्तानी करने का रिकॉर्ड क्लाइव लॉयड के नाम है। 1974 और 1983 में कैरेबियाई टीम ने उन्हीं की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज खेली थी। दोनों ही सीरीज मेहमान टीम ने जीती थीं।

सैमी लॉयड की कप्तानी करने के मामले में तो बराबरी कर लेंगे, लेकिन उनकी तरह टीम को जीत दिलाना शायद सैमी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो। 2011 में कैरेबियाई टीम को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं लॉयड ने 1974 में 3-2 और 1983 में 3-0 से टीम को जीत दिलाई थी।

dipu 06-10-2013 07:21 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/1356_2.jpg

dipu 06-10-2013 07:21 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
सचिन की डबल सेंचुरी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर यदि इस टेस्ट सीरीज में खेलते हैं तो वे 200 टेस्ट मैच खेलने का खास कीर्तिमान स्थापित करेंगे। 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने अबतक 198 टेस्ट मैच खेले हैं।

200 टेस्ट खेलने वाले वे दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी होंगे।

dipu 06-10-2013 07:22 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
अबतक 10 सीरीज

वेस्ट इंडीज टीम ने इससे पहले इंडिया में 10 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से 5 में कैरेबियाई टीम विजेता रही है। तीन सीरीज में मेजबान टीम इंडिया ने बाजी मारी और दो सीरीज ड्रा रहीं।

वेस्ट इंडीज का पहला भारत दौरा नवंबर 1948 में हुआ था। उस सीरीज में दोनों टीमों ने 5 मैच खेले थे। चेन्नई में हुए सीरीज के चौथे मैच को कैरेबियाई मेहमानों ने पारी और 193 रन से जीतकर सीरीज 1-0 से जीती थी। शेष चार मैच ड्रा रहे थे।

उस पहली सीरीज में कैरेबियाई टीम की कमान जॉन गोडार्ड के हाथों में थी।

dipu 06-10-2013 07:22 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../04/1359_3.jpg

dipu 06-10-2013 07:22 PM

Re: West Indies Vs India Test Series Nov, 2013
 
9वें कप्तान डैरेन सैमी

इंडिया टूर पर वेस्ट इंडीज की कप्तानी करने वाले सैमी 9वें कप्तान हैं। उनसे पहले 8 वेस्ट इंडियन क्रिकेटर भारत में बतौर कप्तान खेल चुके हैं। उनके नाम और रिकॉर्ड इस प्रकार से हैं-

जॉन गोडार्ड (1948-49) ----> 1-0

गैरी एलेक्सेंडर (1958) ----> 3-0

सर गैरी सोबर्स (1966) ----> 2-0

क्लाइल लॉयड (1974, 1983) ----> 3-2, 3-0

एल्विन कालीचरण (1978) ----> 0-1

सर विवियन रिचर्ड्स (1987) ----> 1-1

कर्टनी वॉल्श (1994) ----> 1-1

कार्ल हूपर (2002) ----> 0-2

डैरेन सैमी (2011) ----> 0-2

dipu 30-10-2013 09:55 PM

India v West Indies 2013
 
1st Test: India v West Indies at Kolkata
Nov 6-10, 2013 (09:00 local | 03:30 GMT)

2nd Test: India v West Indies at Mumbai
Nov 14-18, 2013 (09:30 local | 04:00 GMT)

1st ODI: India v West Indies at Kochi
Nov 21, 2013

2nd ODI: India v West Indies at Visakhapatnam
Nov 24, 2013

Wed Nov 27
3rd ODI - India v West Indies (Baroda/Kanpur)

dipu 30-10-2013 09:56 PM

Re: India v West Indies 2013
 
West Indies Test squad for India

Darren Sammy (capt), Tino Best, Darren Bravo, Shivnarine Chanderpaul, Sheldon Cotterrell, Narsingh Deonarine, Kirk Edwards, Chris Gayle, Veerasammy Permaul, Kieran Powell, Denesh Ramdin, Kemar Roach, Marlon Samuels, Shane Shillingford and Chadwick Walton

In: Sheldon Cotterrell, Kirk Edwards, Chadwick Walton
Out: Shannon Gabriel

dipu 30-10-2013 09:57 PM

Re: India v West Indies 2013
 
http://www.espncricinfo.com/db/PICTU...500/154548.jpg


All times are GMT +5. The time now is 09:37 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.