My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   खबरे : कुछ हट के (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8262)

bindujain 10-06-2013 09:18 AM

खबरे : कुछ हट के
 
खबरे : कुछ हट के

हत्या , चोरी , लूट , बलात्कार , गन्दी राजनीति , डकेती ,फिक्सिंग ,फ़्राड ........................
की खबरे नहीं ...........



खबरे कुछ हट के
जो दिल को खुश करती है
जीवन का सन्देश देती है
नई जानकारियाँ देती है
होसला बढाती है
दिल में सुकून पैदा करती है
सांस्क्रतिक विरासद ,
साहित्यिक अभिरूचि
सफलता
सम्मान
......
......
......
......
........
और भी बहुत कुछ

bindujain 10-06-2013 09:19 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
इस्लामी देश ने भेंट की अमेरिका को सरस्वती प्रतिमा
http://www.palpalindia.com/2013/06/0...erica-8989.jpg

वाशिंगटन. दुनिया में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी वाले इंडोनेशिया ने वाशिंगटन डीसी को शिक्षा और ज्ञान की देवी सरस्वती की 16 फीट ऊंची प्रतिमा भेंट की है. कमल के फूल पर खड़ी देवी सरस्वती की यह प्रतिमा भारतीय दूतावास से कुछ ही दूरी पर लगाई गई है. इंडोनेशियाई दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, सरस्वती हिन्दुओं की देवी हैं.

मूर्ति का चयन प्रतीकात्मक मूल्यों पर किया गया, जो व्यापक सहयोग के तहत इंडोनेशिया-अमरीका के संबंध, विशेषकर शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क, के समानांतर हैं. इंडोनेशिया में हिन्दुओं की संख्या तीन प्रतिशत है

bindujain 10-06-2013 09:21 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
RTI में राजनीतिक दलों को छूट देने कोई संशोधन नहीं

http://www.palpalindia.com/2013/06/1...-dopt-8992.jpg

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के पारदर्शिता लाने से जुड़े हाल के निर्देश के बाद सरकार राजनीतिक दलों को सूचना प्रदान करने से छूट प्रदान करने के लिए आरटीआई कानून में संशोधन करने पर विचार नहीं कर रही है. आरटीआई लागू करने वाले शीर्ष विभाग कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सीआईसी के आदेश को देखा है. इसमें कोई ऎसी बात नहीं जिसके लिए दखल जरूरी हो.

डीओपीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अगर कोई पक्ष सीआईसी के आदेश से असंतुष्ट होगा तब इस बारे में हमेशा उपचारात्मक उपाय हैं और वह संबंधित अदालत में इसके खिलाफ अपील कर सकता है. अधिकारी ने कहा कि अगर आदेश के बारे में किसी तरह की अस्पष्टता है तब मंत्रालय स्थिति स्पष्ट करने को तैयार है.

अधिकारी ने कहा, अगर कोई राजनीतिक दल हमें लिखता है, तब हम निश्चित तौर पर कानून से जुड़े विषयों पर स्पष्टीकरण देंगे. सीआईसी ने 3 जून को अपने एक महत्वपूर्ण निर्देश में कहा था कि राजनीतिक दल सार्वजनिक प्राधिकार होते हैं और सूचना के अधिकार कानून के तहत नागरिकों के प्रति जवाबदेह होते हैं.

आयोग ने कहा था कि छह राष्ट्रीय दल कांग्रेस, भाजपा, राकांपा, माकपा, भाकपा और बसपा को केंद्र सरकार से लगातार अप्रत्यक्ष रूप से वित्त पोषण मिलता है और उनका स्वरूप सार्वजनिक प्राधिकार के तहत का है. अत: वे आरटीआई कानून के दायरे में आते हैं

bindujain 10-06-2013 09:23 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
अन्ना हजारे से मिलने जाएंगे बराक ओबामा


http://www.palpalindia.com/2013/06/0...-meet-8636.jpg


आम चुनाव से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धी जाएंगे. ओबामा के दफ्तर के अधिकारियों की एक टीम ने पिछले हफ्ते ही अन्ना के गांव का दौरा किया. ओबामा इस साल अक्टूबर में भारत आएंगे. देश में आम चुनाव से पहले ओबामा और अन्ना के मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है. इस बारे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वैसे भी दोनों की मुलाकात को सामान्य नहीं कहा जा सकता है.

अन्ना के करीबी सूत्रों के मुताबिक ओबामा के सलाहकार प्रकाश शाह ने अन्ना से मुलाकात भी की थी. शाह भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक हैं. शाह ने अन्ना हजारे की ओर से शुरू की गई योजनाओं को देखा था. इससे पहले शाह ने अन्ना से जुड़ा साहित्य व अन्य जानकारियां रालेगण सिद्धी से मंगाई थी. ओबामा ने ये साहित्य और जानकारियां देखी है. अन्ना के ऑफिस के सूत्रों के अनुसार दो महीने पहले ओबामा के दफ्तर ने अन्ना से जुड़ा साहित्य और अन्य जानकारियां मंगाई थी. इनमें कुछ सीडी और अन्ना की ओर से लिखी गई पुस्तक मेरा गांव, मेरी जमीन शामिल है.

अन्ना के समर्थकों का कहना है कि ओेबामा और अन्ना के प्रेरणा का स्त्रोत महात्मा गांधी हैं. अहिंसा और शांतिपूर्वक प्रदर्शन में अन्ना की अटूट आस्था के कारण ओबामा ने अन्ना के कार्य में रूचि दिखाई है. हालांकि अन्ना के समर्थक ओबामा की रालेगण यात्रा को सशंकित हैं. उनका मानना है कि अगर ओबामा रालेगण सिद्धी आते हैं तो केन्द्र की सरकार को शर्मिदगी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि अन्ना अपने राजनीतिक विचारों के लिए जाने जाते हैं. ओबामा की यात्रा के लिए सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी, जिसकी व्यवस्था करना आसान नहीं होगा.

अन्ना के करीबी दत्ता अवारी ने बताया कि ओबामा के दफ्तर के अधिकारियों ने अमरीकी राष्ट्रपति के रालेगण सिद्धी के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की थी. ओबामा आएंगे या नहीं, यह तय नहीं है. हम चाहते हैं कि ओबामा अन्ना के गांव आएं.

bindujain 12-06-2013 06:39 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
8 विकेट से जीता भारत, सेमीफाइनल में जगह पक्*की


http://www.palpalindia.com/2013/06/1...final-9183.jpg

bindujain 12-06-2013 06:39 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
लंदन. शिखर धवन के शानदार शतक और रोहित शर्मा व दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने वेस्*टइंडीज को 8 विकेट से हराकार चैंपिंयस ट्रॉफी में एक और शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्*की कर ली है.

234 रनों के लक्ष्*य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने संभल कर खेलते हुए 15.3 ओवर में भारत का स्*कोर 101 रन तक पहुंचा दिया और यहीं पर रोहित शर्मा 52 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए. रोहित को विकेटकीपर चार्ल्*स ने कैच आउट किया. दूसरे छोर पर डटे शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और सिर्फ 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आये विराट कोहली ने कुछ अच्*छे शॉट जरूर खेले लेकिन वे अपनी पारी को 22 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. विराट को सुनील नरेन ने बोल्*ड किया.

अभी 35.1 ओवर का मैच हुआ था और भारत ने 204 रन बना लिए थे. जीत के लिए भारत को 30 और रन की जरूरत थी, लेकिन बारिश खलनायक बनकर आयी और करीब आधे घंटे तक खेल रुका रहा. बारिश के बाद एक बार मैच फिर शुरू हुआ और 92 रन बनाकर खेल रहे धवन व कार्तिक ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. पहले शिखर धवन ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर छक्*का जड़ते हुए 102 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया और उसके बाद 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ते हुए दिनेश कार्तिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के चलते वेस्*टइंडीज, भारत के सामने बड़ा स्*कोर खड़ा नहीं कर पायी और उनकी पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 233 रन ही बना सकी. हालांकि चार्ल्स जॉनसन के 60 और डेरेन समी के 35 गेंदों में 56 रन की बदौलत वेस्*टइंडीज ने सम्*मानजन स्*कोर जरूर खड़ा कर लिया.

भारत की ओर से स्पिनर रविंद्र जड़ेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके और एक समय खतरनाक होती जा रही चार्ल्*स जॉनसन और डेरेन ब्रावो की जोड़ी को तोड़ा और चार्ल्*स को 60 रन के निजी स्*कोर पर जडेजा ने एलबीडब्*ल्*यू आउट कर दिया. इससे पहले ओपनर क्रिस गेल को भुवनेश्*वर कुमार ने 21 रन के निजी स्*कोर पर आउट किया. गेल के रूप में वेस्*टइंडीज को पहला और चार्ल्*स के रूप में दूसरा झटका लगा. चार्ल्*स के बाद मैदान पर आए सैमुअल्*स को भी जडेजा ने टिकने का मौका नहीं दिया और उन्*हें सिर्फ एक रन के स्*कोर पर एलबीडब्*ल्*यू करके पवेलियन लौटा दिया.

रामनरेश सरवन से वेस्*टइंडीज की टीम को पारी संभालने की उम्*मीद थी लेकिन जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया और सरवन उनकी गेंद पर बल्*ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर कप्*तान एमएस धोनी ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. इस तरह से पहले 24 ओवर में वेस्*टइंडीज के 4 बल्*लेबाज पवेलियन लौट गए और उनका कुल स्*कोर था 109 रन. 32वें ओवर की पहली गेंद पर आर. आश्विन ने डेरेन ब्रावो को धोनी के हाथों को स्*टंप आउट करा दिया.

कप्*तान ड्वेन ब्रावो अंतिम ओवरों में खतरनाक साबित हो सकते थे लेकिन उससे पहले ही तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 38वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्*हें 25 रन के निजी स्*कोर पर जडेजा के हाथों कैच करा दिया. वेस्*टइंडीज को सातवां झटका कीरोन पालर्ड के रूप में लगा. 43वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने उन्*हें भुवनेश्*वर कुमार के हाथों कैच कराया. पोलार्ड ने 22 रन बनाए. पोलार्ड के बाद क्रीज पर आए सुनील नरेन को जडेजा ने 2 रन के निजी स्*कोर पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. जडेजा ने रवि रामपॉल को अपना पांचवा शिकार बनाया. रामपॉल 2 रन के निजी स्*कोर पर बोल्*ड हो गए.

डेरेन समी 56 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि केमार रोच बिना खाता खोले वापस लौटे. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच और भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए

bindujain 12-06-2013 06:41 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
हिलेरी भी ट्विटर पर, कुछ ही देर में बने 1 लाख फॉलोअर्स

http://www.palpalindia.com/2013/06/1...loars-9192.jpg
वॉशिंगटन. ट्विटर अकाउंट रखने वाले दुनिया भर के करोड़ों लोगों में एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम है दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती और अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन.
हिलेरी ने जैसे ही ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला, फ़ौरन ही उसकी पुष्टि हो गई और कुछ ही घंटों में हिलेरी के ट्विटर एकाउंट को फ़ॉलो करने वालों की तादाद एक लाख से ज़्यादा हो गई. अपने पहले ट्वीट में हिलेरी ने सबसे पहले ट्विटर बनाने वाले का शुक्रिया अदा किया.
उनके परिचय के बारे में जो जानकारी ट्विटर पर मौजूद है उसमें उन्होंने सबसे पहले ख़ुद को एक पत्नी, मां और वकील क़रार दिया है. इन सबके बाद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में जिन ऊंचाइयों को छुआ उनका ज़िक्र है

bindujain 12-06-2013 06:42 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
हाथी के गोबर से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

http://www.palpalindia.com/2013/06/1...-dung-9193.jpg

bindujain 12-06-2013 06:43 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
हाथी के गोबर से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी


बैंकॉक. सुनने-पढने में ये बात कितनी ही अजीब क्यों न लगे पर है बिल्कुल सच कि इन दिनों हाथी के गोबर से भी कॉफी बनाई जा रही है. इससे से भी हैरतअंगे़ज बात यह है कि यह कॉफी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी है. हाथी के गोबर से बनी कॉफी को लोग न सिर्फ़ बहुत शौक से पी रहे हैं, बल्कि इसके एक प्याले के लिए 50 डॉलर यानी करीब 2,500 रुपये तक खर्च रहे हैं.
यह खास तरह की कॉफी बन रही है थाईलैंड में. चिआंग सेन के गोल्डन ट्राएंगल अभयारण्य में 20 हाथियों को इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इन सब को उत्तरी थाईलैंड से बचा कर यहां लाया गया है, जहां इनका शोषण हो रहा था. हर रोज चारे के साथ इन्हें कॉफी के फल भी खिलाए जाते हैं. लाल रंग के ये फल देखने में चैरी जैसे होते हैं और यही पक कर कॉफी बीन की शक्ल लेते हैं.
10 साल की मेहनत का परिणाम
इस अभयारण्य में ये फल अब पेड़ों पर नहीं, बल्कि हाथियों के पेट में पक रहे हैं. पक कर जब वे गोबर के साथ निकलते हैं तो उन्हें इकट्ठा कर के रोस्ट होने के लिए बैंकॉक भेजा जाता है. हाथियों के शरीर में कॉफी पकाने का यह अनोखा विचार आया कनाडा के ब्लेक डिनकिन को. ब्लेक का कहना है कि वह पिछले 10 साल से इस पर काम कर रहे हैं और अब चार लाख डॉलर खर्च करने के बाद उत्पादन शुरू हो पाया है.
नेचरल फर्मेन्टेशन टैंक है हाथी का पेट
ब्लेक डिनकिन ने बताया कि जब हाथी खाना पचाते हैं तो एंजाइम की प्रतिक्रिया के कारण प्रोटीन टूट जाते हैं. प्रोटीन कॉफी की कड़वाहट की एक वजह है. कम प्रोटीन यानी कम कड़वाहट वाली कॉफी.
उन्होंने बताया कि हाथी शाकाहारी होते हैं, इसलिए उनके पेट नेचरल फर्मेन्टेशन टैंक की तरह काम करते है और इस से कॉफी का फल बीज बन कर तैयार हो जाता है. ब्लेक ने इसे ब्लैक आइवरी कॉफी का नाम दिया है.

bindujain 12-06-2013 06:44 AM

Re: खबरे : कुछ हट के
 
जुलाई से मिलेगी SMS के जरिए रेल टिकट बुकिंग सेवा

http://www.palpalindia.com/2013/06/1...-july-9198.jpg


All times are GMT +5. The time now is 12:45 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.