My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   आशा भोसले के मधुर गीत ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1262)

Hamsafar+ 17-11-2010 03:26 PM

आशा भोसले के मधुर गीत !
 
1 Attachment(s)
आशा भोसले के मधुर गीत !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1289993187

Hamsafar+ 17-11-2010 03:27 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
पद्म विभूषण से सम्मानित और 18 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गीत गा चुकीं आशा भोसले का सुरों का सफर अब भी जारी है। फिल्मोद्योग में छह दशक गुजारने के बावजूद आज भी उनकी आवाज में पहले जैसी ही ताजगी और खनक है। बहुत कम उम्र में ही अपनी गायकी का करियर शुरू करने वाली आशा ताई ने अलग-अलग तरह के गीत गाए हैं। हिंदी फिल्मोद्योग की मशहूर डांसर हेलन के लिए कई गीतों को आवाज देने के बाद उन्हें कैबरे गायिका कहा जाने लगा था।

बाद में 1957 में आई दिलीप कुमार-वैजंतीमाला अभिनीत फिल्म ‘नया दौर’ के ‘मांग के साथ तुम्हारा’ गीत ने उनकी कैबरे गायिका की छवि को तोड़ उन्हें बहुमुखी प्रतिभा वाली एक गायिका के रूप में स्थापित किया।

इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रख्यात संगीतकार ओंकार प्रसाद नैयर (ओ. पी. नैयर) के संगीत निर्देशन में आशा ताई ने हिंदी सिनेमा को अविस्मरणीय गीतों का उपहार दिया। फिल्म ‘मेरे सनम’ का गाना ‘जाइए आप कहां जाएंगे’, इसी फिल्म का एक और गीत ‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’, मो. रफी के साथ फिल्म ‘फागुन’ का युगल गीत ‘एक परदेशी मेरा दिल ले गया’, इसी फिल्म का एक और गाना ‘पिया पिया ना लागे मोरा जिया’, फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ का ‘आइए मेहरबान’ जैसे न जाने कितने गीत आशा ताई ने ओ. पी. नैयर के संगीत निर्देशन में गाए, जो आज भी संगीत प्रेमियों की जुबान पर हैं।

ओ. पी. नैयर के अलावा उन्होंने रवि, खय्याम, शंकर जयकिशन और आर. डी. बर्मन जैसे प्रख्यात संगीतकारों के साथ काम किया। बर्मन ने, जो बाद में उनके पति भी बने, उन्हें उनकी बड़ी बहन व मशहूर गायिका लता मंगेशकर की छांव से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आशा ताई ने बर्मन के साथ ‘दम मारो दम’ (हरे रामा, हरे कृष्णा), ‘मेरा कुछ सामान’ (इजाजत), ‘पिया तू अब तो आजा’ (कारवां) और ‘चुरा लिया है तुमने’ (यादों की बारात) जैसे सुरीले गीत दिए।

आशा कहती हैं, ‘पंचम (बर्मन) में यह अनूठा गुण था कि वह प्रत्येक कलाकार को सहज बना उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते थे। वह जानते थे कि मैं गाने को किस तरह से अधिक असरदार बना सकती हूं।’

जब 80 के दशक में खैयाम के निर्देशन में ‘उमराव जान’ में उनके ‘दिल चीज क्या है’, ‘इन आंखों की मस्ती’ और ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ जैसे गीतों से उन्*होंने अपनी गजल गायकी का बेहतरीन नमूना पेश किया। रोमांटिक गीत हो, मादकता भरे गीत हो, मुजरा हो या गजल हो, आशा ताई ने अपनी अद्भुत गायकी से सबमें जान डाल दी। यही वजह है कि 77 साल की उम्र में भी उनका फिल्मी तरानों का सफर जारी है।

Hamsafar+ 17-11-2010 03:31 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
(1) जाइए आप कहां जाएंगे....

जाइये आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आयेगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली आयेगी
जाइये...

आपको प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वोही दामन से लिपट जायेगा...
जाइये...

जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेंगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह...
जाइये...

देखिये चैन मिलेगा न कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा...
जाइये...

Movie: Mere Sanam
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Mumtaz, Asha Parekh

Hamsafar+ 17-11-2010 03:39 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
(2)मांग के साथ तुम्हारा...


माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार ...
माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा

दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला ...
प्यार मिला हमें यार मिला, एक नया संसार मिला ...
आ ..., आस मिली अरमान मिला
ओ ..., जीने का सामान मिला
मिल गया एक सहारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ...

दिल जवां और रुत हंसीं, चल यूँही चल दें कहीं...
तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझको यकीं...
ओ ..., जान भी तू है दिल भी तू ही
आ ..., राह भी तू मंज़िल भी तू ही
और तू ही आस का तारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ..

Movie: Naya Daur
Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Sahir Ludhianvi
Actors/Actresses: Dilip Kumar, Vyjayantimala

Hamsafar+ 17-11-2010 03:50 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
(3)‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’


ये है रेशमी, ज़ुल्फ़ों का अन्धेरा ना घबराइये
जहाँ तक महक है मेरे गेसुओं की, चले आइये...

सुनिये तो ज़रा, जो हक़ीकत है कहते हैं हम
खुलते रुकते, इन रंगीं लबों की क़सम
जल उठेंगे दिये जुगनुओं की तरह ...
ये तबस्सुम तो फ़रमाइये,
ये है रेशमी ...

हाय क्या हँसी है, मर गये हम! अजी सुनती हो, तुम तो
कभी ऐसे नहीं हँसती हो हमारा क़त्ल करते वक़्त! खैर
हँसती होगी तो भी हमें क्या पता, बस एक नजर ही होश
उड़ा देती है, कि बस!!

लला ला ला, लर लर ला,
प्यासी, है नज़र, हां, ये भी कहने की है बात क्या
तुम हो मेहमां, तो ना ठहरेगी ये रात क्या
रात जाये रहें, आप दिल में मेरे ...
अरमां बन के रह जाइये,
ये है रेशमी ...

Movie: Mere Sanam
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Pran, Mumtaz, Asha Parekh

Hamsafar+ 17-11-2010 07:47 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
(4)‘एक परदेशी मेरा दिल ले गया’

इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया,
हाँ, इक...

कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले

आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी

ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया,
ओय, कौन...

ओहो, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया...
उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ

जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

Movie: Phagun
Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Qamar Jalalabadi
Actors/Actresses: Madhubala, Bharat Bhushan

Hamsafar+ 17-11-2010 07:52 PM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
(5) पिया पिया न लागे मोरा जिया...

पिया पिया न लागे मोरा जिया
आजा चोरी चोरी ये बैंयां गोरी गोरी
तड़प उठी रे तेरे प्यार को
पिया पिया ...

एक बन की कली मतवाली नगरी में आई खिलने
जंगल की मोरनी आई बागों के मोर से मिलने
मिलने हो मिलने, मोर से मिलने
हाय ... अपना बना ले सैंया हो
पिया पिया ...

ओ बाँके नैना वाले ओ परदेसी मतवाले
तू मुरली मुझे बना ले होंठों से हाय लगा ले
मुरली बना ले होंठों से लगा ले
हाय ... अपना बना ले सैंया हो
पिया पिया ...

Movie: Phagun
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Qamar Jalalabadi
Actors/Actresses: Madhuba

raju 30-10-2012 08:48 AM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
दम मारो दम - Dum Maaro Dum (Asha Bhosle)
Movie/Album: हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले


दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

दुनिया ने हमको दिया क्या
दुनिया से हमने लिया क्या
हम सब की परवाह करें क्यूँ
सबने हमारा किया क्या
दम मारो दम...

चाहे जियेंगे मरेंगे
हम ना किसी से डरेंगे
हमको ना रोके ज़माना
जो चाहेंगे हम करेंगे
दम मारो दम...

raju 30-10-2012 08:49 AM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
कजरा मुहब्बत वाला - Kajra Mohabbat Wala (Shamshad Begum, Asha Bhosle)
Movie/Album: किस्मत (1968)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: शमशाद बेगम, आशा भोंसले


कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

मोटर न बंगला माँगूँ, झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

जब से है देखा तुझको, हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी, आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला, उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

raju 30-10-2012 08:49 AM

Re: आशा भोसले के मधुर गीत !
 
सपने में मिलती है - Sapne Mein Milti Hai (Satya, Asha, Suresh)
Movie/Album: सत्या (1998)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर


सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी, सपने में मिलती है
सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अँखियों में घुलती है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा, सपने में मिलता है
सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्शे सा
पीछे-पीछे चलता है

कोरी है, करारी है
भून के उतारी है
कभी-कभी मिलती है
हो कुड़ी मेरी...

ऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद है
दूर से दिखता है
ओ मुण्डा मेरा...
अरे देखने में तगड़ा है
जंगल से पकड़ा है
सींग दिखाता है
सपने में मिलता है...

पाजी है, शरीर है
घूमती लकीर है
चकरा के चलती है
सपने में मिलती है...

अरे कच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों से
दिल बहलाता है
रे मुण्डा मेरा...

हाय गोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग है
गोरा चिट्टा रंग है
चाँदनी में धुलती है
हो कुड़ी मेरी...

दूध का उबाल है
हँसी तो कमाल है
मोतियों में तुलती है
सपने में मिलती है...

नीम शरीफ़ों के
एंवें लतीफ़ों के क़िस्से सुनाता है
सपने में मिलता है...


All times are GMT +5. The time now is 08:34 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.