My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1272)

YUVRAJ 18-11-2010 08:54 AM

ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
रोमांस

आँख खुलते ही सुबह सोचा कि उसी के सुख के लिए अब उसे याद नहीं करूँगा और उसकी याद चली आई। आँख बंद करता रहा और वह आती रही। वह पहला दिन जब वह मिली थी और आज का यह दिन आँख क्या सचमुच कभी खुली भी थी।

YUVRAJ 18-11-2010 09:05 AM

ღ ~ ~ ღ
 
प्रेम में अपने व्यक्तित्व को झुकाना और छोटा करना पड़ता है।
प्रेम में अपवित्र और मैला-कुचैला होना पड़ता है।
भूलना पड़ता है।
इज्जत आबरू, घर-द्वार, कविता-कला, खानपान, जीवन-मरण, ध्येय, उच्चताएँ-महानताएँ सब धूल में मिल जाती हैं। तब मिलता है प्रेम। उससे भी आश्चर्यजनक यह, कि मिलते ही उसका खोना शुरू हो जाता है।
प्रेम क्षणों में ही नवजात, अप्रतिम, अलौकिक और सुंदर रहता है। फिर भी उस प्रेम को पाने के लिए ……
चाँद पर दाग है सभी देख सकते हैं। खुद के लिए आईने दोस्ती निभाते हैं।


YUVRAJ 18-11-2010 09:58 AM

ღ ~ ~ ღ
 
~ :iloveyou: ~

हाईटेक रोमांस …:party:
रोमांस को समय और दूरी का मुँह नहीं ताकना पड़ता।
हाईटेक रोमांस ई-मेल, चैटिंग और एसएमएस द्वारा तुरंत संचारित भाषा-प्रधान।
हाईटेक रोमांस स्थल
पब, डिस्को, पार्टियों, डेटिंग


:think::cheers:

PARIYAR 18-11-2010 10:05 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
aslta vista baby
i m back

YUVRAJ 18-11-2010 10:07 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
आहा हा हा हा …:lol:
अवेसम भाई …:)

Hamsafar+ 18-11-2010 10:37 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
Quote:

Originally Posted by PARIYAR (Post 15715)
aslta vista baby
i m back

सिफर भाई आपका स्वागत है :cheers:

YUVRAJ 18-11-2010 11:21 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
भाई यस॰आर,
ये सही नहीं लगता की हम गड़े मुर्दे की तारीफ़ करें या उसका कोई भी जिक्र करें।
क्या आप भूल गये उस गुटबाज़ी और ओछी राजनीति को …!!!
Quote:

Originally Posted by कहानीकार (Post 15731)
*** भाई आपका स्वागत है :cheers:


YUVRAJ 18-11-2010 05:29 PM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
न इतनी तेज़ चले सरफिरी हवा से कहो, शजर पे एक ही पत्ता दिखाई देता है।
यह एक अब्र का टुकड़ा कहां-कहां बरसे, तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है।।

khalid 19-11-2010 08:45 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 15940)
न इतनी तेज़ चले सरफिरी हवा से कहो, शजर पे एक ही पत्ता दिखाई देता है।
यह एक अब्र का टुकड़ा कहां-कहां बरसे, तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है।।

बहुत हीँ खुबसुरत लफ्ज हैँ भाई जी .......

YUVRAJ 22-12-2010 07:39 AM

Re: ღ ~ हाईटेक रोमांस ~ ღ
 
ahaa haa haa haa...:lol:

हार्दिक धन्यवाद खालिद भाई जी आप भी कुछ अर्ज करें :hurray::hurray::hurray:
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 16259)
बहुत हीँ खुबसुरत लफ्ज हैँ भाई जी .......



All times are GMT +5. The time now is 02:27 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.