My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

dipu 05-02-2013 01:47 PM

Re: Breaking news
 
रेलवे ने आम लोगों से पैसे ऐंठने में अब निजी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। टिकट खिड़की पर खुल्ले पैसे नहीं होने की दलील देकर रेलवे ने प्रति टिकट चार रुपए (111 रु.के बजाए 115 रु.) तक अधिक किराया वसूली को वैध कर दिया है। लेकिन हद तो तब हो गई है, जब इसे ही आधार बनाकर आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने पर बैंक अकाउंट में से भी राउंड फिगर में पैसे काटे जाने लगे हैं। जबकि यहां कैश का कोई लेन-देन नहीं होता। इतना ही नहीं राउंड फिगर के बाद विभिन्न चार्ज बढ़ी हुई राशि पर ही लगाए जा रहे हैं।

dipu 05-02-2013 01:51 PM

Re: Breaking news
 
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘सांप्रदायिक और भड़काऊ’ पोस्ट डालने पर आगरा के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने पीएम मनमोहन सिंह, कैबिनेट मंत्री कपिल सिब्बल और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आपत्तिजनक कार्टून और पोस्ट डाले थे।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के दयालबाग के रहने वाले संजय चौधरी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर राजनीतिक हस्तियों से संबंधित पोस्ट डालने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनका लैपटॉप, सिम कार्ड और डाटा कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।

आगरा के पुलिस अधिक्षक सुभाष चंद्र दुबे के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि इस शख्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पीएम के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया है। जांच में सही पाए जाने पर उसको गिरफ्तार किया गया है। कानून-व्यवस्था के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

dipu 10-02-2013 02:01 PM

Re: Breaking news
 
गंभीर का पत्ता कटा, हरभजन की वापसी
http://myhindiforum.com/showthread.p...newpost&t=6728

jai_bhardwaj 10-02-2013 06:58 PM

Re: Breaking news
 
कुम्भ में भगदड़ से दो तीर्थयात्रियों की मृत्यु


http://myhindiforum.com/showpost.php...&postcount=159

dipu 10-02-2013 07:22 PM

Re: Breaking news
 
चंडीगढ़। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अजय चौटाला को १०-१० साल की सजा होने के बाद प्रदेशभर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुका इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अब प्रदेश सरकार को विधानसभा के अंदर और जनता के बीच घेरने की दोहरी रणनीति पर काम करेगा। शनिवार को यहां हुई इनेलो की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में १५ फरवरी से मार्च महीने के अंत तक जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ 'पोल खोल अभियानó चलाने का फैसला लिया गया वहीं 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में भी सरकार को घेरने का ऐलान किया गया।

कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और विधायक अभय चौटाला ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पार्टी के बड़े नेताओं को ओमप्रकाश चौटाला से मिलने से रोका जा रहा है। अभय ने कहा कि पार्टी नेताओं को जेल भिजवाने के लिए कांग्रेस व सीबीआई की ओर से रची गई साजिश को बेनकाब करने के लिए पार्टी ने पहले चरण में जिलास्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किए जो बेहद सफल रहे। अब दूसरे चरण में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता 15 फरवरी से मार्च महीने के अंत तक प्रदेशभर में कांग्रेस के कारनामों को उजागर करने के लिए 'पोल खोल अभियानó चलाएंगे। इसके तहत सभी गांवों और शहरों के सभी वार्डों में जनसभाएं की जाएंगी। दूसरे चरण का अभियान पूरा होने के बाद पार्टी के सभी 18 प्रकोष्ठ जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग बैठक करेंगे।


कई प्रस्ताव पारित : बैठक में बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के दुरुपयोग की निंदा की गई। भूमि घोटालों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराने, बढ़ाई गई बिजली दरें वापस लेने, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को सुधारने और स्वाइन फ्लू व हैपेटाइटस-सी को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की गई। इस बारे में डॉ. केसी बांगड़, गोपीचंद गहलोत, रामपाल माजरा, कृष्ण पंवार व निशान सिंह की ओर से बैठक में रखे गए प्रस्ताव पारित किए गए।

कैबिनेट के फैसले के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं

अभय ने कहा कि कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। कांग्रेस विधायक संपत सिंह इनेलो के खिलाफ बयानबाजी करके मंत्रिमंडल में जगह पाना चाहते हैं।
चौटाला से देवगौड़ा और बादल को मिलने नहीं दिया

अभय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई नेताओं को केंद्र सरकार के दबाव में ओमप्रकाश चौटाला को मिलने नहीं दिया गया। यही नहीं,इनेलो नेताओं को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है।


ये मुद्दे उठाएंगे सदन में
इनेलो नेता बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण और बहस के दौरान बिजली-पानी के संकट, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, भूमि घोटाले, एसवाईएल और राबर्ट वॉड्रा से जुड़े मामले उठाएंगे। ठप पड़े विकास, राज्य की खराब आर्थिक स्थिति, सरकार की फर्जी घोषणाओं और निरंतर बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इन मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों व जिलों से जुड़े दूसरे मामले भी सदन में उठाएंगे।


मांगेराम का स्वागत
अभय चौटाला व अशोक अरोड़ा ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री मांगेराम गुप्ता प्रदेश के वयोवृद्ध व सम्मानित राजनेता हैं। अगर गुप्ता इनेलो में आते हैं तो पार्टी का हर कार्यकर्ता व नेता उनका दिल से स्वागत करेगा।

dipu 13-02-2013 07:31 PM

Re: Breaking news
 
अभी-अभीः सहारा ग्रुप के 2 कंपनियों के खाते सील होंगे। सुब्रत रॉय सहारा के खाते भी सील होंगे। सेबी ने खाते सील करने के आदेश दिए।

dipu 15-02-2013 06:48 PM

Re: Breaking news
 
एयर होस्*टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी कांड में नया मोड़ आ गया है। अब गीतिका की मां ने भी खुदकुशी कर ली है। करीबियों ने कहा है कि गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने अशोक विहार वाले फ्लैट में खुदकुशी कर ली है। गीतिका के मामा और गीतिका मामले में केस लड़ रहे वकील ने इसकी पुष्टि की है कि गीतिका की मां ने खुदकुशी कर ली है।

अनुराधा शर्मा की लाश घर में पंखे से लटकी मिली है। परिवारवालों का कहना है कि गीतिका की मौत के बाद ही उसकी मां सदमे में थी। हैरानी की बात है कि गीतिका ने जिस कमरे में पंखे से लटककर जान दी थी, उसकी मां ने भी उसी कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी है। मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम है। सूत्रों के मुतातबिक सुसाइड नोट में अनुराधा ने अपनी मौत के लिए कांडा और अरुणा को जिम्*मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

dipu 15-02-2013 06:49 PM

Re: Breaking news
 
तेल कंपनियों ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पेट्रोल की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 45 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। सभी बढ़ी हुई दरें आज आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी।

इसकी वजह यह है कि खुदरा तेल विपणन क्षेत्र की सरकारी कंपनियों (ओएमसी) ने लागत के अनुरूप दाम को समायोजित करने की हालिया आजादी के अनुरूप काम करना शुरू कर दिया है।

वहीं, सरकार ने चीनी के दाम बढ़ाने की भी तैयारी पूरी कर ली है। खाद्य मंत्रालय जल्द ही चीनी पर सरकारी नियंत्रण हटाने जा रहा है। ऐसे में अब चीनी की कीमत भी बाजार के हवाले हो जाएगी, जिसका सीधा असर चीनी के बढ़ी हुई कीमतों के रूप में देखने को मिलेगा।

dipu 08-03-2013 04:51 PM

Re: Breaking news
 
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने जीरखपुर के एक घर से 130 करोड़ रुपए की हिरोइन बरामद की है। उस फ्लैट के बाहर एक गाड़ी मिली है जो बॉक्सर विजेंद्र सिंह की पत्नी की है। पकड़े गए ड्रग तस्कर ने माना है कि ये हिरोइन विजेंद्र सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था। पुलिस ने दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि फतेहगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा। उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरखपुर के घर से 130 करोड़ रूपए की हिरोइन बरामद की। इन तस्करो में से एक कनाडा का है और एनआरआई है। जीरखपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली है जो READ HERE

dipu 15-05-2013 03:25 PM

Re: Breaking news
 
चीन में सेक्स वर्कर्स पुलिस के टॉर्चर से परेशान हैं। उन्हें पेड़ों से बांध कर बर्फीला पानी से भिगाया जाता है तो पुलिस वाले जब-तब मारते-पीटते हैं। यही नहीं इन्हें गैरकानूनी तौर पर हिरासत में रखकर हफ्ता भी वसूल किया जाता है। ह्यूमन राइट वॉच की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स वर्कर्स को एचआईवी टेस्ट करने के नाम पर ले जाया जाता है और पुलिस हिरासत में रख लिया जाता है।

चीन में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है और सरकार इसे बंद कराना चाहती है। इसके बावजूद यहां 40 से 60 लाख सेक्स वर्कर्स के होने का अनुमान है। चीन में कई बार्बर शॉप, मसाज पार्लर भी सेक्स सर्विस मुहैया कराते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और पुलिस की ओर से की जाने वाली ऐसी कोशिशों से सेक्स वर्कर्स की हालत और दयनीय हो जाती है। इस रिपोर्ट में चीन की कम से कम 140 सेक्स वर्कर्स, उनके क्लाइंट्स, पुलिसकर्मियों और विशेषज्ञों का इंटरव्यू किया गया है। इसके मुताबिक कई सेक्स वर्कर्स को तो पुलिस गुनाह कबूल करवाने या जबरन बयान लेने के लिए बुरी तरह से पीटती है।


All times are GMT +5. The time now is 12:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.