My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17204)

rajnish manga 22-10-2017 02:43 PM

New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
 
New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
Date of Release:
19 October 2017
--------------------------------------------------


rajnish manga 22-10-2017 03:48 PM

Re: New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
 
New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
--------------------------------------------------
सीक्रेट सुपरस्टार एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका एक सपना है सिंगर बनने का। अपने सपनों में वह रंग भरना चाहती है, लेकिन उसकी राह में ढेर सारी अड़चने हैं।

वडोदरा में रहने वाली इंसिया की उम्र है 15 वर्ष। वह टीवी पर आने वाला सिंगिंग रियलिटी शो देखती है और उसकी तमन्ना भी जाग जाती है कि वह गायकी के क्षेत्र में अपना नाम कमाए। उसके पिता बेहद क्रूर हैं। इंसिया की मां के साथ वे खराब व्यवहार तो करते ही हैं, साथ ही इंसिया का गाने के प्रति लगाव भी उन्हें सख्त नापसंद है।

सोशल मीडिया तथा यू ट्यूब पर अपलोड किये गए उसके गीतों के कारण उसकी अच्छी फैन-फालोइंग हो जाती है. शक्ति कुमार (आमिर खान) नामक बददिमाग संगीतकार इंसिया के लिए फरिश्ता बन कर आता है और इंसिया का सपना पूरा करने में मदद करता है।
>>>

rajnish manga 22-10-2017 03:49 PM

Re: New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
 
New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
--------------------------------------------------
इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने लिखा और निर्देशित किया है। रूढ़िवादी परंपराएं और आधुनिक तकनीक को उन्होंने बारीकी से जोड़ा है। एक लेखक के रूप में उनका काम शानदार है। इंसिया की पृष्ठभूमि, उसके सपने, मां, भाई और दोस्त के साथ उसके रिश्ते को बड़ी सफाई के साथ लिखा गया है।

'दंगल' के बाद अपनी दूसरी ही फिल्म में काम करते हुये ज़ायरा वसीम ने कमाल का अभिनय किया है। इस 'दंगल गर्ल' ने दिखा दिया कि उसमें बहुत दम है। ज़ायरा के चेहरे पर पल-पल बदलते जो भाव हैं वो देखने लायक हैं। पूरी फिल्म को उन्होंने अपने कंधे पर उठा कर रखा है और हर सीन में वे अपनी छाप छोड़ती हैं।

मां के रोल में मेहेर विज का अभिनय लाजवाब है। पति से डरने वाली, लेकिन बच्चों के लिए किसी भी हद तक गुजरने वाली स्त्री के किरदार में उन्होंने जान डाल दी है। इंसिया के पिता के रूप में राज अरुण, भाई के रूप में कबीर साजिद, और चिंतन का रोल निभाने वाले तीर्थ शर्मा का काम भी उल्लेखनीय है।

आमिर खान पर फिल्म को सफल बनाने का किसी तरह का दबाव नहीं था, इसलिए उन्होंने उन्मुक्त अभिनय किया है।

कौसर मुनीर ने बेहतरीन गीत लिखे हैं और अमित त्रिवेदी का संगीत भी अच्छा है। 'मैं कौन हूं' के साथ-साथ 'मेरी प्यारी अम्मी', 'गुदगुदी' और 'आई मिस यू' भी सुनने लायक हैं।

rajnish manga 25-10-2017 08:57 AM

Re: New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
 
New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
--------------------------------------------------
रु. 4.90 करोड़ की ओपनिंग के साथ परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म का वीकेंड कलेक्शन रु. 30.75 करोड़ का रहा जो कि बहुत उत्साहवर्धक नहीं है ख़ास तौर पर तब जबकि इसके साथ रिलीज़ हुयी फिल्म 'गोलमाल अगेन' का कलेक्शन 100 करोड़ के नज़दीक पहुँच चुका है.

rajnish manga 05-11-2017 08:03 AM

Re: New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
 
New Film: Secret Superstar / सीक्रेट सुपरस्टार
--------------------------------------------------

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहाँ 'गोलमाल अगेन' 180 करोड़ से अधिक की कमी कर चुकी है वहीँ 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने दूसरे हफ्ते लगभग 55.16 करोड़ तक की कमाई की है और 'सीक्रेट सुपरस्टार' का यह आंकड़ा गोलमाल अगेन से काफी पीछे है. दोनों फ़िल्में साथ साथ रिलीज़ हुई थीं. 'सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा एक कश्मीरी लड़की इंसिया के किरदार में हैं, जो गायिका बनने का सपना देखती है. फिल्म की कहानी इस बारे में है कि इंसिया कैसे अपनी पहचान छुपाकर अपने सपने को पूरा करती है. जायरा ने फिल्म 'दंगल' से अपने करियर की शुरुआत की और यह उनकी दूसरी फिल्म है.


All times are GMT +5. The time now is 05:15 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.