My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17205)

rajnish manga 22-10-2017 02:48 PM

New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन
 
New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन



rajnish manga 22-10-2017 03:10 PM

Re: New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन
 
New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन

अपनी पिछली फिल्मों की ही तरह 'गोलमाल अगेन' में भी आपको विशुद्ध कॉमिडी और मस्ती देखने को मिलेगी। फिल्म की हास्यकथा कई जगहों पर सचमुच आपको हंसाती है तो कई जगहों पर औसत है, लेकिन पूरी फिल्म के दौरान आप पेट पकड़कर हंसते रहेंगे क्योंकि फिल्म के हर अभिनेता को देखना अपने आपमें मजेदार अनुभव है। बात चाहे तुतलाने वाले लक्षमण (श्रेयस) की हो या फिर दबंग गोपाल की जो भूतों से हद से ज्यादा डरता है, फिल्म का हर किरदार इतना अनुभवी और दक्ष है कि आप उनकी हरकतों को देखकर अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। फिल्म में हॉरर ऐंगल भी मिलेगा।

परफॉर्मेंस की बात करें तो तांत्रिक के किरदार में तबू ने जान डाल दी है, कोई और करता तो यह किरदार बहुत फूहड़ भी हो सकता था। बाकी एक्स्ट्रा रोल जैसे वसूली भाई (मुकेश) और पप्पी (जॉनी लीवर) को भी अच्छा फुटेज मिला है। लेकिन श्रेयस तलपड़े ने कमाल कर दिया है। परिणीति (खुशी/दामिनी) का किरदार सो-सो है । अजय, अरशद, तुषार और कुणाल ने भी अपना काम बखूबी किया है।

इस फिल्म में कोई लॉजिक या तर्क ढूंढने की कोशिश व्यर्थ होगी लेकिन, अगर आप सिर्फ हंसना चाहते हैं, तो गोलमाल अगेन देखने जा सकते हैं।

rajnish manga 05-11-2017 07:58 AM

Re: New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन
 
New Film: Golmaal Again /गोलमाल अगेन

जानकार सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है 'गोलमाल अगेन' ने दूसरे हफ्ते बृहस्पतिवार तक कुल 182.94 करोड़ रूपए की कमाई की है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरजी, तबू और परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी जमनादास अनाथ आश्रम के 6 बच्चों पर केंद्रित है, जिसमें गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण1 (श्रेयस तलपड़े), लक्ष्मण 2 (कुणाल खेमू) और पप्पी (जॉनी लीवर) शामिल हैं.

यह वर्ष 2017 की सफलतम फिल्मों में से एक साबित हो रही है.


All times are GMT +5. The time now is 01:12 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.