My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   स्टेटस सिंबल...(^_^) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1691)

YUVRAJ 22-12-2010 10:19 AM

स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
युवाओं के हाथों में सुबह से शाम तक मोबाइल ही नजर आता है। हर वक्त घर हो या बाहर, पैदल चल रहे हों या फिर बाइक पर मोबाइल पर बातें खत्म ही नहीं होतीं। आज मोबाइल युवाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है, तो दूसरी ओर स्टेटस सिंबल। ज्यादातर स्टूडेंट्स के हाथों में नए से नया हैंडसेट देखने को मिल सकता है।

वे इस बात से अनजान हैं कि अधिक समय तक मोबाइल के उपयोग से शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, मोबाइल शरीर के विभिन्न अंगों पर घातक प्रभाव पहुँचा रहे हैं।

युवा मोबाइल की हर दूसरे दिन रिंग टोन बदल देते है। रिंग टोन की मस्त धुन सुनते युवा जाने-अनजाने में अपने दिल को कमजोर बना रहे हैं। जिस प्रकार ईसीजी के दौरान इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक सिग्नल कुछ समय के लिए आपके हृदय की गति को नियंत्रित करता है, उसी तरह मोबाइल के रेडिएशन का असर भी आपकी धमनियों पर पड़ता है।

हार्ट-स्पेशलिस्टों का मानना हैं कि ऐसे युवा जो मोबाइल अपनी शर्ट की जेब में रखते हैं, उनमें इसका खतरा और अधिक बढ़ जाता है। हृदय की सबसे छोटी वाली आर्टरी इसके प्रभाव में जल्दी आती है और व्यक्ति की अचानक मौत हो सकती है।

munneraja 22-12-2010 10:28 AM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
एक अच्छे सूत्र का आगाज जो समाज में फ़ैल रही एक बुराई को लेकर बनाया गया है

ABHAY 22-12-2010 11:26 AM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
आपकी बात तो बिलकुल सही है भाई मगर इनके बिना भी तो नहीं रह सकते है न ! हा बचाव जरुरी है !
और आप चिंता न करे अगर अल्ला मेहरबान रहा तो मेरे जैसा गढ़हा भी पहलवान हो ज्यगा मैं कुछ इसी तरह की खोज में लगा हुआ हू की आज से पहले जिस तरह का तकनीक था लोग मन से ही बात कर लेते थे और जब चाहते कही भी उर के जा सकते थे ! अब वो दिन दूर नहीं जब इस तरह का काम दुवारा होगा इसमें वकत तो लगेगा ही मगर बिना किसी सहारे के उरने की तकनीक को बिकसित करने में मै जुटा हू बस मुझे सही जानकारी नहीं मिल पा रही है ! हा इतना तो पता है की वो सकती हमारे सरीर में मौजूद है ! अगर इससे जुरे जानकारी आपके पास है तो , इसे सेयर करे ! आप इसे पागलपन समझ सकते है !

khalid 22-12-2010 02:32 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
यार युवी भाई
क्योँ डरा रहेँ हो ...

ABHAY 22-12-2010 03:23 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 32881)
यार युवी भाई
क्योँ डरा रहेँ हो ...

डरने की कोई बात नहीं है भाई :party:

munneraja 22-12-2010 03:26 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
यह डरने की नहीं सोचने की बात है
हम किस प्रकार से अपना बचाव करें
कैसे मोबाइल का सही उपयोग करें
यह हमें ही निश्चित करना है

ABHAY 22-12-2010 03:35 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 32896)
यह डरने की नहीं सोचने की बात है
हम किस प्रकार से अपना बचाव करें
कैसे मोबाइल का सही उपयोग करें
यह हमें ही निश्चित करना है

मोबाइल को फेकने के अलावा कोई उपाय नहीं है

VIDROHI NAYAK 22-12-2010 03:59 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
Quote:

Originally Posted by abhay (Post 32907)
मोबाइल को फेकने के अलावा कोई उपाय नहीं है

सुना है की हैंड्सफ्री का इस्तेमाल बेहतर रहता है!

prashant 22-12-2010 04:20 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 
भाइयों कुछ ऐसी तकनीक विकसित की गयी है.जिससे मोबाइल के प्रभाव से शायद बचा जा सके गा और ये मोबाइल ये भी ज्यादा आधुनिक होगा........हमारे देश के एक खाटू आदमी ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो कुछ ज्यादा ही अडवांस है.उनका नाम है pranav mistri अब आप को शायद नहीं समाजः सकूंगा इसी लिए आप ये वीडियो देखिये.............
धन्यवाद..........








prashant 22-12-2010 04:23 PM

Re: स्टेटस सिंबल...(^_^)
 


All times are GMT +5. The time now is 03:34 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.