My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Cricket's Hall of Fame (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16054)

rajnish manga 26-08-2015 09:33 PM

Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame
------------------------
इस सूत्र में हम क्रिकेट जगत से जुड़े बीते हुए कल के तथा वर्तमान समय के जाने-माने खिलाडियों व उनकी उपलब्धियों की बात करेंगे. ये वो खिलाड़ी हैं जिनके बिना क्रिकेट के इतिहास की कल्पना भी नहीं की जा सकती और ऐसा करना बिलकुल बेमानी होगा. इनमे से बहुत से लोग अपने जीवन काल में ही किंवदंती बन गए. सौभाग्य से इन देशी विदेशी खिलाड़ियों में से बहुत से खिलाड़ी आज भी हमारे बीच उपस्थित हैं मगर कुछ अब दिवंगत हो चुके हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियाँ हासिल की बल्कि खिलाड़ियों की तत्कालीन, अनुवर्ती तथा वर्तमान पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा पुंज बने रहे. यहाँ हम उनके जीवन एवं कृतित्व पर संक्षेप में रौशनी डालेगे. आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आएगा.



rajnish manga 26-08-2015 09:48 PM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame
------------------------

सर डॉन ब्रेडमैन
(ऑस्ट्रेलिया)
जन्म: 27 अगस्त 1908
मृत्यु: 25 फरवरी 2001



विश्व क्रिकेट इतिहास में किसी खिलाड़ी ने इतना प्रभाव नहीं छोडा होगाजितना बीसवीं सदी के महानतम क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन ने छोड़ा था. डॉन के नाम से जाना जाने वाला यह व्यक्ति क्रिकेट के इतिहास का एक चमचमाता सितारा है जो तब तक इस धरती पर जिंदा रहेगा, जब तक क्रिकेट का खेल रहेगा व क्रिकेट खेलने वाले रहेंगे।


rajnish manga 26-08-2015 09:53 PM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन

सर डॉन ब्रेडमैन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज थे, लेकिन उन्हें विश्व क्रिकेट में अब तक का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। उनका टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ औसत है।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में फिर क्रिकेट में वापसी की और उनकी टीम को इंग्लैंड के रिकॉर्ड तोड़ दौरे के बाद 'द इनविजिबल' के नाम से पहचाना जाने लगा।

उनकी महानता इस बात से भी सिद्ध होती है कि उनकी तस्वीर वाले सिक्के और स्टाम्प भी ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा जारी किये गए तथा डोनाल्ड (डॉन) ब्रेडमैन ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके जीवनकाल में ही उन्हें समर्पित एक संग्रहालय बनाया गया।


rajnish manga 26-08-2015 10:06 PM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन

सर डॉन ब्रेडमैन के क्रिकेट-आंकड़ों पर एक नज़र

सर ब्रेडमैन के नाम रिकॉर्ड की कोई कमी नहीं है। जैसे एसएनजी मैदान पर एक ही दिन में 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, उसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 452 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने का रिकॉर्ड प्रमुख है। यह शतक उन्होंने भारत के विरुद्ध खेलते हुए बनाया था

प्रथम श्रेणी:
मैच: 234, पारी: 338, नाबाद: 43, रन: 28067, सर्वाधिक रन: 452 नाबाद, औसत: 95.14, शतक: 117, अर्द्धशतक: 69

टेस्ट:
मैच: 52, पारी: 80, नाबाद: 10, रन: 6996, सर्वाधिक रन: 334, औसत: 99.94, शतक: 29, अर्द्धशतक: 13

rajnish manga 27-08-2015 11:06 AM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
5 Attachment(s)
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन

rajnish manga 27-08-2015 11:09 AM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन


rajnish manga 27-08-2015 11:12 AM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन









rajnish manga 27-08-2015 11:20 AM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
2 Attachment(s)
Cricket's Hall of Fame सर डॉन ब्रेडमैन


rajnish manga 10-09-2015 10:20 PM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame
कर्नल सी. के. नायडू
(
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान)
Col. C. K. Nayudu
(First Test Captain of Indian Cricket Team)

जन्म: 31 अक्टूबर, सन 1895
मृत्यु: 14 नवंबर सन 1967




rajnish manga 10-09-2015 10:26 PM

Re: Cricket's Hall of Fame
 
Cricket's Hall of Fame
कर्नल सी.के.नायडू

सी. के. नायडू का जन्म
31 अक्टूबर, सन 1895 ई. में नागपुर में हुआ था। उनका पूरा नाम कोट्टारी कंकय्या नायडू था। सी. के. नायडू टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के पहले कप्तान थे। सन 1932 ई. में बतौर कप्तान और क्रिकेटर के रूप अपने पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान वह अपनी ज़ोरदार हिटिंग के कारण काफी प्रसिद्ध हो गए थे. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 6 शतकों के साथ कुल 1618 रन बनाए तथा गेंदबाज़ी करते हुए कुल 65 विकेट हासिल किये थे। क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली प्रसिद्ध पत्रिका "विजडन" ने उन्हें वर्ष 1933 में अपनी वर्ष की पाँच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया था, इसी के साथ सी. के. नायडू "विजडन" में स्थान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। 1932 में सी. के. नायडू ने कमाल का खेल दिखाते हुए 32 छक्के लगाए थे। यद्यपि सी. के. नायडू का अंतरराष्ट्रीय कैरियर बहुत छोटा रहा। उन्होंने मात्र 7 टैस्ट मैच खेले, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया।


All times are GMT +5. The time now is 02:36 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.