My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Padmavat (पहले: Padmavati) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17186)

rajnish manga 30-09-2017 09:56 AM

Padmavat (पहले: Padmavati)
 
Film: Padmavati (Now called 'Padmavat')
फिल्म: पद्मावती (अब: पद्मावत)



rajnish manga 30-09-2017 10:12 AM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati
फिल्म पद्मावती



rajnish manga 30-09-2017 10:14 AM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati
फिल्म पद्मावती
'पद्मावती' एक आगामी भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैंl संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण का लुक हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. रानी पद्मावती दीपिका के बाद अब फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर का लुक भी लोगों ने काफी पसंद कियाl

ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

rajnish manga 30-09-2017 10:28 AM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati
फिल्म पद्मावती

फिल्म की कहानी रानी पद्मिनी पर केन्द्रित है जो मेवाड़ के राजा रावल रतन सिंह की पत्नी थीं. इन दोनों पात्रों को परदे पर दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने जीवंत किया है. रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं जिसने सन 1303 में चित्तोड़ के किले को चारों ओर से घेर लिया था. ऐसा माना जाता है कि अपनी आन बान शान की रक्षा करते हुए रानी पद्मिनी के नेतृत्व में राजपूत वीरांगनाओं ने सामूहिक चिता की अग्नि में कूद कर आत्मोत्सर्ग कर दिया था. एक अनुमान के अनुसार फिल्म पर 150 करोड़ खर्च आया है जो अब तक का बहुत ऊंचा बजट है.

इसी साल जनवरी में करणी सेना से जुड़े लोगों ने जयपुर में भंसाली पर हमला किया था और फिल्म के सेट पर उत्पात मचाया था. दो महीने बाद दूसरे हमले में कोल्हापुर में पद्मावतीके सेट को जला दिया गया. इंडियाटुडे नेटवर्क के अंडरकवर रिपोर्टर्स जून में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणीसेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी तक पहुंचे. गोगामेड़ी भंसाली कीफिल्म पद्मावती के सबसे मुखर और कट्टर आलोचकों में से एक हैं. गोगामेड़ी नेखुल्लमखुल्ला फिल्म के निर्माताओं को धमकी भी दी.



rajnish manga 09-10-2017 08:34 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती
Trailer / ट्रेलर



rajnish manga 17-11-2017 09:50 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने फिल्म पद्मावती देखी

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने आज कहा कि फिल्म पद्मावती में एक भी सीन, संवाद या सिक्वेंस ऐसा नहीं जो कि राजस्थान के लोगों या राजपूतों की आन-बान-शान के खिलाफ हो। इंडिया टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित अपने प्राइम टाइम शो 'आज की बात’ में उन्होंने कहा, 'फिल्म देखने के बाद मैं दावे से कह सकता हूं कि इस पूरी फिल्म को देखने के बाद कोई नहीं कह पाएगा कि एक भी डॉयलॉग या एक भी सीन या एक भी सिक्वेन्स या फिर पूरी फिल्म की थीम में कहीं कुछ ऐसा है जो हमारे राजपूती गौरवशाली इतिहास के खिलाफ हो।' फिल्म पद्मावती का विरोध करनेवाले किसी भी शख्स ने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है और इस फिल्म को लेकर ढेर सारी अनावश्यक टिप्पणियां की जा रही हैं।
>>>

rajnish manga 17-11-2017 09:52 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती

'संजय लीला भंसाली ने पूरी रिसर्च करके फिल्म बनाई है। फिल्म बनाते वक्त हिन्दुस्तान के गौरव का ख्याल रखा है। राजपूतों की परंपरा और उनके शिष्टाचार का ध्यान रखा है। पूरी फिल्म में हमारे शानदार इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। मुझे लगता है कि महाराजा रतन सिंह की जाबांजी। महारानी पद्मावती का रणनीतिक कौशल, अदम्य साहस, बलिदान की कहानी है संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती'

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से राजपूतों को लग रहा है कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में राजपूतों की आन बान शान के साथ गुस्ताखी की है। कोई कह रहा है कि भंसाली ने महाराजा रतन सिंह को कमजोर दिखाया। उन्हें खिलजी के सामने झुका हुआ दिखाया और अलाऊद्दीन खिलजी को हीरो के तौर पर पेश किया गया है लेकिन पूरी फिल्म देखने के बाद कोई भी चकित रह जाएगा कि भंसाली ने पूरी फिल्म में खिलजी को एक षड्यंत्रकारी खलनायक के रूप में चित्रित किया है, और रावल रतन सिंह को एक बहादुर राजा के तौर पर दिखाया है।
>>>

rajnish manga 17-11-2017 09:54 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती

रजत शर्मा ने कहा, 'लोकेन्द्र सिंह कलवी राजपूत हैं और महाराजा रतन सिंह और रानी पद्मावती के वंशज हैं। उन्होंने जब यह आरोप लगाया कि उनके समुदाय को इस फिल्म में गलत तरीके से पेश किया गया है तब मुझे भी बुरा लगा लेकिन जब आज मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मैं भ्रम में था। पूरी फिल्म देखने के बाद में यही कह सकता हूं कि कोई जब इस फिल्म को देखेगा तब उसे अपनी विरासत, इतिहास के साथ ही रतन सिंह और पद्मावती के बलिदान पर गर्व होगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म में गौरवशाली राजपूती इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है....महाराजा रतन सिंह और रानी पद्मावती की बहादुरी के किस्से वैसा ही दिखाया गया है जैसा हमने बचपन से सुना है।'

मैं अपील करता हूं राजपूत समाज से कि वे अपने समाज के पांच सम्मानित सदस्यों को चुन लें, जैसे महाराजा गज सिंह या मेवाड़ के महाराजा अरविंदसिंह या अन्य कोई नेता और मैं व्यक्तिगत तौर पर भंसाली से यह आग्रह करूंगा कि वह इन लोगों की मौजूदगी में फिल्म को दिखाएं। मुझे विश्वास है कि ये सम्मानित नेता इस फिल्म राजपूतों को सकारात्मक तौर पर दिखाए जाने पर खुश होंगे और प्रत्येक भारतीय नागरिक की तरह राजपूताना की वीरता पर गर्व करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री वेद प्रताप वैदिक ने भी इसी से मिलते जुलते विचार प्रगट किये

rajnish manga 20-11-2017 12:20 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती

1. ताजा सूचनाओं के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख जो 1 दिसंबर थी को आगे बढाने का फैसला किया है.

2. विरोध करने वालों में प्रमुख करणी सेना ने भी कुछ शर्तों पर अपना आन्दोलन वापिस लेने की घोषणा की है.

rajnish manga 24-11-2017 02:40 PM

Re: Film: Padmavati / पद्मावती
 
Film: Padmavati / फिल्म पद्मावती

फिल्म पद्मावती के सन्दर्भ में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे. अब जयपुर के नाहरगढ़ किले की प्राचीर से बाहर की और लटकी एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश के साथ ही धमकी भरा एक नोट भी मिला है. यह लाश के नज़दीक एक सपाट पत्थर पर अंकित है. इस घटना के तार फिल्म 'पद्मावती' से जुटते नजर आ रहे हैं।

जयपुर के नाहरगढ़ किले में मिली लटकती लाश को आत्महत्या के मामले के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, जहां से लाश मिली है, वहीं से एक धमकी भरा नोट भी बरामद किया गया है। यह नोट एक चट्टान पर है। इसमें लिखा है- 'हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते' तथा 'चेतन तांत्रिक मारा गया, पद्मावती'।


All times are GMT +5. The time now is 05:45 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.