My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   सबसे बड़ा सवाल ? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2071)

Sikandar_Khan 26-01-2011 11:29 AM

सबसे बड़ा सवाल ?
 
आज के युग का
सबसे बड़ा सवाल ,
अल्ट्रासाउंड मे दिखाई दी कन्या
गर्भ के सागर मेँ
आ गया भूचाल।
मै पूछता हूँ आपसे
मुझे यह बताएं ?
क्योँ हो रहीँ गर्भ मे
कन्या भ्रूण की हत्याएं।
इस सवाल के उत्तर मे
हमे रात भर नीँद नहीँ आई
करवटेँ बदलते-बदलते
रात बिताई
भोर की मस्ती मेँ पलकेँ अलसाई
झुकीँ और नीँद आई।
क्या देखते हैँ हम कि गर्भ के सागर मे गोते लगा रहे है
सामने एक भ्रूण मेँ
कन्या के दर्शन पा रहे हैं।
कन्या जो गर्भ के सागर मे पलती है
कन्या एक खुशबू है
जो धरती की खुशबू पाने के लिए मचलती है।
कन्या जो सृष्टि का श्रंगार है कन्या जो कभी शीतल हवा तो कभी धधकता अंगार है कन्या जो कभी सीता तो कभी दुर्गा का अवतार है।
हमेँ उसको मारने का
क्या अधिकार है ?
कन्या जो कभी मदर
टेरेसा है
तो कभी रानी लक्ष्मी बाई
उसने मुझे देखा और मुस्कुराई
बोली-अरे कवि
तुम यहां ?
मैने कहा हाँ
जहां न पहुचे रवि
वहां पहुंचे कवि।
कवि के नूतन भावोँ से
जुड़ जाओगी
पृथ्वी पर जल्दी ही उजागर हो जाओगी।
उसने मुझे बताया
मैँ उसी संसार मे जाने के लिए यहां जप कर रही हूँ
अपनी जननी की सुरक्षा
के लिए व्रत और तप कर रही हूँ
जननी,
जिसके गर्भ मे पलता है सृष्टि की रचना का
महान बीज मंत्र।
मैने टोका- हाँ उसी बीज मंत्र को बाहर निकाल कर फेँक देते है
अदना - सा
एक मानवी यंत्र।
उस समय तुम्हारा भगवान कहां सोता है
कहते हैँ कि मारने वाले से बचाने वाला बलवान
होता है ?

Sikandar_Khan 26-01-2011 11:47 AM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
उसने मुझे बताया -
मेरा भगवान तो हर समय सुरक्षा करता है
मेरे गर्भ का कवच बनकर मेरी रक्षा करता है।
तभी वहां साक्षात मौत का शिकंजा आया
गर्भ के सागर मेँ
जैसे भूचाल आया
उसने झट उस कन्या के भ्रूण को वहीँ धर दबाया।
तब मुझे उसकी चीख
सुनाई दी
जो उसके अंतः करण से
आई थी -
सुनो कवि
तुम यह जानना चाहते हो
जिसको बनाने वाला भगवान होता है
फिर यहां उसका क्या बलिदान होता है
मैँ अपनी जननी की सुरक्षा के लिए खुद बलिदान कर देती हूँ
क्योकि वह मेरी मां है
मै उसकी बेटी हूँ
यह माना कि लड़के से वंश चलता है
लेकिन जननी के गर्भ मेँ तो वंश पलता है।
तभी मेरी छोटी बिटिया ने मुझे सोते से जगा दिया
मरते-मरते भी मुझे उसने यह सत्य समझा दिया
कि जननी का गर्भ ही मन्दिर से महान् होता है
जिससे सृष्टि का निर्माण होता है
जिसको बनाने वाला
खुद भगवान होता है......
_______________________
द्वाराः प्रेम किशोर पटाखा

YUVRAJ 26-01-2011 12:14 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
बहुत सही पटाखा भाई ...:clap:
पर ताकत हो तो खुद को बनाओ,
और जो जो क्रोम चाहिए वही बगिया में लगाओ ....
भगवान को बदनाम न करो .... बस कुछ अक्ल लगाओ ...
Quote:

Originally Posted by Sikandar (Post 43160)

कि जननी का गर्भ ही मन्दिर से महान् होता है
जिससे सृष्टि का निर्माण होता है
जिसको बनाने वाला
खुद भगवान होता है......
_______________________
द्वाराः प्रेम किशोर पटाखा


Harshita Sharma 26-01-2011 01:26 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
जिस दिन कुंवारे रह जाओगे तब पता चलेगा की हमें मारकर कितनी बड़ी गलती की है तुम लोगों ने..................:cry:

bhoomi ji 26-01-2011 04:13 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
Quote:

Originally Posted by Sikandar (Post 43160)
उसने मुझे बताया -
मेरा भगवान तो हर समय सुरक्षा करता है
मेरे गर्भ का कवच बनकर मेरी रक्षा करता है।
तभी वहां साक्षात मौत का शिकंजा आया
गर्भ के सागर मेँ
जैसे भूचाल आया
उसने झट उस कन्या के भ्रूण को वहीँ धर दबाया।
तब मुझे उसकी चीख
सुनाई दी
जो उसके अंतः करण से
आई थी -
सुनो कवि
तुम यह जानना चाहते हो
जिसको बनाने वाला भगवान होता है
फिर यहां उसका क्या बलिदान होता है
मैँ अपनी जननी की सुरक्षा के लिए खुद बलिदान कर देती हूँ
क्योकि वह मेरी मां है
मै उसकी बेटी हूँ
यह माना कि लड़के से वंश चलता है
लेकिन जननी के गर्भ मेँ तो वंश पलता है।
तभी मेरी छोटी बिटिया ने मुझे सोते से जगा दिया
मरते-मरते भी मुझे उसने यह सत्य समझा दिया
कि जननी का गर्भ ही मन्दिर से महान् होता है
जिससे सृष्टि का निर्माण होता है
जिसको बनाने वाला
खुद भगवान होता है......
_______________________
द्वाराः प्रेम किशोर पटाखा




मार्मिक प्रस्तुति सिकंदर जी
बहुत बहुत बधाई आपको सूत्र के लिए


:bravo::bravo:

Nitikesh 26-01-2011 05:23 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
मैंने एक जगह पढ़ा था "save girl child शेर को बचा कर क्या होगा."
पहली नजर में यह वाक्य पढने में बचकानी लगती है/लेकिन ज्यादा सोचने
पर यह वाक्य मुझे सही लगता है की यदि मानव जाति ना बची तो शेर को पूछेगा कौन/
मेरा कहने का यह तात्पर्य यह नहीं है की शेर को ना बचाए/लेकिन कहीं ऐसा ना हो की लड़कियों की हत्या करते करते मानव जाति भी कहीं लुप्त होने के कगार पर ना पहुँच जाये.

Sikandar_Khan 26-01-2011 05:34 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
Quote:

Originally Posted by YUVRAJ (Post 43163)
बहुत सही पटाखा भाई ...:clap:
पर ताकत हो तो खुद को बनाओ,
और जो जो क्रोम चाहिए वही बगिया में लगाओ ....
भगवान को बदनाम न करो .... बस कुछ अक्ल लगाओ ...

Quote:

Originally Posted by Harshita Sharma (Post 43182)
जिस दिन कुंवारे रह जाओगे तब पता चलेगा की हमें मारकर कितनी बड़ी गलती की है तुम लोगों ने..................:cry:

Quote:

Originally Posted by bhoomi ji (Post 43316)
मार्मिक प्रस्तुति सिकंदर जी
बहुत बहुत बधाई आपको सूत्र के लिए


:bravo::bravo:

Quote:

Originally Posted by draculla (Post 43387)
मैंने एक जगह पढ़ा था "save girl child शेर को बचा कर क्या होगा."
पहली नजर में यह वाक्य पढने में बचकानी लगती है/लेकिन ज्यादा सोचने
पर यह वाक्य मुझे सही लगता है की यदि मानव जाति ना बची तो शेर को पूछेगा/
मेरा कहने का यह तात्पर्य यह नहीं है की शेर को ना बचाए/लेकिन कहीं ऐसा ना हो की लड़कियों की हत्या करते करते मानव जाति भी कहीं लुप्त होने के कगार पर ना पहुँच जाये.

:first:
सूत्र में आने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार

Kumar Anil 26-01-2011 06:26 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
झकझोर देने वाली एक मार्मिक प्रस्तुति । काश हम भगवान न सही , कम से कम इंसान तो बन जायेँ । मानवीय संवेदनाओँ से तो मुँह न मोड़े । जिस घर मेँ लड़की नहीँ वहाँ खुशियोँ का बसेरा नहीँ , न तीज न कोई त्योहार की पदचाप । सूना सा आँगन और कुछ ढूँढती निगाहेँ । अपने पथराये भाग्य को कोसता हमारा अचेतन । न जाने क्यूँ कुछ अभागे इस खुशी से दूर रहने के लिये अपने ही पावँ पर कुल्हाड़ी मारने को तुले रहते हैँ ।

khalid 26-01-2011 06:56 PM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
कुमार भाई पता नहीँ लोग भ्रुन हत्या करते वक्त यह क्योँ भुल जाते हैँ की वह भी किसी के घर की लक्ष्मी बनेगी किसी औलाद भी यह कहने से चुक सकता हैँ मेरी माँ के पैरो के नीचे जन्नत हैँ किसी के आँगन मेँ उनकी पैरो की पायल की छम छम बजने से रह जाएगी

sagar - 17-02-2011 08:04 AM

Re: सबसे बड़ा सवाल ?
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 43411)
कुमार भाई पता नहीँ लोग भ्रुन हत्या करते वक्त यह क्योँ भुल जाते हैँ की वह भी किसी के घर की लक्ष्मी बनेगी किसी औलाद भी यह कहने से चुक सकता हैँ मेरी माँ के पैरो के नीचे जन्नत हैँ किसी के आँगन मेँ उनकी पैरो की पायल की छम छम बजने से रह जाएगी

१ इस दर्द को व्ही बया कर सकता जिस के घर में कई -२ लडकिया हे और शादी करने के लिए पैसे नही होते !

२ कोई लड़कियों के लिए तरसता हे ! तो कोई लडको के लिए तरसता हे किसी के पास इतने लडके हे की वो लड़की की तमना में ही रहता हे जिदगी भर !

३ हर चीज के दो पहलू होते हे अच्छे भी और बुरे भी

यहा पर लिखना बहुत आसान होता हे काश कोई उसके दिल से भी पूछे जिन पर ये बीतती हे !

में कई ऐसे दोस्तों को जनता हू जिनके साथ ये प्रोब्लम हे !


All times are GMT +5. The time now is 02:28 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.