My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   अमृत वचन...................... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10913)

Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:51 PM

अमृत वचन......................
 


महापुरुषों के अनमोल वचन.................



Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:54 PM

Re: अमृत वचन......................
 
5 Attachment(s)



http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1382550802



Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:54 PM

Re: अमृत वचन......................
 


http://myhindiforum.com/attachment.p...3&d=1382550802



Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:55 PM

Re: अमृत वचन......................
 


http://myhindiforum.com/attachment.p...4&d=1382550802



Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:56 PM

Re: अमृत वचन......................
 


http://myhindiforum.com/attachment.p...5&d=1382550802



Dr.Shree Vijay 23-10-2013 10:56 PM

Re: अमृत वचन......................
 


http://myhindiforum.com/attachment.p...6&d=1382550802



rajnish manga 24-10-2013 08:37 AM

Re: अमृत वचन......................
 
ati sundar aur shreshth vachan. inka presentation bhee sundar hai. dhanyawad.

Dr.Shree Vijay 24-10-2013 11:41 AM

Re: अमृत वचन......................
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 401926)
ati sundar aur shreshth vachan. Inka presentation bhee sundar hai. Dhanyawad.




आपका हार्दिक आभार..........................



Teach Guru 24-10-2013 11:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-g.ak/...54502924_n.jpg

Teach Guru 24-10-2013 11:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-g.ak/...86088750_n.jpg

Teach Guru 24-10-2013 11:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-a.ak/...81976954_n.jpg

Teach Guru 24-10-2013 11:48 AM

Re: अमृत वचन......................
 
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-a.ak/...81239309_n.jpg

Teach Guru 24-10-2013 11:49 AM

Re: अमृत वचन......................
 
परिश्रम
-------

परिश्रम करने से ही कार्य सिद्ध होते है, केवल इच्छा करने से नहीं
- हितोपदेश

मरते दम तक तू अपने पसीने की रोटी खाना
- बाइबल

मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र उसकी दस उंगलियाँ हैं
- राबर्ट कोलियर

मानव सुख जीवन में है और जीवन परिश्रम में है
- अज्ञात

-: अनमोल वचन

Dr.Shree Vijay 24-10-2013 12:02 PM

Re: अमृत वचन......................
 
Quote:

Originally Posted by Teach Guru (Post 402040)
परिश्रम
-------

परिश्रम करने से ही कार्य सिद्ध होते है, केवल इच्छा करने से नहीं
- हितोपदेश

मरते दम तक तू अपने पसीने की रोटी खाना
- बाइबल

मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र उसकी दस उंगलियाँ हैं
- राबर्ट कोलियर

मानव सुख जीवन में है और जीवन परिश्रम में है
- अज्ञात

-: अनमोल वचन





प्रिय मित्र दिनेश जी आपका सूत्र पर हार्दिक स्वागत एवं सहयोग के लिए हार्दिक आभार..............


:hello: :hello: :hello:



Dr.Shree Vijay 24-10-2013 09:47 PM

Re: अमृत वचन......................
 


आर्यावर्त भरतखण्ड संस्कृति................

एक बार जरुर पढ़े..
हाथ मैं झोला लटकाए एक बुजुर्ग महिला बस मैं चढ़ी,
सीट खाली नही देख एकदम से वह निराश हो गयी,
फिर भी जैसा कि बस मैं चढ़ने वाला हर यात्री सोचता है कि शायद किसी सीट पर अटकने की जगह मिल जाए, वह भी पीछे की औरचली,
तभी उसकी नजर एक सीट पर पड़ी, उस पर बस एक ही युवक बैठा था, आंखों मैं संतोष की चमक आ गयी, पास जाने पर जब उस पर कोईकपडा या कुछ सामान नही दिखायी दिया, तो उसने धम्म सेशरीर को छोड़ दिया सीट पर, तभी युवक बोलता हैं अरे रे कहाँ बेठ रही हो, यहाँ सवारी आएगी|
बूढी आंखों मैं उभरी चमक घुप्प से गायब हो गयी ,
आगे और सीट देखने की हिम्मत उसमें नही रही और वह वहीं सीटों के बीच फर्श पर ही बैठ गयी, इसके बाद उस खाली सीट को देख कर कईं बार आंखों मैं चमकआती रही और बुझती रही,
तभी कॉलेज में पढने वाली सुन्दर सी दिखने वाली लड़की बस पर चढ़ी,
अन्य लोगों को खड़ा देख उसने समझ लिया कि वह सीट खाली नही है, कोई आएगा, नीचे गया होगा, और वह भी खड़ी हो गयी महिला के पास,
तभी आवाज आई बैठ जाइये ना, यहाँ कोई नही आएगा|
इस आवाज पर लड़की ने मुड़कर देखा तो युवक उससे ही मुखातिब था, उसने आश्चर्य से पूछा “कोई नही आएगा”,
युवक उसी मुस्कान के साथ बोला- जी नही, इस पर
लड़की मुडी और नीचे बैठी उस बुजर्ग महिला को बोली माँ जी आप ऊपर बैठ जाइये और उसने इतना कह कर बुजर्ग महिला को सीट में बैठा दिया|
अब युवक का चेहरा देखने लायक था,
वह लड़की को खा जाने वाली नजरों से देख रहा था|

“दोस्तों याद रखे मानव कहलाना ही काफी नहीं है
आप के अन्दर मानवता का गुण होना भी जरुरी हैं|”....................





Teach Guru 25-10-2013 08:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
http://media.santabanta.com/images/p...2/hindi-63.jpg

Teach Guru 25-10-2013 08:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
http://media.santabanta.com/images/p...2/hindi-81.jpg

Teach Guru 25-10-2013 08:47 AM

Re: अमृत वचन......................
 
खुद का अपमान कराके जीने से तो अच्छा है मर जाना; क्योंकि प्राणों को त्यागने से केवल एक ही बार कष्ट होता है; पर अपमानित होकर जीवित रहने से आजीवन दुःख होता है।

Dr.Shree Vijay 25-10-2013 06:11 PM

Re: अमृत वचन......................
 
5 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1382706674

Dr.Shree Vijay 25-10-2013 06:12 PM

Re: अमृत वचन......................
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...3&d=1382706674

Dr.Shree Vijay 25-10-2013 06:12 PM

Re: अमृत वचन......................
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...4&d=1382706674

Dr.Shree Vijay 25-10-2013 06:13 PM

Re: अमृत वचन......................
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...5&d=1382706674

Dr.Shree Vijay 25-10-2013 06:13 PM

Re: अमृत वचन......................
 
http://myhindiforum.com/attachment.p...6&d=1382706674

Teach Guru 27-10-2013 11:07 AM

Re: अमृत वचन......................
 
जब आप किसी को भौतिक पदार्थ देने में असमर्थ हो, तो भी अपनी सद्भावनायें और शुभकामनायें दूसरो को देते रहिए।

Teach Guru 27-10-2013 11:07 AM

Re: अमृत वचन......................
 
दूसरों पर विश्वास तुम्हे अधिकाधिक असहाय और दुखी बनाएगा |मार्गदर्शन के लिए अपनी ही ओर देखो , दूसरों की ओर नही |तुम्हारी सत्यता तुम्हे दृढ बनाएगी |तुम्हारी दृढ़ता तुम्हे लक्ष तक पहुंचायेगी| (पं.श्रीराम शर्मा आचार्य )

Teach Guru 27-10-2013 11:08 AM

Re: अमृत वचन......................
 
कामयाब लोगो कि चमक सभी को दिखाई देती है,
उसने कितने अंधेरे देखे यह कोई नही जानता है.........!!!

Teach Guru 27-10-2013 11:08 AM

Re: अमृत वचन......................
 
जब लगने लगे कि मंजिल मिलना अब मुश्किल है ,
तो ऐसी दशा मे मंजिल नहीं मार्ग बदलना चाहिए ।

Teach Guru 27-10-2013 11:08 AM

Re: अमृत वचन......................
 
"आप चाहे जितने भी भले
और सहिष्णु क्यों ना हों, लेकिन आप
एक पागल कुत्ते के साथ
सो नहीं सकते...”

Teach Guru 27-10-2013 11:08 AM

Re: अमृत वचन......................
 
" नकारात्मक बाते जीवन में बडा गहरा असर डालती है "

Teach Guru 27-10-2013 11:08 AM

Re: अमृत वचन......................
 
भाग्य आपको परिस्थितियाँ देता है, पर
पुरुषार्थ उनसे
निकलने की हिम्मत देता है।

Teach Guru 27-10-2013 11:09 AM

Re: अमृत वचन......................
 
वही पुत्र हैं जो पितृभक्त है, वही पिता हैं
जो ठीक से पालन
करता हैं, वही मित्र है जिस पर विश्वास
किया जा सके और
वही देश है जहाँ जीविका हो।

Teach Guru 27-10-2013 11:09 AM

Re: अमृत वचन......................
 
आप किसी विषय का विशुद्ध ज्ञान हासिल करना चाहते
हैं, तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दीजिए।

Teach Guru 27-10-2013 11:09 AM

Re: अमृत वचन......................
 
तुम बर्फ के समान विशुद्ध रहो और हिम के समान स्थिर तो भी लोक निन्दा से नहीं बच पाओगे |

Teach Guru 27-10-2013 11:09 AM

Re: अमृत वचन......................
 
बुद्धिमान व्यक्तियों की प्रशंसा की जाती है, धनवान व्यक्तियों से ईर्ष्या की जाती है, बलशाली व्यक्तियों से डरा जाता है
लेकिन विश्वास केवल चरित्रवान व्यक्तियों पर ही किया जाता है |

Teach Guru 27-10-2013 11:09 AM

Re: अमृत वचन......................
 
जो अपना आत्मविश्वास खो कर अपने
मन की बात मान ले.......उससे
बड़ा कायर दुनियाँ मेँ और कोई
नही..... आत्मनिर्णय को प्रबल
किजीये निडर बनिये

Teach Guru 27-10-2013 11:10 AM

Re: अमृत वचन......................
 
मुस्कराना मेरी आदत है .........
प्रसन्न रहना मेरा स्वाभाव है ........
और तुमको जगाना मेरा उद्देश्य है .........

Teach Guru 27-10-2013 11:10 AM

Re: अमृत वचन......................
 
जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना.

Teach Guru 27-10-2013 11:10 AM

Re: अमृत वचन......................
 
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है, वीर वही है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते

Teach Guru 27-10-2013 11:10 AM

Re: अमृत वचन......................
 
आपकी कल्पना की कोई सीमा नहीं, इसलिए आपके हासिल करने की भी कोई सीमा नहीं, इरादा बुलंद रखिये, याद रखे हज़ार मिल लंबी यात्रा भी एक कदम से ही शुरू होती है...

Teach Guru 27-10-2013 11:10 AM

Re: अमृत वचन......................
 
ज्ञान की बातें सुनकर जो उन पर अमल करता है, उसी के हृदय में ज्ञान की ज्योति प्रकट होती है।


All times are GMT +5. The time now is 04:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.