My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   अनमोल वचन : जीवन तर्क (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4199)

Ranveer 21-03-2012 11:56 PM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
भावनाएँ मनुष्य को कमजोर बनाती हैँ ,
परन्तु भावनाओँ के अभाव मे भी मनुष्य अपूर्ण ही है ।
एक संवेदनशील मनुष्य चाहे तो सारी दुनिया को पराजित कर सकता है , परन्तु खुद से हारना उसकी नियति ही है ।

sombirnaamdev 22-03-2012 12:10 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
वाणी संयम का पहला अभ्यास मितभाषण है। जहाँ आवश्यक हो वहाँ नपे-तुले शब्दों में अपनी बात कही जाए।
-पं. श्रीराम शर्मा आचार्य

sombirnaamdev 22-03-2012 12:12 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
शीतल शब्द उचारिये, अहं आनिये नाहिं।
तेरा प्रीतम तुझहि में, दुसमन भी तुझ माहिं

संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि अपने मूंह से हमेशा ही ऐसे शब्दों का उच्चारण करो जो दूसरे को श्ीतलता प्रदान करें। अपने अहंकार में भरकर किसी से कठोर वचन मत कहो। सच बात तो यह है कि अपना दुश्मन या प्रेमी अपने अंदर ही है।

sombirnaamdev 22-03-2012 12:12 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
हरिजन सोई जानिए, जिव्हा कहैं न मार।
आठ पहर चितवन रहै, गुरु का ज्ञान विचार।।

संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि भगवान का सच्चा भक्त वही है जो अपनी जीभ से कभी यह नहीं कहता कि ‘इसे या उसे मार’। वह आठों पहर अपने गुरु के ज्ञान का विचार करते हुए अहिंसा भाव से रहता है।

sombirnaamdev 22-03-2012 12:13 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि भगवान का सच्चा भक्त वही है जो अपनी जीभ से कभी यह नहीं कहता कि ‘इसे या उसे मार’। वह आठों पहर अपने गुरु के ज्ञान का विचार करते हुए अहिंसा भाव से रहता है।

sombirnaamdev 22-03-2012 12:16 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
http://2.bp.blogspot.com/-2L0dsRmKwj...s72-c/rr29.jpg
प्रेम किये बिना कोई भी व्यक्ति एक पल भी जीवित नहीं रह सकता है

DevRaj80 30-03-2012 08:44 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 137412)
:fantastic:

मनसर जी बहुत ही अच्छा सूत्र है. इसे गति देते रहे..

धन्यवाद मित्र

DevRaj80 30-03-2012 08:45 AM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
Quote:

Originally Posted by sombirnaamdev (Post 137452)
http://2.bp.blogspot.com/-2l0dsrmkwj...s72-c/rr29.jpg
प्रेम किये बिना कोई भी व्यक्ति एक पल भी जीवित नहीं रह सकता है

साथ देने के लिए धन्यवाद मित्र

alysweety 09-04-2012 10:28 PM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं.
-------शिव खेड़ा

alysweety 09-04-2012 10:29 PM

Re: अनमोल वचन : जीवन तर्क
 
गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं उड़ता, बल्कि उसके अन्दर क्या है, इस वजह से उड़ता है.
------------शिव खेड़ा


All times are GMT +5. The time now is 05:36 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.