My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1702)

fullmoon 23-12-2010 02:16 PM

दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
दोस्तों,

हम सब कभी न कभी किसी न किसी अंधविश्वास की गिरफ्त में आ ही जाते हैं,

पर क्या आप जानते हैं की ये बीमारी विश्व के हर वर्ग में फैली है.

चाहे वो फिल्म जगत हो, खेल जगत हो,राजनीति हो या साहित्य का क्षेत्र

तो पेश है वो सभी अन्धविश्वासी लोगों कीसूची,उनके अंधविश्वासों के साथ.


इस सूत्र को ४ भागों में बांटा गया है...

बॉलीवुड,खिलाड़ी,राजनेता और लेखकों के अंधविश्वास....


तो सबसे पहले जानिये बॉलीवुड के अंधविश्वासों को...

fullmoon 23-12-2010 02:21 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 


इस लिस्ट में सबसे पहले आती है टीवी queen एकता कपूर....

ये अपने हर फिल्म और सीरियल का नाम k से रखना पसंद करती हैं

ये हमेशा एक काला टीका लगाये रखती है

एकता अपने ऑफिस के बहार सदैव एक मरा चूहा लटकाए रहती हैं.

लेकिन अब उन्होंने सच का सामना करना सीख लिया है और अब वो k के मोह से मुक्त होने की कोशिश कर रही हैं..

fullmoon 23-12-2010 02:23 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
राकेश रोशन और करण जोहर भी अपनी फिल्मों का नाम k से शुरू करते हैं.

fullmoon 23-12-2010 02:27 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन हमेशा कैंची उलटे हाथ से पकडती हैं,
वो कभी भी 13 no. के घर या होटल के कमरे में नहीं रहती है.

fullmoon 23-12-2010 02:29 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
अपनी हर फिल्म के मुहूर्त से पहले हेमा मालिनी इडली - चटनी ज़रूर खाती हैं.

fullmoon 23-12-2010 02:33 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
काजोल का मानना है की जिस फिल्म के निर्माण में उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है,तो वो फिल्म हिट हो जाती है.

prashant 24-12-2010 11:36 AM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
Quote:

Originally Posted by fullmoon (Post 33325)
काजोल का मानना है की जिस फिल्म के निर्माण में उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है,तो वो फिल्म हिट हो जाती है.



भगवान काजोल को थोड़ी सदबुध्धि दे कहीं छोटी दुर्घटना के चक्कर में बड़ी दुर्घटना ना हो जाये.........

fullmoon 24-12-2010 01:41 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
इमरान हाश्मी 8 के अंक के प्रति अन्धविश्वासी हैं,

उनका मानना है की उनकी जो भी फिल्म 8 के अंक (नाम या तारीख) के साथ प्रदर्शित होगी ,वो ज़रूर फ्लॉप हो जायेगी.

pankaj bedrdi 24-12-2010 01:42 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
बहुज ही मजेदार सुत्र है फुलमुन भाइ

fullmoon 24-12-2010 02:02 PM

Re: दुनिया के महान अन्धविश्वासी लोग
 
पूरी फिल्म industry इस बात पर सहमत है की जनवरी के पहले शुक्रवार को जो भी फिल्म रिलीज़ होगी वो बुरी तरह से पिट जायेगी.

इसलिए साल के पहले शुक्रवार कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होती.


All times are GMT +5. The time now is 01:14 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.