My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   अनोखे गीत - २ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12235)

Deep_ 07-03-2014 04:55 PM

अनोखे गीत - २
 
नमस्कार!
फिर से एक बार एक नया सुत्र आपके लिए बनाते हुए में खुद को उत्साहीत महेसुस कर रहा हुं । आशा है यह प्रयास भी सभी दोस्तो को पसंद आएगा।


'अनोखे गीत - २" में मेरा प्रयास सबको मेरे कुछ मनपसंद गानों सुनाना है जो सचमुच गहेरे है और उन पर समय/काल का कोई प्रभाव नहिं पडता! (यहां ज्यादातर गीत गुलज़ारजी के लिखे हुए मिलेंगे ।) जो कभी कु्छ संदेश दे जाते है, कभी अपने शब्दो के बहाव में सबको बहा ले जाते है, कभी मन में आशाऍं भर जाते है या कभी जी को यूं ही उदास सा कर जाते है ।

पेश है एक और रोचक सफ़र...

मेरा पुराना सुत्र हैः अनोखे गीत

Deep_ 07-03-2014 05:14 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
जीवन एक सफ़र ही तो है, और हम सब मुसाफ़िर ! सुख-दुःख की भावना से भी उपर एक और एहसास है जो ईन्सान को बेफिक्र/बंजारा सा बना देती है। मैने आज कुछ ऐसे ही गीत आपके लिए चुने है!


मुसाफ़िर हु यारो...



राह पे रहेतें है...



कच्चे रंग उतर जाने दो...



ओ माझी रे...



आने वाला पल...

rajnish manga 09-03-2014 10:07 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
आपने बहुत अच्छे और सदाबहार गीत प्रस्तुत किये हैं. आपका धन्यवाद, दीप जी.

एक सुझाव दे रहा हूँ. आपने पांचो गीत एक ही पृष्ठ पर पोस्ट कर दिए हैं. कृपया हर गीत को अलग पृष्ठ पर पोस्ट किया करें. धन्यवाद.

Dr.Shree Vijay 10-03-2014 05:44 PM

Re: अनोखे गीत - २
 

सुंदर मनमोहक.........


Deep_ 10-03-2014 07:40 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
गुलज़ारजी ने 'जींदगी' , 'दिल' आदि शब्दो कों रुपक अलंकार में सबसे ज्यादा प्रयोग किया है । यही शैली ईन गानों को सबसे अलग उठाव देती है। देखीए यहां गुलज़ारजी ने सीधे सीधे जींदगी को कह दीया है के....
तुझ से नाराज़ नहिं जींदगी

ए जीदगी गले लगा ले

तेरे बिना जींदगी से

Deep_ 12-03-2014 10:50 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
और दिल के बारे में एसे कोई कैसे लिख सकता है....गुलज़ारजी के अलावा?

बेचारा दिल क्या करे


दिल हुम हुम करे


दिल ढुंढता है


दिल से


दिल तो बच्चा है जी



आपको भी गुलज़ारजीका कोई एसा गीत याद हो तो अवश्य कहे....
:think:

durgaprasadzone 13-03-2014 04:25 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
we want justice. Thanks for information.

online sportsbook
best online sportsbook
best bitcoin casino
bitcoin sportsbook
best bitcoin sportsbook
galapagos tours

Deep_ 15-03-2014 01:13 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
गुलज़ारजी के कुछ गीत....जो बच्चो के लिए थे....टीवी सीरियल्स के टाईटल + फिल्मी गीत

टप टप टोपी टोपी


चुपडी चाची


दानासुर


पोटली बाबा की


चड्डी पहन के फुल खिला है - k9RVgTX55vo‎

durgaprasadzone 19-05-2014 07:34 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
thanks for greate information.

nursing assignment help

Dr.Shree Vijay 19-05-2014 12:05 PM

Re: अनोखे गीत - २
 

Thanks for Nice updating.........



All times are GMT +5. The time now is 08:51 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.