My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Asia Cup 2014 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11957)

dipu 11-02-2014 05:51 PM

Asia Cup 2014
 
Suresh Raina has been left out of India's squad for the Asia Cup, which starts on February 25. The batsman, however, is a part of the team for the World Twenty20, scheduled for March.

Cheteshwar Pujara has been included in the Asia Cup squad, while Ishant Sharma has been left out of both teams.

Ishant and Raina's exclusions are the only two changes to the India ODI squad from the one that played in New Zealand.

Since the series against England in January 2013, when he scored 277 runs with four half-centuries, Raina has had just one fifty-plus score - against Zimbabwe - in 24 innings. He was dropped from the last two ODIs against New Zealand, after scores of 18, 35 and 31 in the first three games.

For Pujara, this is his first ODI call-up since the tour to Zimbabwe when the batsman made his one-day debut. Pujara scored 13 and 0 in the two matches, but since been in good form, scoring Test hundreds against West Indies and South Africa.

In Ishant's case, his exclusion due to recent poor form has continued from the New Zealand series, where the bowler was dropped after the first two ODIs in favour of Varun Aaron. Ishant had a poor series against Australia at home, conceding 189 runs in three matches at an average of 94.50 with two wickets. Against South Africa, Ishant picked up four wickets in two ODIs at an average of 19.50, while he picked up two wickets against New Zealand, giving away 118 runs at 59 and an economy rate of 7.86.

The pace attack in both squads is led by Bhuvneshwar Kumar and Mohammed Shami. Ishwar Pandey, who was a part of the tour to New Zealand, has been picked for the Asia Cup, while Mohit Sharma has been named in the Twenty20 squad.

Stuart Binny, who made a debut against New Zealand recently, finds a place in the ODI and T20 squads.

India squad for Asia Cup: MS Dhoni (capt), Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Ambati Rayudu, Ajinkya Rahane, Ravindra Jadeja, R Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Varun Aaron, Stuart Binny, Amit Mishra, Ishwar Pandey

India squad for World Twenty20 MS Dhoni (capt), Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, Ajinkya Rahane, Ravindra Jadeja, R Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Stuart Binny, Amit Mishra, Mohit Sharma, Varun Aaron

dipu 25-02-2014 04:52 PM

Re: Asia Cup 2014
 
बांग्लादेश: एशिया कप में भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 फरवरी को खेलेगा। चोट की वजह से नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में विराट कोहली इंडियन टीम के लीडर होंगे। उन्*होंने कहा है कि इस समय टीम का नेतृत्व करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन मैं चुनौती के लिए तैयार हूं।

उन्हें मंगलवार से शुरू हुई एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। विराट ने मीडिया से कहा, ‘मुझे इस समय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है जब हम कई सीरीज हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी ऐसी कठिन स्थिति देख चुका हूं। हालांकि यह एक बहुत ही कठिनाइयों भरी पोजिशन होती है जहां आपको तारीफों के साथ हर तरह की आलोचनाओं का भी सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है।’


कार्यवाहक कप्तानी ज्यादा चुनौतीपूर्ण
विराट ने कहा,‘मैं सिर्फ एक ही टूर्नामेंट के लिए कप्तानी कर रहा हूं। यह टीम के लिए निरंतर कप्तानी करने की तुलना में काफी अलग अनुभव होता है क्योंकि जब आप जीतते हैं तो आपकी तारीफ होती है लेकिन जब आप हार जाते हैं तो सभी आपकी निंदा करने लगते हैं।’

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत बुधवार को फातुल्लाह में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। विराट ने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने के बारे में पूछे जाने पर कहा,मैंने अभी तक कुल आठ मैचों में ही कप्तानी की है। लेकिन इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करना अपने आप में खास अनुभव होता है, इसलिए मैं टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं।

युवाओं से है अच्छा तालमेल
विराट ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमारी टीम में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। इसी को लेकर मैं काफी आश्वस्त हूं और उत्साहित भी। मैं उनके साथ बात कर सकता हूं और मेरा उनके साथ अच्छा तालमेल भी है। हमारा रिकॉर्ड टूर्नामेंट में अच्छा रहा है और मैं इसे और बेहतर करने का प्रयास करूंगा। मैं एशिया कप को लेकर काफी उत्साहित हूं।’

पाक को हराना ही नहीं है लक्ष्य
एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाक के साथ दो मार्च को भारत के बहु प्रतीक्षित मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर विराट ने एक कप्तान के लहजे में कहा, ‘हमारा मकसद टूर्नामेंट को जीतना है और किसी एक मैच को लेकर ही हमने अपना पूरा ध्यान केंद्रित नहीं किया है।’

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अंबति रायुडू, अंजिक्य रहाणो, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण एरोन, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा और ईश्वर पांडे।

dipu 25-02-2014 04:53 PM

Re: Asia Cup 2014
 
1. नंबर दो स्थान बरकरार रखने की चुनौती:

एशिया कप टूर्नामेंट में आईसीसी वन-डे रैंकिंग में अपना नंबर दो का स्थान बरकरार रखना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। हाल ही में न्यूजीलैंड से वन-डे सीरीज हारने के साथ अपनी बादशाहत खोने के बाद अब दूसरे पायदान पर बने रहने के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करना ही होगा। उल्लेखनीय है कि आईसीसी वन-डे रैंकिंग के लिए कटऑफ तारीख एक अप्रैल है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पांच टीमों में से भारत शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। वह इस समय 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में श्रीलंका चौथे क्रम, पाकिस्तान छठे क्रम, बांग्लादेश नौंवां क्रम और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शीर्ष पर रहने वाली टीम को 175 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ शील्ड प्रदान की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

dipu 25-02-2014 04:56 PM

Re: Asia Cup 2014
 
भारत अब तक पांच बार एशिया कप जीत चुका है, लेकिन पिछली बार 2012 में पाकिस्तान विजेता रहा था। भारत के नाम पहला एशिया कप जीतने का श्रेय है जो उसने सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1984 में जीता था। 2010 के बाद भारत एशिया कप नहीं जीता है। ऐसे में कोहली के लिए यह चुनौती होगी कि वह एशिया कप में फतह हासिल करें और पिछले तीने महीने से वन-डे सीरीज में मिल रही हार के क्रम को तोड़े।

dipu 25-02-2014 04:57 PM

Re: Asia Cup 2014
 
फातुल्लाह (बांग्लादेश). 12वें एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में हुआ। गत विजेता पाकिस्तान ने अपना दमखम साबित करते हुए श्रीलंका की पारी को महज 296/6 के स्कोर पर रोक दिया। वैसे तो यह स्कोर छोटा नहीं, लेकिन जिस रिकॉर्डतोड़ अंदाज में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहले 32 ओवर खेले थे, उससे लगा था कि स्कोर जरूर 350 पार जाएगा, परंतु ऐसा हो नहीं पाया। अगले 4 विकेट कुल 62 रन के योग पर गिर गए। कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने दिनेश चंडीमल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 296 रन पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 7वें विकेट के लिए 45 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप हुई।

श्रीलंका ने ओपनर थिसारा परेरा का विकेट महज 8वें ओवर में 28 रन के योग पर गंवा दिया था। मुश्किल वक्त में कुमार संगकारा ने दूसरे ओपनर लाहिरु थिरिमने के साथ मिलकर पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि संवारा भी। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर ऐसे जमे कि 12 साल पुराना रिकॉर्ड खाक हो गया।

थिरिमने ने संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन जोड़े। श्रीलंकाई जोड़ी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरे विकेट के लिए यह अबतक की बेस्ट पार्टनरशिप रही। इससे पहले गुरुसिन्हा और समरसेकरा ने 17 जनवरी 1992 को मुल्तान में हुए वनडे में 157 रन जोड़े थे। संगकारा और थिरिमने ने 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

दूसरे विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट श्रीलंकाई साझेदारियां ये रहीं-

संगकारा और थिरिमने - 161 रन - 25 फरवरी 2014

गुरुसिन्हा और समरसेकरा - 157 रन - 17 जनवरी 1992

गुरुसिन्हा और सनथ जयसूर्या - 156 रन - 2 अप्रैल 1996

dipu 25-02-2014 04:58 PM

Re: Asia Cup 2014
 
संगकारा बने 12 हजारी

श्रीलंका के भरोसेमंद बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए कुल 65 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 67 रन बनाए। इस हाफ सेंचुरी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 12,000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज हैं।

संगकारा ने अपने करियर में कुल 12319 रन बनाए हैं। इसमें से 259 रन उन्होंने एशिया इलेवन (121) और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन (138) के लिए बनाए। श्रीलंका के लिए पहली बार उन्होंने 12,000 का आंकड़ा पार किया है।

13वें ओवर में मोहम्मद हफीज की गेंद पर मिड ऑन की तरफ चौका जड़कर उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।

इस रिकॉर्ड बुक में दूसरे श्रीलंकाई हैं सनथ जयसूर्या। उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लिए खेले 441 मैचों में 32.51 के औसत से 13364 रन बनाए। शेष 66 रन उन्होंने एशिया इलेवन की ओर से खेले 4 मैचों में बनाए।

dipu 25-02-2014 04:58 PM

Re: Asia Cup 2014
 
जयवर्धने का रिकॉर्ड

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का यह 600वां इंटरनेशनल मैच है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के महज दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे ज्यादा मैच सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (664) ने खेले हैं।

जयवर्धने ने 25 फरवरी 2014 तक अपने करियर में 143 टेस्ट, 408 वनडे और 49 टी-20 मैच खेले हैं।

इस रिकॉर्ड में उन्हें सिर्फ कोई अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी चुनौती नहीं दे सकता। वे यदि 65 मैच और खेलने में सफल होते हैं तो वे सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धुरंधर ये रहे-

सचिन तेंडुलकर - 664
महेला जयवर्धने - 600
सनथ जयसूर्या - 586
रिकी पोंटिंग - 560
कुमार संगकारा - 536

dipu 25-02-2014 05:00 PM

Re: Asia Cup 2014
 
मोहम्मद हफीज का अनचाहा रिकॉर्ड

पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 9 ओवर की बॉलिंग में 54 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले सके।

हफीज के वनडे करियर में यह महज 9वां मौका है जब उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन दिए हैं।

इस परफॉर्मेंस के साथ ही उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज अब्दुल कादिर की बराबरी कर ली। वर्ल्ड क्लास स्पिनर रहे कादिर ने अपने करियर में 132 विकेट चटकाए। 100 वनडे पारियों में बॉलिंग करने वाले कादिर ने कुल 9 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन लुटाए।

पाकिस्तान के लिए वनडे करियर में 9 या उससे कम पारियों में 50 प्लस रन लुटाने वाले बॉलर ये रहे (मिनिमम 50 करियर विकेट) -

मोहम्मद हफीज - 9
अब्दुल कादिर - 9
अरशद खान - 6
तौसिफ अहमद - 5
सलीम मलिक - 5

Dr.Shree Vijay 25-02-2014 09:39 PM

Re: Asia Cup 2014
 

Nice Info.........


rajnish manga 25-02-2014 10:44 PM

Re: Asia Cup 2014
 


एशिया कप की सुन्दर रिपोर्टिंग हेतु धन्यवाद.


All times are GMT +5. The time now is 08:15 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.