My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Young World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=28)
-   -   अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=9769)

dipu 27-08-2013 04:09 PM

अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती
 
1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो,
आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....

2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन,
रिश्वत मौत ले लेती है.....

3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन,
ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......

4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह
जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट
कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर
दौडता है..

5) 50 रुपे मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है..
जिसमे स्वाद और पोषण जीरो.. और
कमाता कौन? मल्टीनेशनल कम्पनिया और
उसके सामने 50 रुपे मे 1 किलो फल आते
है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और
कमाता कौन? धुप मेँ,सर्दी मेँ,बरसात मेँ
लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब
भारतवासी..

6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,एसा रखो
कि शरम किसी की झेलनी ना पडे मौत
के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने
के बाद शमशान की राख भी रो पडे..

7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया
चीटीँयो को खाती है और जब तालाब
खाली होता है तब चीटींया मछलियो
को खाती है, मौका सबको मिलता है
बस अपनी बारी का इन्तजार करो..

8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक
जो दुसरो का नाम याद रखते है और
दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..

9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो
जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख
का क्या मजा.?

10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे
को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम
हो वहा तलवार काम नही आती..

11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक
दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..

12) भगवान का उपकार है कि आँसुऔ को रंग
नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे
कुछ ना कुछ भैद खोल देता..

13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है
वो जिदगी मे सफल होता है..

14) आज करे कल कर कल करे
सो परसो ईतनी भी क्या जल्दी है जब
जीना है बरसो..

15) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही
कौनसा है? आँसु जिसमेँ 1%पानी
और 99% भावनाए होती है..

16) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी
माँ के. बिना गरीब है..

17) गुस्से मे आदमी कभी कभी व्यर्थ बाते
करता है, तो कभी मन की बात भी
बोल देता है..

18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के
लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है
पुरा सागर माँगने के लिए..

19) आप यह पोस्ट पढ रहे
हो ईसका असतित्व
आप के माँ बाप है...

rajnish manga 27-08-2013 10:14 PM

Re: अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती
 
:bravo:

18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के
लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है
पुरा सागर माँगने के लिए..


उपरोक्त बात एक शे'र की सहायता से कहना चाहता हूँ:

तू ही नादाँ चंद कलियों पर कना'अत कर गया
वरना गुलशन में इलाजे-तंगिए-दामां भी था

(भावार्थ: यह तुम्हारी नादानी ही थी कि अपने सीमित आँचल की वजह से तुम थोड़ी सी कलियों से संतुष्ट हो गये वरना उपवन में तुम्हारे छोटे आँचल का इलाज भी मौजूद था)

Dr.Shree Vijay 27-08-2013 10:21 PM

Re: अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती
 
बेहतरीन................................

dipu 28-08-2013 09:54 AM

Re: अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 359235)
:bravo:

18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के
लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है
पुरा सागर माँगने के लिए..


उपरोक्त बात एक शे'र की सहायता से कहना चाहता हूँ:

तू ही नादाँ चंद कलियों पर कना'अत कर गया
वरना गुलशन में इलाजे-तंगिए-दामां भी था

(भावार्थ: यह तुम्हारी नादानी ही थी कि अपने सीमित आँचल की वजह से तुम थोड़ी सी कलियों से संतुष्ट हो गये वरना उपवन में तुम्हारे छोटे आँचल का इलाज भी मौजूद था)

:hello::hello::hello:

dipu 28-08-2013 09:54 AM

Re: अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती
 
Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 359243)
बेहतरीन................................

:hello::hello::hello:


All times are GMT +5. The time now is 10:10 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.