My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12411)

Dr.Shree Vijay 26-03-2014 01:16 PM

खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 

मशहूर अभिनेत्री नंदा का मुंबई स्थित उनके घर पर
दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
वो 75 साल की थीं.
इन्हें फ़ोरम के सभी मित्रो की तरफ से
भावभीनी श्रधान्जली अर्पित हैं.........

http://mahanagartimes.net/wp-content.../03/nanda1.jpg



Dr.Shree Vijay 26-03-2014 01:20 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री नंदा का मंगलवार सुबह मुंबई में देहांत हो गया। 75 साल की नंदा को सुबह 8.30 बजे बाथरूम में हार्ट अटैक आया और उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।नंदा के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के गुजरे जमाने के कई सितारे शामिल हुए। उनकी नजदीकी दोस्तों में शामिल वहीदा रहमान, आशा पारेख सहित कई अन्य सितारे भी यह दुखद समाचार सुनते ही नंदा के घर पहुंचे।

बतौर बाल कलाकार की शुरुआत :
नंदा ने 1948 में बनी फिल्म ‘मंदिर’ में बाल कलाकार शुरुआत की। 1952 में आई 'जग्गू' में भी नंदा बाल कलाकार के रूप में नजर आईं थी. नंदा के मामा वी शांताराम ने उन्हें 'तूफान और दीया' (1956) में बड़ा ब्रेक दिया। 1957 में आई फिल्म 'भाभी' के लिए पहली बार नंदा को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला :.........



साभार :.........


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:07 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः शशि कपूर के साथ उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया था। नंदा ने कभी शादी नहीं की लेकिन उनकी सगाई फिल्म निर्माता मनमोहन देसाई से हुई थी। सगाई के बाद मनमोहन देसाई की अचानक मौत हो गई थी। उस गम ने नंदा को तोड़कर रख दिया और नंदा ने किसी और शादी नहीं की। नंदा की चाहत का पता इसी से लगता है कि मनमोहन देसाई की मौत के बाद नंदा जब भी कहीं नजर आईं वो सफेद कपड़ों में ही दिखीं।

रुपहले पर्दे पर अपने किरदार में जान फूंकने वाली नंदा की अदाकारी को देखकर भले ही लोगों को खुशी मिलती थी, लेकिन नंदा अपनी निजी जिंदगी में गम में डूबी हुई थीं अपने मंगेतर मनमोहन देसाई की मौत के बाद उन्होंने खुद को दुनिया से अलग कर लिया था। यहां तक कि पिछले कुछ सालों से वो लोगों के सामने आने से भी कतराती थीं :.........



साभार :.........


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:12 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः उन्होंने देव आनंद के साथ 'काला बाज़ार', 'हम दोनों', 'तीन देवियां', शशि कपूर के साथ 'नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे', 'जब-जब फूल खिले', राजेश खन्ना के साथ 'द ट्रेन' समेत कई यादगार फ़िल्मों में काम किया.

80 के दशक में उन्होंने 'प्रेम रोग' और 'मज़दूर' जैसी कामयाब फ़िल्मों में चरित्र रोल निभाए :.........



साभार :.........


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:18 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः 8 जनवरी, 1939 को जन्मीं नंदा ने पांच वर्ष की उम्र में पिता और मराठी फिल्म निर्माता-निर्देशक विनायक दामोदर कर्नाटकी के निर्देशन वाली फिल्म से अभिनय की शुरुआत की। उनके पिता की प्रफुल्ल पिक्चर्स नाम से फिल्म निर्माण कंपनी थी। वह पत्नी और छह बच्चों को छोड़कर अचानक चल बसे। उस वक्त नंदा दस वर्ष की भी नहीं थीं। बाल कलाकार के रूप में उन्होंने 'मंदिर', 'जग्गू', 'अंगारे', 'जागृति', 'जगत गुरु शंकराचार्य' आदि में काम किया।

उनके मामा शांताराम ने 1956 में अपनी फिल्म 'तूफान और दिया' के जरिये उन्हें बॉलीवुड में स्थापित करने में मदद की। नंदा ने 1960 से 1973 तक अपनी समकालीन अभिनेत्रियों नूतन, वहीदा रहमान और साधना के साथ बड़े पर्दे पर राज किया। वह समय की पाबंद थीं और साधारण कपड़े पहनती थीं, लेकिन महंगे परफ्यूम की खास शौकीन थीं। वह सूरज ढलना और उसका उगना देखना कभी नहीं छोड़ती थीं। उनका मानना था, 'मैं किस्मत वाली हूं कि मेरे घर की सभी खिड़कियों से वह दिखता है' :.........



साभार :.........


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:20 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः देवानंद ने निभाया वादा : नंदा ने देवानंद के साथ पहली बार फिल्म 'काला बाजार' में काम किया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता की बहन की भूमिका निभाई थी। हालांकि अभिनेता ने कहा था कि वह जब भी फिल्म बनाएंगे तो उन्हें अपनी नायिका के तौर पर लेंगे।

अपने वादे पर कायम रहते हुए देवानंद ने नंदा के साथ 'हम दोनों' और 'तीन देवियां' में काम किया। नंदा ने राजेश खन्ना के साथ 'द ट्रेन' में काम किया जब वह बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। इसके अलावा मंदिर, अंगारे, राम लक्ष्मण, बंदी, इत्तेफाक, आहिस्ता-आहिस्ता और प्रेम रोग जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। नंदा का सपना था दिलीप कुमार के साथ काम करने का, जो 'मजदूर' में काम करके पूरा हुआ' :.........




Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:22 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 


मुंबईः पांच बार अवार्ड के लिए हुई नामित : नंदा को पांच बार फिल्म भाभी (1957), आंचल (1960), इत्तेफाक (1969), आहिस्ता आहिस्ता (1981) और प्रेम रोग (1982) में उनके किरदार के लिए फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया। हालांकि फिल्म 'आंचल' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर मिला' :.........




Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:39 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 



The famous actress Nanda passed away :


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 06:47 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 



Yeh Sama, Sama Hai Ye Pyar Ka :


Dr.Shree Vijay 26-03-2014 11:29 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 



Nanda - Biography :



All times are GMT +5. The time now is 03:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.