My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2414)

Hamsafar+ 06-04-2011 04:14 PM

आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
मुहावरे, कहावतें, लोकोक्तियाँ, या मसल, ये सारी चीज़ें किसी भाषा और संस्कृति की पहचान होती हैं और इनमें ज्ञान भरा होता है.

Hamsafar+ 06-04-2011 04:15 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
अरबी भाषा में एक कहावत है अल-मिस्ल फ़िल कलाम कल-मिल्ह फ़ित-तआम यानी बातों में कहावतों या मुहावरों और उक्तियों की उतनी ही ज़रूरत है जितनी कि खाने में नमक की.

Rajeev 06-04-2011 04:30 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 71226)
अरबी भाषा में एक कहावत है अल-मिस्ल फ़िल कलाम कल-मिल्ह फ़ित-तआम यानी बातों में कहावतों या मुहावरों और उक्तियों की उतनी ही ज़रूरत है जितनी कि खाने में नमक की.

बहुत अच्छी कहावत है मेरी तरफ से रेप्युटेशन स्वीकार करे.

Hamsafar+ 06-04-2011 04:32 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
हम अपनी बात में वज़न पैदा करने के लिए इन चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उर्दू, फ़ारसी और अरबी भाषा में कहावतों की जगह आम तौर पर शेर ने ले ली है और लोग बात-बात में इसका प्रयोग कर अपने ज्ञान और भाषा का रौब जमाते रहते हैं

Hamsafar+ 06-04-2011 04:33 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
Quote:

Originally Posted by rajeev (Post 71232)
बहुत अच्छी कहावत है मेरी तरफ से रेप्युटेशन स्वीकार करे.

भाई आपकी Rep Power - 0 है, आप नहीं दे सकते हैं !!! फिर भी धन्यवाद आपको कोशिश करने के लिए !
.

Hamsafar+ 06-04-2011 04:36 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
तो आइए देखते हैं कुछ ऐसे प्रोवर्ब जो हमारी अपनी भाषा में भी मिलते हैं.

Hamsafar+ 06-04-2011 04:36 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
A bad workman quarrels with his tools
नाच न जाने आंगन टेढ़ा

Hamsafar+ 06-04-2011 04:36 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
All that glitters is not gold
हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती

Hamsafar+ 06-04-2011 04:37 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
Barking dogs seldom bite
जो गरजते हैं वो बरसते नहीं

Hamsafar+ 06-04-2011 04:37 PM

Re: आइये जाने कहावतों में छिपा ज्ञान !!!!!!!!!!
 
Fortune favours braves
हिम्मते मरदाँ मददे-ख़ुदा


All times are GMT +5. The time now is 01:03 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.