My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   देशभक्ति गीत (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1450)

Hamsafar+ 02-12-2010 07:45 AM

देशभक्ति गीत
 
देशभक्ति गीत


मुझे याद आती है -२

( अपने देस की मिट्टी की ख़ुश्बू

मुझे याद आती है ) -२

( कभी बहलाती है
कभी टड़पाती है ) -२

मुझे याद आती है, हो
अपने देस की मिट्टी
अपने देस की मिट्टी की ख़ुश्बू
मुझे याद आती है

बीते पल छूने लगे हैं दिल को ऐसे

दोस्त रखे हाथ कंधे पे जैसे

कैसी ये किरणें सी छन रही हैं

कैसी तस्वीरें सी बन रही हैं

कितने मौसम याद में हैं आते जाते

बारिश आई खुल गये हैं काले छाते

दिन हैं अलसाये हुये जो आई गर्मी

सर्दियों की धूप में है कैसी नर्मी

पल पल इक समय की नदिया है जो बहती जाती है

अपने देस की मिट्टी की ख़ुश्बू
मुझे याद आती है

पिघले तन्हाइयों के हैं जो अंधेरे

जगमगाने से लगे हैं कितने चेहरे

एक लोरी है, इक लाल बिंदिया

लौत आई है मेरे बचपन की निंदिया

वो कोई इकतारे पे कब से गा रहा है

कोई आँचल जाने क्यूँ लहरा रहा है

हर घड़ी नई बात इक याद आ रही है

दिल में पगडंडी सी जैसे बन गई है

ये पगडंडी मेरे दिल से मेरे देस जाती है

( अपने देस की मिट्टी की ख़ुश्बू
मुझे याद आती है ) -२

Hamsafar+ 02-12-2010 07:55 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुश्बू-ए-वतन आयेगी

देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२

देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२

सुनाई थी जो बचपन में वो ही लोरी सुना दे माँ

तू अपनी गोद में अब चैन से मुझ को सुला दे माँ

तेरे चरणों में सब कुछ हम लुटाने से नहीं डरते

देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२
देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२

मिटाने से नहीं मिटते डराने से नहीं डरते

वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते

हज़ारों ख़्वाब रोशन हैं सुलगती सी निगाहों में

क़फ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में

निशाने पे जो रहते हैं निशाने से नहीं डरते

हमारी एक मन्ज़िल है हमारा एक नारा है

धरम से जात से ज्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा है

हम इस पे ज़िन्दगी अपनी लुटाने से नहीं डरते

क़सम तुम को वतन वालों कभी मायूस मत होना

मनाना जश्न-ए-आज़ादी न मेरे वास्ते रोना

निगाहें मौत से भी हम मिलाने से नहीं डरते

Hamsafar+ 02-12-2010 08:16 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
देस नूँ चल्लो
देस नूँ चल्लो
देस माँगता है क़ुर्बानियाँ
कानूं परदेसां विच रोलिये जवानियाँ
ओय देस नूं चल्लो ...

मातृभूमि ने हमें बुलाया है अब जाना होगा
ज़ंजीरों में क़ैद है वो उसे छुड़ाना होगा
अब ना सहेंगे हम गैरों की गुलामियाँ
देस नूं चल्लो ...

अपने हाथों से हम लिखेंगे अपनी तक़दीरें
हमें बदलनी होंगी इन हाथों की सभी लकीरें
ओ चक्क ले बंदूकां पैजा टूटके ओ हाणियाँ ओय
देस नूं चल्लो ...

जहाँ पे दी गुरु गोविन्द सिंघ नें बेटों की क़ुर्बानी
मिट गई देश की खातिर जहाँ पे झाँसी वाली रानी
चलो वहाँ लिख दें आज़ादी की कहानियाँ ओय
देस नूं चल्लो ...

Hamsafar+ 02-12-2010 08:17 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
Mere Desh Ki Dharti - Desh Bhakti Geet - Proud to be Indian


khalid 02-12-2010 08:18 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
बहुत खुब ...

Hamsafar+ 02-12-2010 08:26 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 21618)
बहुत खुब ...

स्वागतम खालिद भाई :cheers:

Hamsafar+ 02-12-2010 08:27 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
देस परदेस,
अरे खुशियाँ, यहीं पे, मिलेंगी हाँ मेरे
अपना है अपना, ये देस परदेस

वही पुराने हैं
वही पुराने हैं, सारे फसाने, नया है लेकिन जहाँ
अरे रस्ते नये हैं, ये मन्ज़िल नई है,
लेकिन वही आसमाँ
तेरा ना मेरा, अपना है अपना
ये देस परदेस

अकेला नहीं हूँ मैं
अकेला नहीं हूँ मैं, तेरे बिना, संग मेरे तेरी याद है
मिलकर खिलें फूल हर रंग के, बस यही मेरी फरियाद है
सपना है सपना
ये देस परदेस...

Hamsafar+ 02-12-2010 08:32 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
अगर गरज के कह सकता है टर्की टर्कीश जाती का
अगर गर्व से इंग्लिश केहता इंग्लैंड है अंग्रेज़ों का
तो क्यों ना कहे हम भारतवासी हिंदुस्तान हमारा है
हिंदुस्तान हमारा है हिंदुस्तान हमारा है

देश हमारा हिंदुस्तान सबसे सुन्दर हिंदुस्तान
वीरों का ये जन्मस्थान जय जय भारत हिंदुस्तान

मंदिर मस्जिद वेद पूराण सब का पूजक है इनसान
सब से बढ़कर हिंदुस्तान जय जय भारत हिंदुस्तान

हिंदु मुसलिम एक समान प्यारे भारत के सन्तान
आओ सब मिल गायें गान जय जय भारत हिंदुस्तान ...

जिसमें है कुछ माँ की शान
जिसमें है कुछ माँ की आन
वही मिटाता अपनी हस्ती रखने हिंदुस्तान की शान ...

ताज महल है आज जहाँ पर दिल्ली का है लाल क़िला
इस धरती के इनसानों को आज़ादी है आज मिला
आज देश की आज़ादी है हिंदुस्तानियों के हाथ
बाग डोर की सारी ताक़त भारतवासियों के पास
इसकी बस्ती इसकी हस्ती अपने भारत माँ की शान
आज लिखो तुम हँसते बसते अपनी हिंदुस्तान की शान ...

ABHAY 02-12-2010 09:07 AM

Re: देशभक्ति गीत
 
बहुत खूब दोस्त दिल जित लिया

Hamsafar+ 02-12-2010 09:10 AM

Re: देशभक्ति गीत
 


All times are GMT +5. The time now is 02:28 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.