My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4133)

Dark Saint Alaick 12-02-2012 07:12 AM

विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
वैलेंटाइन डे नजदीक है ! प्रेमियों के इस रोमांचक पर्व के अवसर पर हाज़िर है यह नया सूत्र, जो आपको विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रेम कविताओं के रू-ब-रू कराएगा ! लेकिन याद रखें कि प्रेम में सब कुछ सरस, मीठा और मनोहर ही नहीं है, बहुत कुछ ऐसा भी है, जो नीम की तरह कसैला भी है और इस सूत्र की अनेक कवितायें आपको इस रंग के दर्शन भी करवा सकती हैं ! मेरी मंशा है कि इस सूत्र में मैं आपको विश्व की लगभग सभी भाषाओं की श्रेष्ठ कविताओं का रसास्वादन कराऊं और यह सरस यात्रा अगले वेलेंटाइन डे ... फिर उससे अगले ... फिर उससे ... यानी निरंतर चलती रहे ! आमेन !

Dark Saint Alaick 12-02-2012 07:22 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
स्पानी कविता

स्पर्श

-ओक्ताविओ पाज़

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329017076

मेरे हाथ
खोलते हैं
तुम्हारे अस्तित्व के पर्दे।

पहनाते हैं
नग्नता से परे का
परिधान।

उघाड़ते हैं
तुम्हारी देह के भीतर की
देहमालाएं।

मेरे हाथ
आविष्कार करते हैं
तुम्हारी देह के लिए
एक दूसरी देह का।

Dark Saint Alaick 12-02-2012 07:37 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
चेक कविता

चली जाओ

-ज़्देन्येक वागनेर

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329017850

चली जाओ
अगर तुम जाना चाहती हो

वहां तक
जहां से व्योम-गंगा बहती है।

तुम्हारी आंखों की
चमकीली तारिकाएं
मेरे दिल में से तो

कभी ग़ायब न होंगी।

Dark Saint Alaick 12-02-2012 07:45 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
ईरानी कविता

स्वप्न

-ज़िबा शिराज़ी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329018307

एक रात मैंने सपना देखा -
कि मैं बादलों के बीच विचर रही हूं
कि मैं आसमान में दौड़ लगा रही हूं
कि मैं एक अकेली मुस्कुराहट के लिए दो सितारे तोड़ लाई हूं
मैंने चाँद के घर में छिटकी चांदनी देखी
और यूं ही चहलकदमी करते हुए मैं पहुंच गई सूर्य तक।

मैंने बादलों की छांव में बरसती बारिश देखी
और छू लिया आकाशगंगा का छोर
मैंने सब कुछ देख लिया
और नाप ले लिया अनंत व्योम का।

किन्तु मैंने अभी तक
प्रेम से सुन्दर कुछ भी नहीं देखा
भाग्य की कृपा है कि मैं स्वर्ग की सैर कर आई
और स्वयं से प्रश्न किया-'वह कौन है जिसने हमें ढाला है?'
कौन है वह जो लिखता ही जाता है मनुष्यता की कथाएं
और हमें सिखलाए जा रहा है कि अच्छा क्या है, बुरा क्या?

अब जबकि मैं
स्वर्ग के रहवासियों के साथ कर आई हूं संवाद
और सुनकर आई हूं हजारों ज़िन्दगियों का कथासार
सब यही कहते हैं कि चलता ही रहता है जीवन
तब भी
जब दिन होते हैं बुरे
और तब भी जब दिवस होते हैं प्रसन्नता से परिपूर्ण।
स्वप्नों का क्या कहा जाए
वे तो होते हैं मात्र स्वप्न
और जीवन चलता ही रहता है अविराम
एक दिन जल की तलाश में भटकते-भटकते
मरीचिका-सा चुक जाता है जीवन राग।

जब से खुली है नींद
विचारों का पीछा किए जा रही हूं
जिसको भी देखा है; जिससे भी हुआ है संवाद
उन सभी के लिए लाई हूं एक समाचार।

मैं तुम्हारे कानों में फुसफुसाकर
जो सुना है, वही कुछ कहना चाहती हूं
इसलिए
सारे प्रेमियों के लिए यही है छोटा-सा संदेश-
कि 'आई लव यू' कहने से
आज तक कभी नहीं हुई है किसी की मौत।

Dark Saint Alaick 12-02-2012 07:57 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
ईरानी कविता

इकलौती राज़दार

-फ़रीदे हसनज़ादे मोस्ताफावी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329019048

बात तुम्हारे प्रेमपत्रों के पुलिन्दे की नहीं है
जो सुरक्षित हैं स्मृतियों की मेरी तिज़ोरी में

न ही फूलों और फलों से भरे हुए थैलों की है
जिन्हें घर लौटते शाम को लेकर आते हो तुम

उस चौबीस कैरेट सोने के ब्रेसलेट की भी नहीं
जो शादी की सालगिरह पर भेंट दिया था तुमने

तुम्हारे प्रेम की इकलौती राज़दार है
प्लास्टिक की वह बदरंग कूड़ेभरी बाल्टी

जिसे चौथी मंज़िल से एक-एक सीढ़ी उतरते हर रात बिला नागा
मेरे थके अलसाए हाथों से परे हटाते हुए बाहर लिए जाते हो तुम।

Dark Saint Alaick 12-02-2012 08:06 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
हंगारी कविता

तुम्हारी बाँहों में

-मिक्लोश रादनोती

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329019562

तुम्हारी बांहों में झूल रहा हूं मैं
चुपचाप
मेरी बांहों में झूल रही हो तुम
चुपचाप
तुम्हारी बांहों में मैं एक बच्चा हूं
जो चुप है
मेरी बांहों में तुम एक बच्चा हो।
मैं तुम्हें सुनता हूं
तुम मुझे अपनी बांहों में लेती हो
जब मैं डरता हूं
तो तुम्हें अपनी बांहों में लेता हूं
और मैं डरा हुआ नहीं हूं
मौत का गहरा सन्नाटा भी तुम्हारी बांहों में
मुझे डरा नहीं सकता
तुम्हारी बांहों में मैं
मौत से उबर आऊंगा
एक सपने की तरह।

anoop 17-02-2012 07:08 PM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
फ़ोटो ने सुत्र को जयादा हीं खुबसुरत बना दिया है

Sikandar_Khan 17-02-2012 11:09 PM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
Quote:

Originally Posted by Dark Saint Alaick (Post 134241)
स्पानी कविता

स्पर्श

-ओक्ताविओ पाज़

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1329017076

मेरे हाथ
खोलते हैं
तुम्हारे अस्तित्व के पर्दे।

पहनाते हैं
नग्नता से परे का
परिधान।

उघाड़ते हैं
तुम्हारी देह के भीतर की
देहमालाएं।

मेरे हाथ
आविष्कार करते हैं
तुम्हारी देह के लिए
एक दूसरी देह का।

:fantastic::fantastic:
बहुत की खूबसूरत सूत्र बनाया है!
मुझे ये कविता बहुत ही पसंद आयी
|

Dark Saint Alaick 18-05-2012 11:53 AM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
चीनी कविता

सिर्फ़ एक लड़की जगा सकती है

-गून ल्यू

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1337323863

यार,
मेरी आत्मा के
कमरे में
शान्ति से
सोया हुआ है प्यार

जिसे
जगा सकती है
सिर्फ़ एक लड़की
मैं अब तक
नहीं जानता उसे

Dark Saint Alaick 18-05-2012 12:19 PM

Re: विश्व की श्रेष्ठ प्रेम कविताएं
 
1 Attachment(s)
आर्मेनियाई कविता

खिड़की पर लड़की

-अरमाएस सहाकिआन

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1337325564

तुम इस तरह किसको ताक रही हो, आश्चर्य है ?
किसकी प्रतीक्षा कर रही हो
अपने शुभ्र सपनों में ?
किसका सपना देख रही हो तुम, आश्चर्य है मुझे ?

शायद अचानक याद आ गया कोई
और तुम उसकी याद में दीवानी हो गई
या तुम्हें किसी से मिलने जाना है
या तुम उससे बिल्कुल अभी मिली हो ।

तुम सुन्दर हो
सुन्दर है सहज तुम्हारा यौवन ।
तुम मुझे नहीं जानती,
मेरी ओर देखती भी नहीं
लेकिन मैं ख़ुश हूँ कि तुम हो ।
अपनी खिड़की के पार
जीवन और संसार पर हँसो ।

तुम किसी से प्यार करती हो,
सचमुच आश्चर्य है मुझे
किस भाग्यशाली जवान से ?


All times are GMT +5. The time now is 09:07 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.