My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   HTET 2018 Result : आकड़ों की जुबानी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17837)

dipu 20-03-2019 06:01 PM

HTET 2018 Result : आकड़ों की जुबानी
 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 05-06 जनवरी, 2019 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2018 के लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया जा रहा है, जोकि यहाँ क्लीक करके देखा जा सकता है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) की कुल 5.71 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) की कुल 4.78 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 2.55 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड मुख्यालय पर संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस वक्तव्य में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह तथा सचिव श्री राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. ने आज यहाँ बताया कि इस परीक्षा में कुल 3,32,366 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 100478 पुरूष, 231885 महिलाएं एवं 03 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 1,16,795 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 36318 पुरूषों में से 2935 एवं 80475 महिलाओं में से 3737 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 02 ट्रांसजेंडर अनुत्तीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 8.08 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 4.64 प्रतिशत रहा तथा ग्रामीण अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 5.39 एवं शहरी अभ्यार्थियों का 6.68 प्रतिशत रहा।

बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद ने बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,24,005 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35421 पुरूषों में से 2398 एवं 88583 महिलाओं में से 3528 उत्तीर्ण हुई। इसके अलावा 01 ट्रांसजेंडर अनुत्तीर्ण रहा। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 6.77 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 3.98 प्रतिशत रहा तथा ग्रामीण अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 4.48 एवं शहरी अभ्यार्थियों का 5.37 प्रतिशत रहा। इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 91,566 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 28739 पुरूषों में से 832 एवं 62827 महिलाओं में से 1504 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 2.90 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 2.39 प्रतिशत रहा तथा ग्रामीण अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 2.19 एवं शहरी अभ्यार्थियों का 3.15 प्रतिशत रहा।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि लेवल-1, 2 व 3 के जिन अभ्यार्थियों की बॉयोमैट्रिक पहचान प्रक्रिया विफल होने, अनुपस्थित रहने इत्यादि, ऐसे 2447 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आर.एल.वी. (Result Late due to Verification) घोषित किया गया है।


All times are GMT +5. The time now is 01:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.