My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Comics, Cartoons & Animation (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=16)
-   -   चाचा चौधरी बनाम प्राण :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13602)

Dr.Shree Vijay 06-08-2014 09:49 PM

चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 


चाचा चौधरी के जनक मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण साहब कों उनके
निधन पर साठ साल के बच्चों से लेकर आठ साल के बूढों की
और से भावभीनी श्रधान्जली अर्पित करते हें :.......

http://dabwalinews.files.wordpress.c...-rose5b15d.jpg

Dr.Shree Vijay 06-08-2014 09:55 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 
5 Attachment(s)

चाचा चौधरी बनाम प्राण :



भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का 75 साल की उम्र में मंगलवार की रात निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित और पिछले दस दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। प्राण ने 1960 से कार्टून बनाने की शुरुआत की थी। पहली दफा उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित अख़बार मिलाप के लिए कार्टून बनाना आरंभ किया था।

प्राण के बनाए कार्टून चरित्र चाचा चौधरी और साबू घर-घर में लोकप्रिय किरदार बन गए। चाचा चौधरी का किरदार उन्होंने सबसे पहले हिंदी बाल पत्रिका लोटपोट के लिए गढ़ा था, जो बाद में स्वतंत्र कॉमिक्स के तौर पर बेहद मशहूर हुआ। बाद में वो भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में से एक गिने जाने लगे :.........



Dr.Shree Vijay 06-08-2014 09:56 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के पितामह थे कार्टूनिस्ट प्राण :


इसके अलावा डायमंड कॉमिक्स के लिए प्राण ने कई अन्य कामयाब किरदारों को जन्म दिया, इनमें रमन, बिल्लू और श्रीमतीजी जैसे कॉमिक चरित्र शामिल थे। उनका जन्म 15 अगस्त, 1938 को लाहौर के कसूर नाम कस्बे में हुआ था। उनका पूरा नाम प्राण कुमार शर्मा था, लेकिन वो प्राण के नाम से ही मशहूर हुए। वैसे उन्हें भारत का वाल्ट डिजनी भी कहा जाता था।

'चाचा चौधरी का दिमाग़ कंप्यूटर से भी तेज़ चलता है' और 'साबू को ग़ुस्सा आता है तो ज्वालामुखी फटता है।' 1960 के दशक में कार्टूनिस्ट प्राण ने जब कॉमिक स्ट्रिप बनाना शुरू किया, वो वक्त भारत में इस लिहाज से बिल्कुल नया था कि कोई देसी क़िरदार मौजूद नहीं थे :.........



Dr.Shree Vijay 06-08-2014 10:03 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के पितामह थे कार्टूनिस्ट प्राण :


प्राण कुमार शर्मा, जिन्हें दुनिया कार्टूनिस्ट प्राण के नाम से जानती है, का जन्म 15 अगस्त, 1938 को कसूर नामक कस्बे में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। एम.ए. (राजनीति शास्त्र) और फ़ाइन आर्ट्स के अध्ययन के बाद सन 1960 से दैनिक मिलाप से उनका कैरियार आरम्भ हुआ। तब हमारे यहां विदेशी कॉमिक्स का ही बोलबाला था।

ऐसे में प्राण ने भारतीय पात्रों की रचना करके स्थानीय विषयों पर कॉमिक बनाना शुरू किया। भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल और लोकप्रिय रचयिता कार्टूनिस्ट प्राण के रचे अधिकांश पात्र लोकप्रिय हैं पर प्राण को सर्वाधिक लोकप्रिय उनके पात्र चाचा चौधरी और साबू ने ही बनाया। अमेरिका के इंटरनेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ कार्टून आर्ट में उनकी बनाई कार्टून स्ट्रिप ‘चाचा चौधरी’ को स्थाई रूप से रखा गया है :.........



Dr.Shree Vijay 06-08-2014 10:05 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के पितामह थे कार्टूनिस्ट प्राण :


एक जमाने में काफ़ी लोकप्रिय रही पत्रिका लोटपोट के लिए बनाये उनके कई कार्टून पात्र काफ़ी लोकप्रिय हुए। बाद में कार्टूनिस्ट प्राण ने चाचा चौधरी और साबू को केन्द्र में रखकर स्वतंत्र कॉमिक पत्रिकाएं भी प्रकाशित कीं। बड़े से बड़ा अपराधी या छोटा-मोटा गुन्डा-बदमाश या जेब कतरा, कुत्ते के साथ घूमने वाले लाल पगड़ी वाले बूढ़े को कौन नहीं जानता! यह सफ़ेद मूंछों वाला बूढ़ा आदमी चाचा चौधरी है।

उसकी लाल पगड़ी भारतीयता की पहचान है। कभी-कभी पगड़ी बदमाशों को पकड़ने के काम भी आती है। कहते हैं कि चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है। सो अपने तेज दिमाग की सहायता से चाचा चौधरी बड़े से बड़े अपराधियों को भी धूल चटाने में माहिर हैं। चाचा चौधरी की रचना चाणक्य के आधार की गयी है, जो बहुत बुद्धिमान व्यक्ति थे :.........



Dr.Shree Vijay 06-08-2014 10:07 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के पितामह थे कार्टूनिस्ट प्राण :


दरअसल प्राण पश्चिम के लोकप्रिय पात्रों सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडरमैन आदि से अलग हटकर भारतीय छाप वाले पात्रों की रचना करना चाहते थे, जो दिखने में सामान्य इनसान दिखें। इसीलिए काफ़ी सोचविचार के बाद उन्होने सामान्य से दिखने वाले गंजे, छोटे कद के, बूढ़े चाचा चौधरी को बनाया, जिसका दिमाग बहुत तेज था।

वह अपने दिमाग से हर समस्या का हल कर देता है। चाचा चौधरी स्वयं शक्तिशाली नहीं, पर जुपिटर ग्रह से आया साबू अपनी असाधारण शारीरिक क्षमता से चाचा चौधरी की परछाई की तरह उनके साथ रहकर यह कमी पूरी कर देता है। इस तरह साबू और चाचा चौधरी मिल कर अपराधियों को पकड़वा देते है :.........



Dr.Shree Vijay 06-08-2014 10:08 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के पितामह थे कार्टूनिस्ट प्राण :


विभिन्न हिन्दी व अन्य भाषाओं के समाचार पत्र-पत्रिकाओं में उनके अनेक पात्र धूम मचाते रहे हैं। उनके रचे बिल्लू, पिन्की, तोषी, गब्दू, बजरंगी पहलवान, छक्कन, जोजी, ताऊजी, गोबर गणेश, चम्पू, भीखू, शान्तू आदि तमाम पात्र जनमानस में सालों से बसे हुए हैं।

चाचा चौधरी की कॉमिक्स हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओ मे भी प्रकाशित की होती है। हास्य और रोमांच से भरे ये कॉमिक बच्चों और बड़ों का भरपूर मनोरंजन करते है। इसलिए ही भारतीय कार्टून कॉमिक जगत के ‘सरपंच’ कार्टूनिस्ट प्राण ही हैं :.........



rajnish manga 07-08-2014 01:20 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 
Quote:

Originally Posted by dr.shree vijay (Post 521608)
चाचा चौधरी बनाम प्राण :


चाचा चौधरी, श्रीमतीजी और बिल्लू जैसे हिंदी कॉमिक जगत के लोकप्रिय पात्रों के सर्जक प्राण को हमारा श्रद्धाभाव से विनम्र नमन.

abhisays 07-08-2014 10:19 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 
हिंदी कॉमिक्स की दुनिया का सबसे जगमगाता सितारा आज हमसे दूर हो गया. प्राण ने हमें चाचा चौदरी, बिल्लू, पिंकी, साबू, रमण, चन्नी चाची इत्यादि के रूप में अमर भारतीय नायक दिए जिनके लिए पूरा भारत हमेशा ऋणी रहेगा. :hello:

Dr.Shree Vijay 07-08-2014 10:20 PM

Re: चाचा चौधरी बनाम प्राण :.........
 
4 Attachment(s)

चाचा चौधरी बनाम प्राण :


कंप्यूटर से भी तेज चाचा चौधरी का दिमाग चलता है...! :


हममे से ऐसा कौन है, जिसने चाचा चौधरी को नहीं पढ़ा है। चाचा चौधरी संभवतः भारत के सबसे लोकप्रिय कार्टून चरित्रों में से एक हैं। इनके रचयिता है-कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा, जिन्हें प्राण के नाम से जाना जाता है।

एक बार प्राण साहब ने सोचा की क्यों ना एक भारतीय कॉमिक्स पात्र बनाया जाए, एक बुड्ढा, जो अपने तेज दिमाग से चुटकियों मे समस्याओं को हल कर दे! और इस तरह चाचा चौधरी ने सफ़ेद कागज़ पर जन्म लिया। चाचा चौधरी की बीवी का नाम 'बन्नी चाची' है। इनके कोई बच्चे नहीं हैं, पर इसी कॉमिक दुनिया के पात्र, 'बिल्लू' और 'पिंकी' चाचा चौधरी के बच्चों सामान ही हैं :.........




All times are GMT +5. The time now is 01:59 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.