My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   महत्वपूर्ण सूचना (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16307)

Rajat Vynar 26-10-2015 12:06 PM

महत्वपूर्ण सूचना
 
http://s14.postimg.org/mxsokdlyp/sercl.jpg

.....................

internetpremi 26-10-2015 01:24 PM

Re: महत्वपूर्ण सूचना
 
Empty threat.
My prediction: you will be even more active!

GV

Rajat Vynar 03-12-2015 12:44 PM

Re: महत्वपूर्ण सूचना
 
https://www.imageupload.co.uk/images...12/03/tsan.jpg

.............................

Rajat Vynar 03-12-2015 01:34 PM

Re: महत्वपूर्ण सूचना
 
ये ४२० न्यूज़ वाले तो हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं!

rajnish manga 03-12-2015 06:19 PM

Re: महत्वपूर्ण सूचना
 
हैं![/QUOTE][QUOTE=Rajat Vynar;556581]ये ४२० न्यूज़ वाले तो हाथ धोकर पीछे पड़ गए

लगता है यह आपकी सहिष्णुता की परीक्षा लेना चाहते हैं. आजकल हर न्यूज़ चैनल पर गला पकड़ बहस दिखाई देती है. ऐसे मैं यह महान चैनल क्यों पीछे रहे?



Rajat Vynar 06-12-2015 01:13 PM

Re: महत्वपूर्ण सूचना
 
अन्तिम विकल्प

https://www.imageupload.co.uk/images...12/03/tsan.jpg

पिछले दिनों 420 न्यूज़ चैनल पर 'तमिल भाषा पर आया बहुत बड़ा संकट टला- बिना कारण बताए तमिल मंच पर किया गया पंजीकरण निरस्त होने से रजत वाइनर सकते में' समाचार प्रसारित होते ही हमारे होश उड़ गए। वर्ष 2016 में हिन्दी मंचों को अलविदा कहकर तमिल मंचों पर 'धुँआधार' लिखने की हमारी वृहत् योजना पर बहुत बड़ा कुठारागात और तुषारापात हुआ था। हमारी तो नींद उड़ गई, क्योंकि हमने तमिल मंचों पर प्रकाशित करने के लिए तमिल भाषा में कई 'गर्म-गर्म' हास्य रचनाएँ भी लिख ली थीं जिसे पढ़कर हँसते-हँसते तमिल जन-समुदाय के हाथ से तोते उड़ जाते और कुत्ते, बिल्ली, चूहे भाग जाते। पंजीकरण निरस्त होने के बाद तमिल रचनाओं का क्या हम अचार और मुरब्बा डालते?

हमें तमिल मंच पर किया गया पंजीकरण निरस्त होने का आभास उस समय हुआ जब अपने प्रयोक्ता नाम से लॉगिन करना असम्भव हो गया और पासवर्ड रिसेट के ऑप्शन का प्रयोग करते ही 'इनवैलिड ईमेल' की सूचना मिली। हमने 'पंजीकरण निरस्तीकरण' मामले की प्रारम्भिक जाँच-पड़ताल आरम्भ करते हुए अपना ईमेल देखा तो पता चला कि तमिल मंच के प्रशासक राजकुमार ने पंजीकरण निरस्त किए जाने की अधिकृत सूचना देते हुए भेजे गए ईमेल में 'किया गया पंजीकरण मंच के मानकों के अनुरूप न होने के कारण निरस्त किया गया' बताया था।

प्रशासक राजकुमार का ईमेल पढ़कर हमारा मुँह आश्चर्य से खुला का खुला रह गया, क्योंकि मंच पर नए प्रयोक्ता नाम का पंजीकरण करने के लिए ऐसी कोई विशेष प्रक्रिया न थी जिसे हम 'रॉकेट टेक्नोलॉजी' कह सकें। बस अपना मनपसन्द प्रयोक्ता नाम भरिए, अपना ईमेल भरिए और अन्त में कैप्चा भरकर 'पंजीकरण करें' का बटन दबाइए। उसके बाद अपना ईमेल खोलकर मंच से आए ईमेल में दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना ईमेल के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण कीजिए। उसके बाद मंच प्रशासन आपके प्रयोक्ता नाम को मैनुअली जाँच करके एक्टिवेट कर देगा। इसी मैनुअली जाँच की प्रक्रिया के दौरान हमारा पंजीकरण निरस्त किया गया था। अब आप ही बताइए- हमारा मुँह आश्चर्य से खुलेगा या नहीं? हमारे आश्चर्य करने की प्रक्रिया के दौरान हमारा मुँह खुला होने का अनुचित लाभ उठाकर हमारे मुँह में तीन मक्खियाँ और दो मच्छर घुस गए जिन्हें बड़ी मुश्किल से भगाया गया।

फिलहाल 'पंजीकरण निरस्तीकरण' मामले की जाँच-पड़ताल जारी है। मंच के प्रशासक राजकुमार को अँग्रेज़ी में ईमेल भेजकर पंजीकरण प्रक्रिया के लिए 'तथाकथित मानकों' की पूर्ण जानकारी माँगी गई है। प्रशासक को उत्साहित करने के लिए भेजे गए ईमेल में तमिल भाषा और लिपि में लिखे गए कुछ वाक्य भी जोड़े गए हैं। ईमेल का उत्तर न आने पर अँग्रेज़ी को तिलाञ्जलि देकर पूर्ण तमिल भाषा और लिपि में ईमेल भेजकर प्रशासक को उत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा। तदुपरान्त प्रशासक का फ़ोन या मोबाइल नम्बर माँगकर तमिल भाषा में 'नन्बा-तोलृा' कहकर वार्तालाप करके समस्या का यथोचित समाधान करने पर विचार किया जाएगा।

अन्तिम विकल्प के रूप में शहर में 70 क्लब चलाने वाली अौर डेढ़ लाख आशिकों वाली गर्लफ्रेण्ड का हाथ-पैर जोड़कर तमिल मंच को अधिग्रहीत करने के लिए कहा जाएगा।

तमिल मंच पर पंजीकरण होने तक वर्ष 2016 में हिन्दी मंचों पर सेवाएँ पूर्ववत् बहाल रहेंगी।


All times are GMT +5. The time now is 11:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.