My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   English Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=12)
-   -   A software engineer in Hell (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=437)

priya 16-02-2010 09:16 PM

A software engineer in Hell
 
Programmer was even more jealous & starts screaming, "I want to call my IT friends too",

He called other IT person and he talked for twenty hours about various

technologies and Project Managers, he talked & talked & talked, then he

asked "Well, devil how much do I need to pay for the call????

The devil says "Twenty dollars".

Programmer is stunned & says "Twenty dollars??? Only ??"




Devil says




-




-




-




-




-




scroll down




-




-




-




-




-




-




-




-







"Calling hell to hell is local call!!! "

abhishek 21-06-2010 06:45 AM

One more for software engineers
 
* Code मैं बग आना
* Client का नाराज़ होना
* समय पर project की डिलिवरी ना होना.
* Final release मैं रुकावट होना.
* Onsite opportunity का ना मिलना.
* USA का वीसा न मिलना.
* Project manager से अनबन.
* Salary का ना बढ़ना
* मानसिक अशांति
* Conference call मैं client का परेशान होना.
* Weekends पर ऑफिस मैं आना.
* Team मैं आपसी मतभेद.

abhishek 21-06-2010 06:51 AM

सफल नौकरी करने के कुछ नुस्खे
१. बने रहो पगला, काम करेगा अगला.
२. काम से रहो गुल, त्वन्ख्वा पाओ फुल.
३. मत लो टेंशन, वरना परिवार पायेगा पेंशन.
४. काम से डरो नही, और काम को करो नही.
५. काम करो या न करो, काम के फिक्र जरुर करो.
और फिक्र करो या न करो, जिक्र जरुर करो.

जनहित मैं जारी.

abhishek 21-06-2010 06:53 AM

किस्मत हो झंड, तो कंहा से मीले कलाकंद.

sudhir 21-06-2010 06:59 AM

अपने project के बोझ तले दबा जा रहा है,
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

हजारो की तन्ख्वा वाला , करोडो की जेब भरता है.
सोफ्टवेयर इंजीनियर वही बन सकता है जो जिगर रखता है.
अपने PM और TL की रोज गालिया सुनता है.
पर वीक-एंड (weekend) को रोज याद रखता है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

कोडिंग करते – करते पता ही नही पड़ा कब बग्स की प्रिओरिटी माँ -बाप से ज्यादा हो गयी.
किताब मैं गुलाब रखने वाला , कब सिगरेट के धुए मैं खो गया.
वीक-इंड्स (weekends) पर दारु पी कर जो जश्न मना रहा है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

जीन्दगी से हारा हुआ है; पर bugs से हार नही मानता हे.
अपने application की एक-एक line ये जनता है.
दिन पर दिन , एक एक program फाईल बनाता जा रहा है;
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

दस हजार लाईन के कोड मे error ढूंड लेता हे;
लेकिन दोस्त के दिल की बात नही.
कंप्युटर पर हजार window खुली है;
पर दिल की खिडकी पर कोई दस्तक नही.
week-ends को नहाता नही; पर weekdays नहाता है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

खरचे बढ़ रहे है, बाल कम हो रहे है.
appraisal की डेट आती नही, इनकम टैक्स के सीतम हो रहे है.
लो फ़िर से company की बस (cab) छुट गयी , वो देखो आटो (auto) से आ रहा है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

ऑफिस की खाने थाली देख अपना मुह बिगड़ता है.
माँ के खाने को रोज याद करता है.
रोज लंच मैं (sudexho) कूपन और शाम को स्नेक्स (sneks) से काम चला रहा है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

आपने अब तक ली होंगी बहुत सी चुटकिया,
सोफ्टवेयर इंजीनियर के जीवन का सच बताती ये कुछ आखरी पंकतिया.

” इस कविता का हर शब्द मरे दिल की गहराई से आ रहा है.
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.”

sudhir 21-06-2010 07:06 AM

क्यूं न करू स्विच ?

अंधियारी निशा का साया सप्ताह्तं संध्या पर काम का चरम दबाव
वातानुकूलित लेब मे बैठ मेरा निशाचरी दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

आउट डेटेड बोस के घिसे-पिटे वादों से क्षुब्ध आदिकालिन ख्यालों से आहत
अपने ही दोस्तों से प्रतिस्पर्द्धा करता मेरा सहज दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

काम कि तलाश जिम्मेदारी कि आस सम्मान कि कसक मे
टीम दर टीम - प़ोजेकट दर प़ोजेकट मेरा भटकता दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

नकारे माहोल मे मक्कारों के बीच विलुप्त होते प़ोजेक्टस् का साया
घटती कार्मिकों कि तादाद से, मेरा असुरक्षित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

आर & डी के लिये हायर्ड डवलपमेंट से बोझिल टेस्टिगं मे अटका
छुट्टियों को चिरकाल से प़तिक्षित मेरा कुंठित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

बहुराष्ट्रीय आय से सिंचित वित्त सरिता सी कंपनी 8% इनक़ीमेंट के चने चबाता
आनसाइट के सपने सपनो मे देखता मूल्यांकन- समीक्षा मे लताडित मेरा प़ताडित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

sudhir 21-06-2010 07:10 AM

Om Jai Google Hare !!
Swami Om Jai Google hare
Programmers ke sankat, Developers ke Sankat,
Click main door kare!!
Om Jai Google Hare !!

Jo Dhyawe vo pawe,
dukh bin se man ka, Swami dukh bin se man ka,
Homepage ki sampatti lawe, Homework ki sampatti karave
kasht mite work ka,
Swami Om Jai Google hare!!

Tum puran search engine
Tum hi internet yaami, Swami Tum hi internet yaami
Par karo hamari Salari, Par karo hamari apprisal,
Tum dunia ke swami,
Swami Om Jai Google hare.

Tum information ke saagar,
Tum palan karta, swami Tum palan karta,
Main moorakh khalkamii, Main Searcher tum Server-ami
Tum karta dhartaa !!
Swami Om Jai Google hare!!

Din bandhu dukh harta,
tum rakshak mere, Swami tum thakur mere,
Apni search dikhaao, sare reasearch karao
Site par khada mein tere,
Swami Om Jai Google hare!!

Google devta ki aarti jo koi programmer gaawe,
Swami jo koi bhi programmer gaawe,
Kehet SUN swami, MS hari har swami,
Manwaanchhit fal paawe.
Swami Om Jai Google hare.

sudhir 21-06-2010 07:11 AM

Updated Newton’s New Software Laws

Law 1: Every Software Engineer continues his state of chatting or forwarding mails unless he is assigned work by manager.

Law 2: The rate of change in the software is directly proportional to the payment received from client and takes place at the quick rate as when deadline force is applied.

Law 3: For every Use Case Manifestation there is an equal but opposite Software Implementation.

Bonus: Law 4: Bugs can neither be created nor be removed from software by a developer. It can only be converted from one form to another. The total number of bugs in the software always remains constant

jitendragarg 02-07-2010 10:41 AM

Quote:

Originally Posted by abhishek (Post 3541)
सफल नौकरी करने के कुछ नुस्खे
१. बने रहो पगला, काम करेगा अगला.
२. काम से रहो गुल, त्वन्ख्वा पाओ फुल.
३. मत लो टेंशन, वरना परिवार पायेगा पेंशन.
४. काम से डरो नही, और काम को करो नही.
५. काम करो या न करो, काम के फिक्र जरुर करो.
और फिक्र करो या न करो, जिक्र जरुर करो.

जनहित मैं जारी.

Something I always followed. :)

jitendragarg 02-07-2010 10:43 AM

Quote:

Originally Posted by sudhir (Post 3544)
अपने project के बोझ तले दबा जा रहा है,
वो देखो एक सोफ्टवेयर इंजीनियर जा रहा है.

awesome one. so true, man, so true!!!


:bravo:


All times are GMT +5. The time now is 06:36 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.