My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   फेफड़ों के कैंसर की हैं यह 5 निशानी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16472)

soni pushpa 27-02-2016 06:17 PM

फेफड़ों के कैंसर की हैं यह 5 निशानी
 
------------फेफड़ों के कैंसर की हैं यह 5 निशानी

फेफड़े में होने वाला कैंसर शुरूआती चरणों में नहीं पहचाना जा सकता, क्योंकि शुरूआती समय में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। लेकिन कुछ लक्षणों के सामने आने पर सही बचाव कर फेफड़ों के कैंसर से बचा जा सकता है। जानिए कौन से हैं यह 5 लक्षण -


1 जब आप सांस लेते हैं, तब यदि कोई सीटी जैसी आवाज सुनाई देती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह आवाज कई तरह की सेहत समस्याओं की ओर इशारा करती है साथ ही फेफड़ों से जुड़ी समस्या भी।

2 अगर आप गहरी या लंबी सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं, तो यह अवरोध सीने में तरल पदार्थ के जमा होने के कारण हो सकता है जो फेफड़ों में कैंसर के कारण पैदा होता है।

3 यदि आप सीने के साथ-साथ पीठ और कंधों में भी दर्द महसूस करते हैं, तो इसे गंभीरता से लें। यह लसिकाओं के स्थानांतरण के कारण हो सकता है। भले ही आप खुद को स्वस्थ महसूस करें, डॉक्टर को जरूर दिखाएं

4 यदि सीने में कफ हो रहा है और यह समस्या 2-3 सप्ताह से भी ज्यादा समय तक बना रहता है तो यह संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा कफ संबंधी अन्य समस्याएं जैसे थूक में कफ या रक्त होना पर गंभीरता से लें और चेकअप कराएं।


5 फेफड़ों के कैंसर असर बढ़ने पर मस्तिष्क पर भी पड़ सकता है। ऐसी स्थि*ति में लगातार सिर में दर्द बना रहता है। कभी-कभी ट्यूमर द्वारा उन शि*राओं में भर दबाव पड़ता है जो शरीर के ऊपरी हिस्से में रक्त को संचारित करती है।

अंतर्जाल के माध्यम से .

rajnish manga 28-02-2016 08:43 PM

Re: फेफड़ों के कैंसर की हैं यह 5 निशानी
 
कैंसर के बारे में लाभदायक जानकारी. यही पर कुछ जानकारी कैंसर के कारणों के बारे में भी शेयर करें. धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.


soni pushpa 29-02-2016 03:34 PM

Re: फेफड़ों के कैंसर की हैं यह 5 निशानी
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 557543)
कैंसर के बारे में लाभदायक जानकारी. यही पर कुछ जानकारी कैंसर के कारणों के बारे में भी शेयर करें. धन्यवाद, बहन पुष्पा जी.


जी भाई जब भी कोई भी जानकारी कैंसर से जुडी मिलेगी अवश्य शेयर करुँगी ...

बहुत बहुत धन्यवाद भाई ..


All times are GMT +5. The time now is 06:33 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.