My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिपî (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2160)

sagar - 18-02-2011 06:25 AM

सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिपî
 
दोस्तों अगर आप इंटरनेट की कम स्पीड से परेशान हैं, तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए देखें क्या हैं ये छोटी-छोटी बातें...

sagar - 18-02-2011 06:51 AM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
साफ-सफाई

जब कभी भी आप किसी वेबपेज को विजिट करते हैं, आपका ब्राउजर इसे स्टोर कर लेता है। इससे स्पेस घिरता है। बीच-बीच में अपने ब्राउजर के केश को साफ करते रहें। इससे आपका इंटरनेट सही काम करेगा।
ब्राउजर को अपग्रेड करें

अगर आप अपने कनेक्शन की ब्राउजिंग स्पीड से खुश नहीं है तो आपको नए वेब ब्राउजर के बारे में सोचना चाहिए। लेटेस्ट ब्राउजर का प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से वेबपेज डाउनलोड होने का वक्त कम हो जाएगा।
ऐप्लिकेशन देखें
जब आप सिस्टम
पर लॉग-इन करते हैं तो रीयल प्लेयर या विंडोज अपडेट्स जैसी कई ऐप्लिकेशन अपने आप रन होना शुरू हो जाती हैं और आपके कनेक्शन को स्लो कर देती हैं। इन ऐप्लिकेशन को ऐसे सेट करें कि ये खुद-ब-खुद रन न करने लग जाएं। ऐसा करने के बाद आपको खुद नजर आएगा कि आपके नेट की स्पीड बढ़ गई है।

sagar - 18-02-2011 06:54 AM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
ट्रैफिक जाम

आप दिन में किस टाइम ऑनलाइन हो रहे हैं, आपके नेट की स्पीड इस बात पर भी निर्भर करती है। अगर एक वक्त पर तमाम यूजर्स नेट का यूज कर रहे हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि स्पीड में कुछ कमी आ जाए। ऐसे में अगर शानदार स्पीड चाहिए तो दोपहर में और देर रात नेट का इस्तेमाल करें। उस वक्त ट्रैफिक कम होने से आपको स्पीड अच्छी मिलेगी।

sagar - 18-02-2011 07:02 AM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
नेट डिस्कनेक्ट

एक आसान सा उपाय अपने जब भी आपको लगे कि नेट स्लो चल रहा हे तो नेट को डिस्कनेक्ट कर के दुबारा कनेक्ट करे फिर देखना !

anjaan 18-02-2011 07:54 AM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
मित्र बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने, डाउनलोड स्पीड कैसे बढ़ाया जाये इस पर भी कुछ बतावे.

Sikandar_Khan 18-02-2011 09:23 AM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
सागर जी
बहुत ही कीमती जानकारी देने के लिए आपका
हार्दिक धन्यवाद
मै खुद भी यही विधि अपनाता हूँ

sagar - 18-02-2011 03:59 PM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
Quote:

Originally Posted by anjaan (Post 51143)
मित्र बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने, डाउनलोड स्पीड कैसे बढ़ाया जाये इस पर भी कुछ बतावे.

मित्र कोन सी डाउन लोडिग कि बात कर रहे हो नेट से डाउन लोड करने के लिए या
पेन ड्राइव से कोपी पेस्ट करने के लिए जल्दी डाउन लोड वाला सॉफ्टवेर ...????

sagar - 18-02-2011 04:02 PM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 51156)
सागर जी
बहुत ही कीमती जानकारी देने के लिए आपका
हार्दिक धन्यवाद
मै खुद भी यही विधि अपनाता हूँ

कुछ और टिप्स भी आगे देता रहुगा मित्र !आपके पास भी कोई और जानकारी हो तो शेयर करे !

sagar - 18-02-2011 04:52 PM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
अपने नेट कि स्पीड केसे चेक करे

दोस्तों अपने नेट कि स्पीड जानने के लिए इस लिंक को किलिक करे !
http://us.mcafee.com/root/speedometer/default.asp

sagar - 19-02-2011 06:41 PM

Re: सुस्त इंटरनेट को केसे चुस्त बनाये कुछ टिप&
 
समय -२ पर अपने ड्राइवरों को अपडेट करते रहे ! ड्राइवरों के लेटस्ट वर्जन आते रहते जिससे आपके पीसी कि स्पीड तथा और भी बेनिफिट मिलेगे !


All times are GMT +5. The time now is 08:20 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.