My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   रॉकेट टेक्नोलॉजी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16191)

Rajat Vynar 18-09-2015 01:31 PM

रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
अन्ततः राष्ट्रीय अौर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फेसबुक डिसलाइक बटन का भारी विरोध के बीच फेसबुक प्रमुख अौर प्रोग्रामिंग महारथी मार्क जुकरबर्ग द्वारा जारी एक सूचना के मुताबिक फेसबुक टीम ने डिसलाइक बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह हास्यास्पद है कि फेसबुक फ्रण्टएण्ड पेज में मात्र एक अतिरिक्त बटन और बैकएण्ड डाटाबेस टेबिल में 'टिक मार्क टाइप' एक अतिरिक्त फ़ील्ड को जोड़ने के लिए प्रोग्रामर महारथियों की टीम दिन-रात खून-पसीना बहाकर निरन्तर काम कर रही है। यहाँ पर यह उल्लेखनीय है कि इस कार्य को करने के किए एक घण्टे का समय ही बहुत अधिक है! मार्क जुकरबर्ग फेसबुक में डिसलाइक बटन जोड़ रहे हैं या मंगल ग्रह पर रॉकेट लाँच कर रहे हैं? (अभी और है।)

internetpremi 19-10-2015 08:45 AM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
मेरा फ़ेस-बुक पर कोई अकौन्ट न होते हुए भी कुछ विचार पेश करना चाहता हूँ

इतने साल कोई Dislike Button नहीं था।
इसके बावजूद हर साल सदस्यों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
क्या जरूरत है इस बट्टन की?
वैसे भी कुछ लोग, अपने "views" और "likes" को गिनते गिनते परेशान हो रहे थे।
कभी सन्तुष्ट नहीं होते हैं। लोग मन ही मन चाहते हैं कि उनका कोई पोस्ट Viral चला जाए।
और जब views या likes कम होते हैं तो वे मायूस हो जाते हैं। "Facebook Depresssion" की बीमारी लगती है।
और कुछ लोग तो मंच पर कुछ दिन आना छोड़ देते हैं या कभी कभी तो हमेशा के लिए छोड़ देते हैं।
कई ब्लॉग्गरों का भी यही हाल है जब कोई उनके ब्लॉग को पढ़कर comment नहीं करता।
अब Dislike button जोड़कर, घाव में नमक छिड़कना क्या ठीक है?

==========

लगता है कि आप Information Technology/Computer Science से जुडे हुए हैं
हो सके तो किसी दिन लिखकर बताइए कि Google क्षण में दुनिया भर के कंप्यूटरों पर जाकर खोज करके हमें सूचना देती है पर अपने ही कंप्यूटर पर Search Button से एक फ़ाइल ढूँढने में इतना समय (कभी एक मिनट से भी ज्यादा) क्यों लगता है?

धन्यवाद
GV

rajnish manga 19-10-2015 09:05 AM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
अरे वाह! आपने तो गूगल संस्कृति पर ही सवाल खड़े कर दिए, जी. वी. साहब.



Rajat Vynar 20-10-2015 10:07 AM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
Quote:

Originally Posted by internetpremi (Post 555625)
लगता है कि आप information technology/computer science से जुडे हुए हैं
हो सके तो किसी दिन लिखकर बताइए कि google क्षण में दुनिया भर के कंप्यूटरों पर जाकर खोज करके हमें सूचना देती है पर अपने ही कंप्यूटर पर search button से एक फ़ाइल ढूँढने में इतना समय (कभी एक मिनट से भी ज्यादा) क्यों लगता है?

धन्यवाद
gv

நிச்சயமாக ஏழுதுவேண் ஆனால் தமிழில்.. தமிழ் மன்றங்களில்.

internetpremi 20-10-2015 10:31 AM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
Quote:

Originally Posted by Rajat Vynar (Post 555678)
நிச்சயமாக ஏழுதுவேண் ஆனால் தமிழில்.. தமிழ் மன்றங்களில்.

============
நன்றி
விஸ்வனாதன்

============

For the benefit of Non-Tamilians I am translating Rajat's response and my reply into Hindi and English.

अवश्य लिखूँगा, पर तमिल में, तमिल मंचों में।

I will definitely write, but in Tamil and in Tamil forums.

=========
धन्यवाद
विश्वनाथन


Thanks.
Vishwanathan

===========

Rajat Vynar 20-10-2015 03:43 PM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई। आपसे कुछ और जानकारी चाहूँगा। आपको यह बात तो पता ही होगी कि दक्षिण भारत में महिलाएँ अपने बालों में फूल लगाना पसन्द करती हैं। विशेषकर धागे से एक विशेष विधि से गूँथा हुआ बेला का फूल। यह फूल दूकानों में लम्बाई के हिसाब से नाप कर बेचा जाता है, किन्तु इसे मीटर, इंच या सेंटीमीटर में नापने का रिवाज नहीं है। इसे नापने के लिए तमिलनाडु में एक दूसरा पारम्परिक पैमाना होता है। तमिल में इस पैमाने का क्या नाम है? कृपया यह बात आप हमारे मंच के हिन्दीभाषी सदस्यों को बताएँ।

internetpremi 20-10-2015 10:22 PM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
उस नाप को तमिल में மொழம் कहते हैं। ( मो~षम, mozham)
तमिल में ழ अक्षर का हिन्दी में कोई समान/तुल्यार्थक अक्षर नहीं है।
मलयालम भाषा को छोड़कर कोई भी भारतीय प्रान्तीय भाषा में इस अक्षर का प्रयोग नहीं होता

तो इसका सही उच्चारण हिन्दी बोलने वालों के लिए मुश्किल होगा

अंग्रेज़ी में इस अक्षर को zh लिखकर निपटा लेते हैं और केवल तमिल और मलयालम भाषी समझते हैं कि यह ழ अक्षर है (मलयाळम में ഴ )
आपने DMK Party का पूरा नाम सुना होगा।
द्राविड मुन्नेत्र क~षगम (draaviDa munnetra kazhagam)
banana ( केले) को वा~ष प~षम vaazha pazham कहते हैं।
हमने जान बूझकर "~ष" लिखा है, यह बताने के लिए कि यह अक्षर "ष" नहीं है पर कुछ कुछ ष से मिलता जुलता है।

मो~षम एक माप है, जो बेचने वाली स्त्री की उंगलियों की छोर से उसकी कुहनी तक की दूरी (करीब १.५ फ़ुट)
(Distance from the tip of the fingers of the hand upto her elbow, about 1 ft 6 inches)


यदि आप इस विशेष तमिल अक्षर ழ का सही उच्चरण सुनना पस्न्द करते हैं तो सुनिए मेरी ही आवाज में
http://vocaroo.com/i/s0Vy0dJFD6UE

हम इस audio link में "~ष" , "द्राविड मुन्नेत्र क~षगम’ , और "वा~ष प~षम" बोलेंगे।
ध्यान से सुनिए और फिर अभ्यास कीजिए।
हमें खेद है कि voice recording quality अच्छी नहीं है।
आशा करता हूँ को कम से कम एक हिन्दी बोलने वाला, कम से कम एक तमिल अक्षर का सही उच्चारण कर सकेगा।
हमें याद है कि फिल्म तेज़ाब में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया हुआ वह गाना (एक दो तीन... ) ने हज़ारों तमिल भाषियों कि एक मिनट में हिन्दी में एक से तेरह तक गिनती करना सिख दिया था)


शुभकामनाएं
GV

rajnish manga 20-10-2015 10:27 PM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
आपकी आवाज़ सुन कर अच्छा लगा, हालांकि रिकॉर्डिंग ज्यादा साफ़ नहीं थी.



internetpremi 21-10-2015 06:58 AM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 555705)
आपकी आवाज़ सुन कर अच्छा लगा, हालांकि रिकॉर्डिंग ज्यादा साफ़ नहीं थी.




मेरी आवाज़ आप जब चाहें सुन सकते है.
अपना मोबाइल नंबर और land line नंबर आपको PM द्वारा भेज रहा हूँ
जब भी फ़ुरसत हो, या इच्छाह हो, आप मुझसे बात कर सकते हैं|
यदि आप चाहते है कि मैं आपको फ़ोन करूँ तो वह भी मुझे स्वीकार है|
अपना नंबर मुझे भेजिए।

ज्यादा उम्मीद न रखें|
मैं कोई किशोर कुमार या मुहम्मद रफ़ि नहीं हूँ|

शुभकामनाएं
GV

Rajat Vynar 21-10-2015 01:30 PM

Re: रॉकेट टेक्नोलॉजी
 
Quote:

Originally Posted by internetpremi (Post 555704)
उस नाप को तमिल में மொழம் कहते हैं। ( मो~षम, mozham)
तमिल में ழ अक्षर का हिन्दी में कोई समान/तुल्यार्थक अक्षर नहीं है।
मलयालम भाषा को छोड़कर कोई भी भारतीय प्रान्तीय भाषा में इस अक्षर का प्रयोग नहीं होता

तो इसका सही उच्चारण हिन्दी बोलने वालों के लिए मुश्किल होगा

अंग्रेज़ी में इस अक्षर को zh लिखकर निपटा लेते हैं और केवल तमिल और मलयालम भाषी समझते हैं कि यह ழ अक्षर है (मलयाळम में ഴ )
आपने dmk party का पूरा नाम सुना होगा।
द्राविड मुन्नेत्र क~षगम (draavida munnetra kazhagam)
banana ( केले) को वा~ष प~षम vaazha pazham कहते हैं।
हमने जान बूझकर "~ष" लिखा है, यह बताने के लिए कि यह अक्षर "ष" नहीं है पर कुछ कुछ ष से मिलता जुलता है।

मो~षम एक माप है, जो बेचने वाली स्त्री की उंगलियों की छोर से उसकी कुहनी तक की दूरी (करीब १.५ फ़ुट)
(distance from the tip of the fingers of the hand upto her elbow, about 1 ft 6 inches)


यदि आप इस विशेष तमिल अक्षर ழ का सही उच्चरण सुनना पस्न्द करते हैं तो सुनिए मेरी ही आवाज में
http://vocaroo.com/i/s0vy0djfd6ue

हम इस audio link में "~ष" , "द्राविड मुन्नेत्र क~षगम’ , और "वा~ष प~षम" बोलेंगे।
ध्यान से सुनिए और फिर अभ्यास कीजिए।
हमें खेद है कि voice recording quality अच्छी नहीं है।
आशा करता हूँ को कम से कम एक हिन्दी बोलने वाला, कम से कम एक तमिल अक्षर का सही उच्चारण कर सकेगा।
हमें याद है कि फिल्म तेज़ाब में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया हुआ वह गाना (एक दो तीन... ) ने हज़ारों तमिल भाषियों कि एक मिनट में हिन्दी में एक से तेरह तक गिनती करना सिख दिया था)


शुभकामनाएं
gv

बहुत सही जवाब दिया आपने। इससे सदस्यों का बड़ा ज्ञानवर्धन हुआ। माफी चाहूंगा, आप से और भी जानकारी चाहिए। थोड़ी देर बाद पोस्ट करूंगा।


All times are GMT +5. The time now is 10:39 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.