My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान??? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2303)

Gopal 27-03-2011 04:36 PM

सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
क्यों सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं?

दोस्तों, यदि किसी की महानता के बारे में जानना हो तो एक आसान तरीका है कि हम ये जाने कि अन्य महान व्यक्ति उसके बारे में क्या राय रखते हैं.
मैंने ऐसे ही कुछ हस्तियों कि सचिन पे की गयी टिप्पड़ी का संकलन किया है. उम्मीद है आपको अच्छी लगेगी :

Quote 1: मैं चाहता हूँ कि मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर बने.
Brian Lara ब्रायन लारा

Quote 2: हम एक टीम से नहीं हारे, जिसे इंडिया कहते हैं, हम एक इंसान से हारे, जिसे सचिन कहते हैं.
Mark Taylor मार्क टेलर


Quote 3 : हमारे साथ कुछ बुरा नहीं हो सकता अगर हम इंडिया में एक हवाई-जहाज़ में हों जिसपर सचिन तेंदुलकर सवार हों.
click here for more quotes

माननीय सदस्यों से अनुरोध है कि यदि सचिन तेंदुलकर से सम्बंधित उनके पास भी कुछ अच्छे Quotes हों तो कृपया comments के माध्यम से फोरम पे पोस्ट करने
की कृपा करें.





abhisays 27-03-2011 05:27 PM

Re: क्यों सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क&
 
मेरा मानना है यह एक मीडिया hype है, अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् हैं तो फिर सर डोन ब्रेडमन को क्या कहेंगे आप.

नाजुक मौके पर सचिन हमेशा चुक जाते हैं.

और यह काफी बहस का मुद्दा है. बाकि सदस्यों की राय का इंतज़ार है.

Bholu 27-03-2011 05:49 PM

Re: क्यों सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क&
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 64829)
मेरा मानना है यह एक मीडिया hype है, अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् हैं तो फिर सर डोन ब्रेडमन को क्या कहेंगे आप.

नाजुक मौके पर सचिन हमेशा चुक जाते हैं.

और यह काफी बहस का मुद्दा है. बाकि सदस्यों की राय का इंतज़ार है.

दोस्त बात बहुत सीधी है सर डान ब्रेडमैन जी की अलग जगह है और भी खिलाडी है जिन्होने इतिहास रचा है
सचिन सर के मूल कारण ये भी है की उन्होने पिच पर हमेशा अपना 100% दिया है है
हर समय हर मैच मे सघंर्ष का दामन कभी भी नही छोडा
हमारे यहाँ क्रिकेट का एक तरीके से नशा है चाहे भले ही हमारा राष्ट्रीय खेल ना हो और सचिन सर हमारे नशे को बुलन्दीयो पर ले जाने का भार लिये है सबसे बडी बात वो एक बर्तमान खिलाडी भी है जिसके कारण उनपे जो शब्द कहे है गलत नही है और अगर आप एक क्रिकेटर को भगबान कहते है तो कृपा एक को ना कहै
क्योकि कुछ ऐतिहासिक खिलाडी है
जैसे
सर डान ब्रेडमेन
कपिल देव
सुनिल गवास्कार
इमरान खान
रवि शास्त्री

माफ कीजिये गा बहुत है जितने याद आये उतने लिख दिये
पर पर पर पर पर
ईस्ट और वेस्ट
सचिन इज दा बेस्ट

sagar - 27-03-2011 07:12 PM

Re: क्यों सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क&
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 64829)
मेरा मानना है यह एक मीडिया hype है, अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् हैं तो फिर सर डोन ब्रेडमन को क्या कहेंगे आप.

नाजुक मौके पर सचिन हमेशा चुक जाते हैं.

और यह काफी बहस का मुद्दा है. बाकि सदस्यों की राय का इंतज़ार है.

क्रिकेट का भगवान मतलब क्रिकेट में सबसे बड़ा कह सकते हे
ये सत्य हे सर दों ब्रेडमेन अपने समय के सबसे सफल क्रिक्केटर थे
लेकिन सचिन आज के सबसे बड़े स्टार हे या क्रिकेट की भाषा में भगवान हे
ब्रेडमेन के समय में वो टक्नोल्जी नही थी ओर वो रुल भी नही थे जो आज हे अगर आज ब्रेडमेन को खिलाया जाये तो वो कुछ भी नही हे सचिन के आगे !

सचिन चूक जाता हे
ये बात हम सभी क्रिकेट खेलने वाले जानते हर बार तो कोई सतक बना नही सकता हा हमे किसी बड़े स्टार से आशाये अधिक हो जाती हे !
यही आशाये हमे सचिन से भी होती हे वो सबसे सीनयर हे तो जायदा जवाब देहि उनकी होती हे जब टीम हारती हे तो लोगो की उगली उनकी तरफ ही उठती हे !

ndhebar 27-03-2011 08:34 PM

Re: क्यों सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क&
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 64829)
मेरा मानना है यह एक मीडिया hype है, अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् हैं तो फिर सर डोन ब्रेडमन को क्या कहेंगे आप.
नाजुक मौके पर सचिन हमेशा चुक जाते हैं.
और यह काफी बहस का मुद्दा है. बाकि सदस्यों की राय का इंतज़ार है.

मैं कुछ हद तक आपसे सहमत हूँ
हमारे देश में मिडिया जीतनी बड़ी ताकत है, जीतनी इनको आजादी है शायद कहीं नहीं
मिडिया क्या दिखाता है जो हम और आप देखना चाहते हैं
नाजुक मौको की बात है तो मैं नहीं मानता की सचिन हमेशा चुक जाते हैं
भारत को कई मैच उन्होंने अपने दम पर जिताया है पर यहाँ हम अति करते हैं और उनसे हमेशा ऐसा चाहते है
आखिर वो भी इंसान है, उसे इंसान ही रहने दिया जाय तो बेहतर होगा

ndhebar 24-04-2011 10:48 AM

Re: सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
सचिन के बारे में :
आप अपने सभी गुनाह तब कीजिये जब सचिन बैटिंग कर रहें हो
क्योकि उस वक्त भगवान् भी उनकी बैटिंग देखने में व्यस्त होते हैं

इस महान खिलाड़ी को ३८वें जन्मदिन की बधाई

bhoomi ji 24-04-2011 11:10 AM

Re: सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
जन्म दिन मुबारक हो..............सचिन तेंदुलकर...........

Bholu 24-04-2011 11:30 AM

Re: सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
श्री सचिन रमेश तेन्दुलकर आपको अपने 38 वे जन्मदिन की बधाई

abhisays 24-04-2011 11:36 AM

Re: सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
सचिन को ३८वे जन्मदिन की बधाई.

sagar - 24-04-2011 03:45 PM

Re: सचिन तेंदुलकर -- क्रिकेट का भगवान???
 
मेरी तरफ से भी सचिन को हार्दिक बधाई जन्म दिन के लिये !
http://content.sweetim.com/sim/cpie/...s/0002041F.gifhttp://content.sweetim.com/sim/cpie/...s/000202B2.gifhttp://content.sweetim.com/sim/cpie/...s/0002017B.gif







All times are GMT +5. The time now is 05:26 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.