My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   गैजेट :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11421)

Dr.Shree Vijay 18-12-2013 12:39 PM

गैजेट :.........
 


जानियें गैजेटस् के बारे:.........


Dr.Shree Vijay 18-12-2013 12:45 PM

Re: गैजेट :.........
 


पेपर शीट जितना पतला होगा यह टैबलेट :.........


एक रिपोर्ट में पहले ही दावा किया जा चुका है कि टैबलेट के बढ़ते चलन से आने वाले सालों में लैपटॉप का इस्तेमाल कम हो जाएगा। अब अगर रिसर्चरों की एक ओर शोध पर यकीन करें तो कुछ ही साल में मौजूदा टैबलेट भी गुजरे जमाने की बात हो जाएंगी। जी हां, शोधकर्ताओं ने ऐसी टैबलेट स्क्रीन विकसित की है जो पेपर की एक शीट जितनी पतली है। इसे मोड़कर बिना किसी नुकसान के भी रखा जा सकेगा।

जानकारों का मानना है कि अगले 5 सालों में यह लैपटॉप की जगह ले लेगी।

इस स्क्रीन को कनाडा की क्वींस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्लास्टिक लॉजिक एंड इंटल लैब्स के सहयोग से विकसित किया है। पेपर शीट की तरह पतली और मोड़ने पर भी न टूटने वाली यह स्क्रीन गैजेट युग में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।

पेपर टैब में हाइ रिज्यूलूशन वाली 10.7 इंच की फ्लेक्सीबल प्लास्टिक डिस्प्ले है, जिसे प्लास्टिक लॉजिक ने तैयार किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैक्सिबल टचस्क्रीन इस टैब में इंटल कोरTM i5 प्रोसेसर है। प्लास्टिक लॉजिक के सीईओ इंद्रो मुखर्जी ने बताया कि नया टैबलेट यह पतला होने के साथ ही काफी हल्का भी है। शोधकर्ता इसे लॉस वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान लांच करने की योजना बना रहे हैं :.........


Dr.Shree Vijay 18-12-2013 12:49 PM

Re: गैजेट :.........
 


जब आपका स्मार्टफोन बन जाएगा कार की चाबी :.........


आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि आप कार की चाबी कही रखकर भूल जाते हैं। अब आप बेफिक्र होकर कार की चाबी को कहीं भी रखकर भूल सकते हैं। चाबी नहीं मिलने पर आपकी मदद करेगा आपका स्मार्टफोन। स्मार्टफोन आपकी कार का दरवाजा खोल देगा! ये महज ख्याली पुलाव नहीं बल्कि हकीकत है। हुंडइ के इंजीनियरों ने एक नया सिस्टम विकसित किया है, जो आपके स्मार्टफोन को कार की चाबी की तरह इस्तेमाल करने की इजाजत देगा।

नई तकनीक से लैस कारें ग्राहकों के लिए बाजार में अगले दो साल के भीतर उपलब्ध होंगी। इस सिस्टम में ब्लूटूथ की जगह वायरलेस नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) का प्रयोग किया गया है।

यह आपको कार का दरवाजा बंद करने और खोलने की इजाजत देगा। बस आपको अपनी कार की खिड़की पर लगे एक छोटे टैग पर अपने स्मार्ट फोन को टच हिलाना होगा या टच करना होगा।

इसके अलावा नई तकनीक में और भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सिस्टम को जर्मनी में पेश किया गया है। वेबसाइट कार्सगाइड डॉटकॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडइ ने कहा कि यह सिस्टम मुख्य धारा के उपभोक्ताओं के लिए नई तकनीक विकसित करने के उद्देश्य का एक हिस्सा है :.........


Dr.Shree Vijay 18-12-2013 12:52 PM

Re: गैजेट :.........
 


ब्रिटेन में भारतीय ने तैयार किया बुद्धिमान रोबोट :.........


ब्रिटेन में एक भारतीय शोधकर्ता ने मानव की तरह दिखने वाले ऐसे रोबोट विकसित किए हैं, जो कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल कर मानव को ही पारंपरिक 'रॉक-सीजर्स-पेपर' गेम में कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं।

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में बंगलूरू के डॉ. राम रामामूर्ति की अगुवाई में ऐसे रोबोट विकसित करने वाली टीम ने बुधवार को वहीं एक प्रदर्शन का आयोजन किया।

रामामूर्ति ने बंगलूरू विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्टिन स्थित टेक्सॉस विश्*वविद्यालय चले गए थे।

रामामूर्ति 2007 में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय पहुंचे। वह वर्तमान में स्कूल ऑफ इनफॉर्मेटिक्स में कार्यरत हैं। यह यूरोप में कंप्यूटर साइंस का सबसे बड़ा विभाग है।

उनके द्वारा विकसित किए जाने वाले रोबोट इस साल के एडिनबर्ग इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में मानव प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 'रॉक-सीजर्स-पेपर' गेम खेलेंगे।

यह एक हाथ से खेले जाने वाला गेम है और इसे आम तौर पर दो लोगों द्वारा खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी एक साथ एक फैले हुए हाथ से तीन में से एक आकृति बनाते हैं :.........


Dr.Shree Vijay 18-12-2013 12:57 PM

Re: गैजेट :.........
 


बात करेंगे और रास्ता बताएंगे गूगल के जूते :.........


दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का गूगल वर्कशॉप चमत्कारिक चश्मे को तैयार करने के बाद अब 'टॉकिंग शूज' (बोलने वाले जूते) लेकर आ रहा है। कंपनी ने एडिडास के जूतों को मॉडीफाई करके नई तरह के शूज तैयार किए हैं।

गूगल के टॉकिंग शूज न सिर्फ आपसे बात करेंगे, बल्कि आपकी हर एक्टिविटी के अपडेट्स सीधे फेसबुक और ट्विटर पर भी पोस्ट करेंगे। इसके साथ ही आपको रास्ता और लोकेशन भी बताएंगे। गलत रास्ते पर जाने पर भी आपको अलर्ट करेंगे।

गूगल ने एडिडास के जूतों को छोटे कंप्यूटर और स्पीकर से जोड़ा हैं। इनमें प्रेशर सेंसर, जाइरोस्कोप, स्पीकर और ब्लूटूथ लगा है। गूगल के नए तरह के जूते यह बताने में भी सक्षम है कि इन्हें पहनने वाला व्यक्ति रूका हुआ है या चल रहा है।

गूगल शूज हर स्थिति में आपको अपडेट देंगे और बताएंगे कि आप क्या कर रहे हैं और क्या नहीं कर रहे हैं। टॉकिंग शूज को पहली बार टेक्सस में साउथवेस्ट फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया गया था।

गूगल के एडवरटाइजिंग आर्ट्स टीम के प्रमुख अमन गोविल ने बताया कि 'टॉकिंग शू' एक ऐसा अविष्कार है जिससे आप अपनी चीजों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। टॉकिंग शूज ब्लूटूथ के जरिए इंटरनेट से जुड़े रहते हैं और गूगल मैपिंग ऐप के जरिए लोकेशन और डायरेक्शन बताते हैं।

गोविल ने बताया कि शूज को कुछ खास मूवमेंट के द्वारा आप मैसेज दे सकते हैं, जिन्हें समझकर ये वॉयस या टेक्स्ट मैसेज में बदल देगा। उन्होंने बताया कि नए तरह के जूते तैयार करने का मतलब यह नहीं कि गूगल जूतों के कारोबार में उतरने का मन बना रहा हैं :.........


Dr.Shree Vijay 18-12-2013 01:03 PM

Re: गैजेट :.........
 


वाह! दुनिया का सबसे पतला टैबलेट और वाटरप्रूफ भी :.........


इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने कई खूबियों से लैस टैबलेट 'एक्स पीरिया टैबलेट z' को लांच किया है। नया टैबलेट न केवल दुनिया का सबसे पतला टैब है, बल्कि इसका वजन भी महज 495 ग्राम है और साथ ही यह वॉटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ भी है। इसे तैयार करने वाली कंपनी सोनी ने दावा किया है कि यह दुनियाभर का सबसे पतला और हल्का टैबलेट है।

कंपनी के मुताबिक सोनी का वॉटरप्रूफ टैब 3 फीट की गहराई वाले पानी में 30 मिनट तक डुबोकर रखने पर भी खराब नहीं होगा। इस टैब के बारे में कंपनी ने आधिकारिक रुप से जापान में जनवरी में घोषणा की थी। बात करते हैं सोनी के नए टैबलेट की कीमत और फीचर्स के बारे में।

सबसे पतला और हल्का :
महज 6.99 एमएम मोटाई के इस टैब ने अभी तक के सबसे पतले टैबलेट के तमगे के साथ ही 495 ग्राम वजन से सबसे हल्का होने का रिकार्ड भी बना दिया है। सोनी का दावा है कि एक्सपीरिया टैबलेट z देश ही नहीं दुनिया का 10 इंच की स्क्रीन में सबसे पतला और हल्का टैबलेट है।

ऑपरेटिंग सिस्टम :
सोनी का नया डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ टैबलेट एंड्रायड 4.1 (जेलीबीन) पर रन करता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रायड 4.2 पर भी अपग्रेड किया जा सकता है।

डिस्पले और साइज :
एक्सपीरिया टैबलेट z में 10.1 इंच की 1920x1200 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली फुल एचडी स्क्रीन है। इसकी रेटिना डिस्पले होने से इस पर कुछ भी देखका का एक्सपीरियंस एकदम अलग है। ऐपल ने भी अपने कई प्रॉडक्ट में रेटिना डिस्पले का यूज किया है। सोनी का नया टैब दमदार मोबाइल ब्राविया इंजन 2 से लैस है।

प्रोसेसर और रैम :
नए टैबलेट में 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वाड-कोर स्नेपड्रेगन एस4 प्रो प्रोसेसर और 2GB रैम है। अच्छी क्वालिटी के प्रोसेसर के कारण टैब काफी फास्ट काम करता है। हैग होने की प्रॉब्लम भी इसमें नहीं के बराबर होगी।

मेमोरी और बैटरी :
इस टैब को सोनी ने अलग-अलग मेमोरी सेग्मेंट 16GB और 32GB में उतारा है। डस्टप्रूफ टैबलेट में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिससे इसका बैअरी बैकअप भी अच्छा होगा।

कैमरा :
टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2.0 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सोनी की लो-लाइट टेक्नोलॉजी, एक्समर और सुपीरियर ऑटो की वजह से इससे ली गई फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।

कनेक्टिविटी :
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, एनएफसी पोर्ट, USB पोर्ट और ब्लूटूथ दी गई है। वाटरप्रूफ होने की वजह से इसके सभी पोर्ट कवर से ढके हुए हैं।

उपलब्धता और कीमत :
यूरोपीय बाजार में सोनी का नया टैबलेट जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। भारतीय बाजार में भी इसके साल 2013 की दूसरी तिमाही में आने की संभावना है। मार्केट में यह ब्लैक और व्हाइट कलर में एविलेबल होगा। नए टैब के 16GB वर्जन की कीमत 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 27,000 रुपये) और 32GB वर्जन की कीमत (करीब 33,000 रुपये) 600 अमेरिकी डॉलर है :.........


rajnish manga 18-12-2013 04:18 PM

Re: गैजेट :.........
 
ज्ञानवर्धक सूचनायें देने वाला एक बढ़िया सूत्र.

Dr.Shree Vijay 18-12-2013 04:51 PM

Re: गैजेट :.........
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 433409)
ज्ञानवर्धक सूचनायें देने वाला एक बढ़िया सूत्र.




धन्यवाद...........


Dr.Shree Vijay 19-12-2013 09:16 PM

Re: गैजेट :.........
 


Nokia का पहला Phablet हुआ लॉन्च :.........


Nokia वैसे तो जान-मानी मोवाइल कंपनी है लेकिन कुछ समय से इस कंपनी का मार्केट में थोडा प्रभाव कम हो गया है। फिर भी ऎसा नहीं हैं कि इस कंपनी को कोई पंसद नहीं करता हैं, लेकिन अभी मार्केट में सैमसंग और आइफोन के आने से नोकिया के चाहने वालों के कमी आई है। लेकिन आपके लिये एक खुशखबरी भी है कि नोकिया ने अपना एक पहला फैबलेट Nokia lumia 1520 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, लेकिन इस Phablet को लेने के लिये आपको काफी सोचना भी पड सकता है। :.........


Dr.Shree Vijay 19-12-2013 09:18 PM

Re: गैजेट :.........
 


Nokia का पहला Phablet हुआ लॉन्च :.........


जी हां, फोन मार्केट में खुद को दोबारा स्थापित करने के लिए नोकिया ने 46,999 रूपए में अपनी पहली फैबलेट नोकिया लूमिया 1520 लॉंच कर दीया है :.........



All times are GMT +5. The time now is 11:21 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.